भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बावजूद विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने पर आपत्ति जताई है। सुनील गावस्कर का मानना हैं कि विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाए रखने से पहले एक आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी। अंग्रेजी अखबार मिड-डे के लिए लिखे गए अपने लेख में गावस्कर ने कहा, 'अगर उन्होंने (चयनकर्ता) वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी बैठक के कर लिया तो यह सवाल उठता है कि क्या विराट कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण हैं?'
सुनील गावस्कर ने विराट को कप्तान बरकरार रखने के फैसले पर खड़े किए सवाल
सुनील गावस्कर ने लिखा, 'मेरी जानकारी के मुताबिक विराट कोहली विश्व कप तक के लिए ही कप्तान थे और इसके बाद उनके भविष्य पर फैसला होना था। उन्हें कप्तान के तौर पर बरकरार रखने से पहले चयनकर्ताओं को इस मसले पर बैठक बुलानी चाहिए थी। यह अलग बात है कि यह बैठक सिर्फ पांच मिनट ही चलती, लेकिन ऐसा होना चाहिए था।' गौरतलब है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की अखिल भारतीय चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले प्रशासकों की समिति ने विश्व कप में हार की समीक्षा करना भी उचित नहीं समझा।