भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान रोहित शर्मा से मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि 'झूठ परोसने वाले लोगों का खिलाड़ियों की निजी जिंदगियों को लेकर रवैया अपमानजनक है।' कोहली ने कहा ,'मैं हैरान हूं। इस तरह की खबरें सरासर बकवास हैं। मैं ऐसे कार्यक्रमों में गया जहां हमारी तारीफ हुई और यहां झूठ परोसा जा रहा है। तथ्यों की अनदेखी हो रही है और अच्छी बातों को कोई देख ही नहीं रहा। लोग मनगढंत बातें कह रहे हैं। दिमाग में ऐसी बातें डाली जा रही हैं मानो वे सच हों।'
गौरतलब है इन अटकलों को तब और हवा मिली जब रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इसके बाद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। विराट कोहली ने इस बारे में कहा,'मैं लंबे समय से यह देख रहा हूं। निजी जिंदगी को बीच में घसीटा जा रहा है। यह एक समय के बाद अपमानजनक हो जाता है। मैं 11 साल से और रोहित 10 साल (12 साल) से खेल रहा है। यह अजीब है कि लोग बाहर से इस तरह की बातें गढ रहे हैं।'
'आप जल्द सुनेंगे कि पत्नियां खेल रहीं हैं'
कोच रवि शास्त्री ने इस मुद्दे पर कहा,'बहुत जल्दी आप सुनेंगे कि पत्नियां बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रही हैं। जिस तरह से यह टीम खेलती है, कोई खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। ना मैं, ना ये और ना ही कोई और। मैं ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हूं और वहां कोई बकवास नहीं होती।' विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों का आपसी तालमेल अच्छा नहीं होता तो टीम बढिया प्रदर्शन नहीं कर पाती। विराट ने कहा, 'यदि कोई व्यक्ति मुझे पसंद नहीं है या मैं उससे असुरक्षित महसूस कर रहा हूं तो मेरे चेहरे पर यह दिख जाएगा और उस व्यक्ति के प्रति मेरे बर्ताव में भी नजर आएगा।'
'मैंने हमेशा ही रोहित की तारीफ की है'
विराट कोहली ने कहा,'मुझे जब भी मौका मिला तब मैंने रोहित की तारीफ की क्योंकि मेरा मानना है कि वह शानदार खिलाड़ी है। मुझे नहीं पता कि इस सबसे किसको फायदा हो रहा है लेकिन हमारा मकसद भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाना है। वहीं यहां लोग भारतीय क्रिकेट को नीचा दिखाकर खुश हो रहे हैं। यदि खिलाड़ियों का आपसी तालमेल अच्छा नहीं होगा तो इस जुनून से नहीं खेल सकते। यह स्तब्ध करने वाला है और अब समय है कि भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने पर फोकस किया जाए।'