लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आह्वान किया है कि रामपुर में समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान के खिलाफ हो रही सरकारी कार्रवाई का विरोधकरने के लिए सात जिलों के पार्टी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे रामपुर पहुंचें. उन्होंने बरेली,पीलीभीत, संभल, बदौन,अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौरे के सपा कार्यकर्ताओं से गुरुवार को सुबह 10 बजे रामपुर पहुंचने के लिए कहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को रामपुर में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को कई घंटे हिरासत में रखा. पुलिस का कहना है कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से चोरी की किताबें बरामद हुई हैं. पुलिस उसी की जांच-पड़ताल के लिए कैंपस में गई तो आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने उन्हें इससे रोका
पुलिस ने आजम खान के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और उन्हें सरकारी पोर्टल पर भू माफिया भी घोषित कर दिय है. पुलिस हिरासत से शाम को छूटे अब्दुल्ला ने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि यूपी में कानून का राज खत्म हो गया है.