नासिक, - महाराष्ट्र के नासिक जिले में जलाशयों में सिर्फ 17 प्रतिशत पानी ही बचा है। यह पिछले साल की तुलना में करीब नौ प्रतिशत कम है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिला प्रशासन ने पेयजल की मांग को पूरा करने के लिए समूचे जिले में, खासतौर पर, ग्रामीण इलाकों में 250 से ज्यादा टैंकर तैनात किए हैं।
राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश महाजन ने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए सोमवार को सिन्नर तहसील के सूखा प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा किया था।
उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति के लिए टैंकरों का इस्तेमाल करने और मवेशियों के लिए चारा शिविरों को शुरू करने की जरूरत है।
सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब 24 बांध हैं जिनमें से छह पिछले साल मानसूनी बारिश कम होने के कारण सूख गए।
उन्होंने बताया, '' मई के पहले सप्ताह में पानी की कमी महसूस की जा रही है क्योंकि जलाशयों में केवल 17 प्रतिशत पानी ही रह गया है जो पिछले साल की तुलना में करीब नौ फीसदी कम है।''
उन्होंने बताया कि शहर में पेयजल के मुख्य स्रोतों में से एक गंगापुर बांध में पानी का स्तर काफी गिरा है।
जिलाधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति जुलाई तक गंभीर रह सकती है और अगर मानसून आने में देरी हुई तो पानी की किल्लत और बढ़ेगी।
नासिक नगर निगम ने लेागों से सावधानी से पानी का इस्तेमाल करने की गुजारिश की है और पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment