प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की पीठाधीश्वर टीना मा अपने सलमा गुरु और बडी संख्या में शिष्यों सहित रविवार को इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल नगर निगम बैरहना में मतदान किया।
प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की पीठाधीश्वर टीना मा अपने सलमा गुरु और बडी संख्या में शिष्यों सहित रविवार को इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल नगर निगम बैरहना में मतदान किया।
प्रयागपीठाधीश्वर टीना मा ने कहा कि विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र वाला देश भारत है। सभी को समान अधिकार प्राप्त है। कहा कि सबसे बडा सौभाग्य यह है कि हम लोग अपनी सरकार अपने मन और मत से चुनते है जो पांच वर्ष तक समाज का, राज्य का और देश का विकास करती है। कहा कि जब देश के संविधान में सभी को समान अधिकार प्राप्त है तो उसका देशहित में सभी को उपयोग करना चाहिये। कहा कि किन्नर समाज जो पहले उपेक्षित था वह भी अपने कर्तव्य और अधिकारो को लेकर जागरूक हो गया है। इससे उसकी उपयोगिता बढ गयी है। उधर, प्रयागपीठाधीश्वर मोना मा ने भी शिष्यों सहित एमपीवीएम के मतदान केन्द्र पर मतदान किया। कहा कि लोकतंत्र में जो भी अधिकार मिला है उसका प्रयोग करना चाहिये। कहा कि किन्नर समाज को और अधिक संरक्षण की जरुरत है जिससे कि वह आत्मनिर्भर हो सके।
Comments
Post a Comment