Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

अमेरिका के 5 विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र का चयन

  लखनऊ, अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के मेधावी छात्र कासिम अहमद को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के 5 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। कासिम को अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ मैरीलैण्ड, यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोईस, टेम्पल यूनिवर्सिटी, ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी एवं न्यूयार्क यूनिवर्सिटी (अबूधाबी कैम्पस) द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आॅस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक

कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में SIT की जांच पर क्या बोलीं पत्नी किरण तिवारी,

हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख रहे दिवंगत कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी अपने पति की मौत की चल रही जांच से संतुष्ट नहीं है और इसलिए उन्होंने इस मामले की अब एनआईए जांच की मांग की है।  उन्होंने रविवार को एजेंसी से कहा, “मैं जांच से संतुष्ट नहीं हूं और एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग करती हूं।”  किरण ने कहा, “मैं सरकार द्वारा दिए गए 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को तब तक अपने पास रखूंगी जब तक कि एक भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेता की इसी तरह से हत्या नहीं कर दी जाती और तब इसमें बराबर राशि मिलाते हुए 30 लाख रुपये की राशि शोकाकुल परिवार को दूंगी।” उन्होंने कहा, “मैं जांच से खुश नहीं हूं। मामला क्यों नहीं एनआईए को सौंपा जा रहा है? उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस इसकी सही से जांच नहीं कर पाएगी। मारे जाने से एक दिन पहले मेरे पति ने नाका हिंदोला के एसएचओ को जान के खतरे के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया।” कमलेश की मौत के बाद किरण को सर्वसम्मति से हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है। दादरी लिंचिंग मामले की पीड़िता को दि

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: सर्टिफिकेट पर नहीं होगी बोर्ड परीक्षार्थियों के नाम जन्मतिथि से जुड़ी कोई गलती

UP Board Exam 2020: 18 फरवरी से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र पर अपना नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम आदि में गलती सुधरवाने के लिए बोर्ड कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। बोर्ड ऐसा इंतजाम करने जा रहा है कि उनके विवरणों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न रह जाए। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने 17 अक्तूबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से प्रमाणपत्र ले लें कि स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों के संशोधन परिषद की वेबसाइट पर स्कूल अभिलेखानुसार जांचकर सही-सही अपडेट/अपलोड करा दिए गए हैं तथा अब एक भी त्रुटि या संशोधन अवशेष नहीं है।  डीआईओएस सभी स्कूलों की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन नामावलियों में मुद्रित छात्र-छात्राओं के विवरण की जांच स्कूल के एसआर रजिस्टर से टीमें गठित कर 15 नवंबर तक करा लें। जिनमें से कुछ स्कूलों के एसआर रजिस्टर की जांच डीआईओएस स्वयं करेंगे। जिससे स्कूलों में किसी प्रकार से कोई बोगस पंजीकरण न हो सके। बोर्ड की

साढ़े तीन हजार भर्तियों के लिए करना होगा इंतजार, शिक्षकों के लिए एक और झटका

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तकरीबन साढ़े तीन हजार पद खाली हैं। आए दिन नए निर्देश जारी होने के कारण शिक्षक भर्ती फंसी हुई है।    उच्च शिक्षा निदेशालय ने तो रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भी तैयार कर लिया था लेकिन रिक्त पदों के सत्यापन की व्यवस्था बदलने के कारण निदेशालय को फि नए सिरे से कवायद करनी होगी और ऐसे में अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती के लिए लंबा इंतजार करना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साल भर पहले उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया था। आयोग भर्ती विज्ञापन का विज्ञापन जारी करता, इससे पहले ही निदेशालय ने अधियाचन वापस ले लिया।  इसके बाद नए सिरे से आरक्षण की समीक्षा शुरू हुई लेकिन इस बीच गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने की घोषणा कर दी गई। निदेशालय ने फिर से आरक्षण का निर्धारण शुरू किया। इसके लिए महाविद्यालयों से रिक्त पदों की सूचना दोबारा मांगी गई और गरीब सवर्णों के लिए दस फीसदी पद आरक्षित किए गए। निदेशालय की योजना थी कि अक्तूबर के अंत तक पदों का अधिचायन आयोग को भेज दिया जाए ल

इस बार रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन , आज इस शुभ मुहूर्त में बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट

आज अन्नकूट के पावन पर्व पर गंगोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि दीपावली के अगले दिन अन्नकूट के पावन पर्व पर 28 अक्तूबर को सुबह से मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी।    पूर्वाह्न 11.40 बजे मंदिर के कपाट बंद कर 11.55 बजे गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना की जाएगी। इस दिन डोली यात्रा मुखबा मार्कण्डेय के निकट देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और अगले दिन मां गंगा की भोग मूर्ति को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में स्थापित किया जाएगा। वहीं, भैयादूज पर 29 अक्तूबर को यमुनोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। 29 अक्तूबर को ही केदारनाथ धाम के कपाट भी बंद हो जाएंगे। इस बार रिकार्ड संख्या में पहुंचे तीर्थयात्री चार धाम यात्रा संपन्न होने में अब महज दो दिन शेष बचे हैं। धामों के प्रति लोगों में बढ़ती आस्था और चाक चौबंद यात्रा व्यवस्थाओं के चलते इस बार यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे। बीते वर्षों से अब तक वर्ष 2011 में सर्वाधिक 9,47,259 तीर्थयात्री इन

दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। वहीं, दिल्ली में नगर निगम ने प्रदूषण रोकने के लिए फॉगिंग की। दिल्ली में दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां भी उड़ीं।   राजधानी दिल्ली में दिवाली के दिन प्रदूषण बढ़ने से धुंध छा गई। प्रदूषण बढ़ने से वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई। हवा और जहरीली हो गई। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आरके पुरम, सत्यवती कॉलेज, पटपड़गंज में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 पर पहुंच गया।  आपको बता दें कि रविवार को दिन में प्रदूषण का स्तर 313 पर पहुंच गया। जैसे ही दोपहर हुई तो एयर क्वालिटी इंडेक्स और भी खराब हो गया। दिल्ली में दोपहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 341 पर पहुंच गया। रात को करीब 11 बजे दिल्ली के लोधी रोड इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 पहुंच गया।  एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, मथुरा रोड इलाके में खराब श्रेणी में क्रमशः 257 और 249 पर रहा। आंकड़ों के मुताबिक, मथुरा रोड इलाके में पीएम-10 का स्तर 2.5 दर्ज किया गया।  इसके अलावा नोएडा और गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता खराब स्

देव दीपावली और गुरु नानक प्रकाशोत्सव पर कार्यक्रम में होंगे शामिल, पीएम मोदी 12 नवंबर को आएंगे काशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को काशी आएंगे। प्रधानमंत्री यहां गुरु श्री नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव और देव दीपावली के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम के आगमन की सूचना पर सिख समाज ने खुशी जताई है।   प्रधानमंत्री ने दीपावली पर मन की बात कार्यक्रम में बनारस के गुरुबाग स्थित गुरुद्वारे का जिक्र किया और 12 नवंबर को काशी आगमन के संकेत दिए। इसके बाद ही पीएमओ ने प्रधानमंत्री के काशी दौरे की सूचना भी दी है।  प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक काशी के ऐतिहासिक देव दीपावली के साथ ही प्रधानमंत्री गुरु श्री नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।  दरअसल इस बार सिख समाज पूरे विश्व में 550 वें प्रकाशोत्सव को धूमधाम से मना रहा है। गुरु नानक देव बनारस के गुरुद्वारे में आए थे। उनके पदचिह्न भी यहां हैं।  ऐसे में 12 नवंबर को गुरुबाग स्थित गुरुद्वारे में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी सुखविंदर सिंह ने काशी के सांसद और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है और कहा कि मन की बात में उन्होंने दिल की बात कही है। 

कई राज्यों पर खतरा, अगले कुछ घंटों में भारतीय तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘क्यार’

खास बातें क्यार अगले 24 घंटों में कर्नाटक, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा सकता है उत्तरी कर्नाटक के साथ लगते इलाकों में तूफानी हवाएं भयंकर रूप ले सकती हैं कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है   अरब सागर में मामूली चक्रवात के तौर पर उभरा 'क्यार' अगले कुछ घंटों में भयंकर तूफान के तौर पर कर्नाटक, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। चक्रवाती तूफान के कारण चलने वाली तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण दक्षिण-पश्चिम भारत के तटीय क्षेत्रों और उत्तर-पूर्व के पहाड़ी इलाकों में रविवार को दिवाली के त्योहार का मजा खराब होने की संभावना बन गई है।   भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले 24 घंटों में पूर्व-मध्य अरब सागर में लहरों की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है। इसके चलते उत्तरी कर्नाटक के साथ लगते इलाकों में तूफानी हवाएं भयंकर रूप ले सकती हैं। इसके चलते उत्तरी कर्नाटक के आंतरिक व तटीय क्षेत्रों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। साथ ही ओडिशा,

पत्नी की करतूत से पुलिस हैरान, कार में युवक का शव मिलने के बाद चौंकाने वाला खुलासा

झांसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित नयागांव के पास नहर में खड़ी कार में मिले युवक के शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है। पत्नी ने ही संपत्ति को लेकर पांच लाख रुपये की सुपारी देकर तीन साथियों से पति की हत्या कराई थी। हत्या के बाद घटना दिखाने के लिए कार में शव रखकर नहर में धकेल दिया था। पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।    एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि थाना मोंठ के भरोसा गांव व हाल में थाना सीपरी बाजार के मसीहागंज निवासी विवेक उपाध्याय (28) का शव थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित नयागांव नहर में खड़ी कार में मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल कर शव कब्जे में लिया था।  पता चला था कि विवेक की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पास से ही खून से सना पत्थर भी बरामद किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी  हत्या की पुष्टि होने के बाद हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी।  पुलिस ने मौके से मिले कई सुबूतों के आधार पर पड़ताल शुरू की, जहां पत्नी की संलिप्तता सामने आने लगी। पुलिस ने शक होने पर मृतक की पत्नी सोनिया उपाध्याय को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ होने पर उसने अपना जुर्म स्वीक

लाखों का माल जलकर राख, रॉकेट की चिंगारी से गोदाम में लगी भीषण आग

प्रतापगढ़ में दिवाली की रात रॉकेट की चिंगारी से गणेश क्राकरी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आस-पास के दुकानदारों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।    आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। नगर कोतवाली के पंजाबी मार्केट इलाके में यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार, दिवाली पर आतिशबाजी के दौरान एक रॉकेट की चिंगारी से गणेश क्राकरी के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

दीपों से जगमगा उठी राम की नगरी अयोध्या

  दिवाली के मौके पर राम की नगरी अयोध्या लाखों दीपों से जगमगा उठी। हर तरफ भव्यता ही भव्यता नजर आ रही है। सरयू घाट से लेकर राम की पैड़ी तक अयोध्या में साढ़े पांच लाख दीप जलाए गए हैं। इसके पहले रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या में ऐसी दिवाली 70 साल बाद मनाई जा सकी है।

अरबाज बोले- 'सिंगल हैं भाई, आप...सलमान से शादी पर रिपोर्टर ने पूछा सवाल,

सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर आज शाम को रिलीज हुआ। ट्रेलर में सलमान खान न सिर्फ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं बल्कि साथ ही साथ जोरदार डायलॉग्स मारते भी नजर आ रहे हैं। वैसे सिर्फ ट्रेलर ही नहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी सलमान ने खूब डायलॉग्स मारे। दरअसल ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान एक दम मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। इस दौरान सलमान खान सहित अरबाज ने रिपोर्ट्स के साथ जमकर मस्ती मजाक किया। ऐसे में एक रिपोर्टर ने सलमान से पूछा कि चुलबुल पांडे शादी कब कर रहे हैं? इस सवाल को सुनकर सलमान ने मस्ती में कहा कि चुलबुल पांडे की तो शादी हो चुकी है और सोनाक्षी की ओर इशारा करते हुए  कहा कि देखिए चुलबुल पांडे की कितनी सेक्सी वाइफ है।  इसके बाद सलमान ने कहा कि आपका सवाल ही गलत है, बढ़िया सवाल है कि आप पूछिए की सलमान खान कब शादी कर रहे हैं? सलमान खान का इतना कहना ही था कि अरबाज ने तुरंत मजाक में कहा कि सलमान अवेलेबल हैं और आप कर लो शादी। इसके बाद अरबाज ने कहा कि आप ऐसे पूछो ना कि सलमान आप मुझसे शादी करोगे क्या मस्ती मजाक का सिलसिला आगे बढ़ा तो अरबाज ने कहा कि इस बार सलमान ने फिल्म में बहुत

कमलेश की पत्नी को चुना गया पार्टी का अध्यक्ष कमलेश हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा,

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को प्रदेश सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश दिया। इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कमलेश की पत्नी को सीतापुर में 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।   मुख्यमंत्री ने कमलेश के परिवार को सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एक आवास भी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से कहा है कि कमलेश के मुख्य हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द और कड़ी सजा मिल सके। उन्होंने इस हत्याकांड की साजिश में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ भी प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा है। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे कमलेश के परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर महमूदाबाद के नई बाजार उत्तरी स्थित रामजानकी मंदिर के उनके आवास में प्रशासन ने बुधवार को चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए। कोतवाली प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया इन कैमरों की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। कमलेश के घर सुरक्षाकर्मी पहले से तैनात हैं।   कमलेश की पत्नी बनीं हिन्दू समा

कमलेश की पत्नी को चुना गया पार्टी का अध्यक्ष कमलेश हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा,

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को प्रदेश सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश दिया। इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कमलेश की पत्नी को सीतापुर में 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।   मुख्यमंत्री ने कमलेश के परिवार को सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एक आवास भी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से कहा है कि कमलेश के मुख्य हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द और कड़ी सजा मिल सके। उन्होंने इस हत्याकांड की साजिश में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ भी प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा है। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे कमलेश के परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर महमूदाबाद के नई बाजार उत्तरी स्थित रामजानकी मंदिर के उनके आवास में प्रशासन ने बुधवार को चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए। कोतवाली प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया इन कैमरों की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। कमलेश के घर सुरक्षाकर्मी पहले से तैनात हैं।   कमलेश की पत्नी बनीं हिन्दू समा

25 अक्तूबर को बैठक करेंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस के थिंक टैंक समूह के साथ

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस थिंक टैंक समूह के सदस्यों के साथ 25 अक्तूबर के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक बैठक करेंगी। इस बैठक में राहुल गांधी, डॉक्टर मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

लखनऊ में हिंदू महासभा के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या

हिंदू समाज पार्टी के नेता और हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े लखनऊ में शुक्रवार को हत्या कर दी गई। उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक, हमलावर मिठाई का डिब्बा सौंपने के बहाने खुशीर्द बाग इलाके में स्थित तिवारी के कायार्लय में घुसे थे। अंदर घुसते ही हमलावरों ने डब्बा खोला उसमें से बंदूक निकाली और तिवारी को गोलियों से भून कर वे वहां से फरार हो गए। तिवारी को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।  हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी ने वर्ष 2017 जनवरी में ही हिंदू समाज पार्टी की स्थापना की थी। तिवारी इससे पहले हिंदू महासभा के अध्यक्ष रह चुके थे।  लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इस माह दक्षिणपंथी नेता की हुई यह चौथी हत्या है। 

ग्लोरिया मेकअप स्टूडियो द्वारा आयोजित करवा क्वीन 2019

ग्लोरिया मेकअप स्टूडियो द्वारा आयोजित करवा क्वीन 2019 इस कार्यक्रम की कोरियोग्राफर मधु सिंह ने की एवम औगनाइज़र अमरीश कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे कई प्रकार कि प्रतियोगिताओ मे 60 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाओं ने करवा क्वीन 2019 का खूब आनन्द उठाया । स्पैशल गेस्ट में लवीना गुर्नानी और मीनाक्षी जायसवाल जी मौजूद थी जहां सभी प्रतिभागियो का मेकअप ग्लोरिया मेकअप स्टूडियो ने कराया था। जिसमें करवा क्वीन 2019 शालू डोगरा रही,वहीं फ़र्स्ट रनरअप नयनिका और सैकेण्ड रनरअप श्वेता मिश्रा रही।  

पाँच फायद हँसने के

पाँच फायद हँसने के  आज की भाग दौङ भरी जिंदगी, ऊपर से काम का प्रेशर हममे में से कई लोगों को तो याद भी न होगा कि पिछली बार कब खिलखिला कर हँसे थे। जबकी हँसना हम सभी के लिये अति महत्वपूर्ण है किन्तु हम उसे नजर अंदाज कर देते हैं। मित्रों हँसने से हमारी जिंदगी किस तरह स्वस्थ एवं खुशनुमा हो सकती है उसी के बारे में थोङी सी जानकारी शेयर करने की कोशिश कर रही हूँ , पसन्द आए तो हँसियेगा जरूर. तो आइये जानते हैं हंसने के पाँच फायदे: 1)  हंसने से हद्रय की एक्सरसाइज हो जाती है। रक्त का संचार अच्छीतरह होता है। हँसने पर शरीर से एंडोर्फिन रसायन निकलता है, ये द्रव्य  ह्रदय को मजबूत बनाता है। हँसने से हार्ट-अटैक की संभावना कम हो जाती है।2) एक रिसर्च के अनुसार ऑक्सीजन की उपस्थिती में कैंसर कोशिका और कई प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया एवं वायरस नष्ट हो जाते हैं। ऑक्सीजन हमें हँसने से अधिक मात्रा में मिलती है और  शरीर का प्रतिरक्षातंत्र भी मजबूत हो जाता है। 3) य़दि सुबह के समय हास्य ध्यान योग किया जाए तो दिन भर प्रसन्नता रहती है। यदि रात में ये योग किया जाये तो नींद अच्छी आती है। हास्य योग से हमारे शरीर में कई

आज हो सकती है अयोध्या मामले की पूरी सुनवाई

 सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद की नियमित सुनवाई का बुधवार को आखिरी दिन है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई स्पष्ट कर चुके हैं कि बुधवार को मामले की सुनवाई का 40वां और आखिरी दिन है। आज एक घंटा मुस्लिम पक्षकार जवाब देंगे। चार पक्षकारों को 45-45 मिनट मिलेंगे। मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर भी बुधवार को ही सुनवाई हो सकती है।    अयोध्या मामले में फैसले की घड़ी नजदीक आती दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद की नियमित सुनवाई का बुधवार को आखिरी दिन है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई स्पष्ट कर चुके हैं कि बुधवार को मामले की सुनवाई का 40वां और आखिरी दिन है। आज एक घंटा मुस्लिम पक्षकार जवाब देंगे। चार पक्षकारों को 45-45 मिनट मिलेंगे। मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर भी बुधवार को ही सुनवाई हो सकती है।  इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 39वें दिन अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष ने कहा है कि वर्ष 1526 में मंदिर ढहाकर मस्जिद बनाई गई थी। ऐसा करके बाबर ने खुद को सभी नियम-कानून से ऊपर रख लिया। उसके कृत्य को कानून नहीं बताया जा सकता। बाबर ने जो ऐतिहासिक भूल की उसे सुधारने की

निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, 101 फीसदी के प्रीमियम पर खुला IRCTC का शेयर

  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (आईआरसीटीसी) का आईपीओ 112 गुणा ओवर सब्सक्राइब होने के बाद इसके लिस्टिंग प्राइस में काफी इजाफा हो गया है। पहले दिन ही आईआरसीटीसी के शेयर दोगुने भाव पर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ। कंपनी का शेयर अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) और नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) में सूचीबद्ध हो चुका है।   644 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ शेयर यह शेयर 320 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 101.25 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई पर 644 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और निफ्टी में 651 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बता दें कि स्टॉक मार्केट में किसी सरकारी कंपनी की यह सबसे सफल लिस्टिंग है। बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 10,736 करोड़ रुपये हो गया है। दोपहर 12 बजे कंपनी का शेयर 79.05 अंक यानी 12.27 फीसदी के उछाल के साथ 623.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर कंपनी का शेयर 91.85 अंक यानी 14.67 फीसदी की बढ़त के बाद 717.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 40 इक्विटी शेयरों के लिए थी न्यूनतम बोली एक लॉट 40 इक्विटी शेयरों का था। न्यूनतम बोली 40

भाजपा कैंट प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी जी का जनसंपर्क

भाजपा कैंट प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी जी ने आलमबाग के रामगली सिंधी गुरुद्वारे पहुंच कर लोगों को आगामी उपचुनाव मे मतदान का महत्व समझाया। साथ ही पुरुषों एवं खास कर महिलाओं को मतदान करने की बात कही ।इस अवसर पर सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद जी समाज कल्याण एवम शिक्षण संस्थान की सचिव श्वेता सिंह ,रीया मनवानी, रमेश मलानी, हंसराज (अशु )एवं समस्त मलानी परिवार आदि वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

<no title>छठा फोटो एक्सपो अवध शिल्पग्राम में 12 व 13 अक्टूबर को

लखनऊ, 10 अक्टूबर। छठे उत्तर प्रदेश फोटो एक्सपो का आयोजन अवध शिल्पग्राम में 12 व 13 अक्टूबर को किया जा रहा है। एक्सपो में फोटोग्राफी कार्य में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की अनेक कम्पनियां अपने उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी। एक्सपो में मुख्यतः निकाॅन, कैनन, टैमराॅन, सोनी, पैनासोनिक, जेबीसी, ओलम्पस, फोटो एलबम, क्रेन तथा  फोटोग्राफी से जुड़े साफ्टवेयर आदि शामिल होंगे। फोटो एक्सपो 2019 के विषय में जानकारी देते हुए फोटो एक्सपो के अध्यक्ष बृजेश भाटिया ने कहा कि ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें देश-प्रदेश के बहुत से छोटे-बड़े इलाकों में काम कर रहे उन फोटोग्राफर्स को भी मौका मिल रहा ह,ै जो फोटोग्राफी में अपनी विशिष्ट पहचान बनाना चाहते हंै। एक्सपो क्यूरेटर राजीव अरोड़ा ने बताया कि फोटो एक्सपो का आयोजन विगत छह वर्षों से लगातार बढ़ते क्रम में हो रहा है। पहले फोटो एक्सपो की शुरुआत हमने 2014 में की। प्रतिवर्ष इस आयोजन में देश भर के हजारों छायाकार कई स्तर पर आते हैं। इस वर्ष सबसे खास बात यह है कि हमने छायाकारों को लाने-ले जाने हेतु कई जिलों में बसों की सुविधा निःशुल्क प्रदान की है ताकि वह फोटो एक्सपो में सुवि

कानून पालन न करने वालों को मिलेगी 'सजा', मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और चर्च में एक साथ लागू होगा ये कानून

मंदिर हो या मस्जिद, अपनी धार्मिक आस्थाओं और मान्यताओं को लेकर दोनों धर्मों को मानने वाले अपनी अलग राह जरुर चुन सकते हैं, लेकिन एक ऐसा आदेश जारी होने जा रहा है, जिसका पालन करना सबके लिए अनिवार्य होगा। इस आदेश के तहत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च या किसी भी धार्मिक स्थल को दिव्यांग लोगों के लिए भी 'सुगम्य' (Accessible To All) बनाना जरूरी होगा।   इसके तहत धार्मिक स्थलों के मुख्य पूजा स्थान तक दिव्यांगों की आसान पहुंच के लिए रैंप बनाना और धार्मिक स्थल के सभी प्रमुख निर्देश ब्रेल लिपि में अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। इसके लिए 'कानूनी मसौदा' तैयार हो चुका है और अगले हफ्ते में इससे संबंधित आदेश जारी किया जा सकता है। दिव्यांगों के लिए धार्मिक स्थल जागरूक नहीं दिव्यांगजनों के लिए आयुक्त कार्यालय, दिल्ली के कमिश्नर टीडी धरियाल ने अमर उजाला को बताया कि वे सभी सुविधाएं जो जन सामान्य के लिए उपलब्ध हैं, उन्हें दिव्यांगजनों को भी उपलब्ध कराया जाना कानूनन अनिवार्य है। इसके तहत अस्पताल, मॉल, बाजार या सिनेमाघरों में 'सुगम्यता' उपलब्ध कराना शुरु किया जा चुका है। लेकिन धार्मिक

जानें कब होने जा रही है लॉन्च, Maruti WagonR अब होगी ज्यादा प्रीमियम,

मारुति सुजुकी की XL6 को देखने बाद अब लगने लगा है कि कंपनी का फोकस प्रीमियम ग्राहकों को टारगेट करना है। ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी अपनी मौजूदा कारों में एक नया प्रीमियम वेरिएंट जोड़ना चाहती है। कुछ समय मारुति ने नई WagonR को भारत में लॉन्च किया था और अब खबर आ रही है कि इसका नया प्रीमियम भी लॉन्च होने की तैयारी में है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।   Maruti XL5 के नाम से आ सकती है! हाल ही में मारुति सुजुकी ने XL6 और S-Presso को भारत में लॉन्च किया है। ये दोनों ही काफी अच्छी कारें मानी जा रही हैं। और अब खबरआ रही है कि कंपनी XL5 नाम से एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है जोकि WagonR पास बेस्ड होगा। यानी यह WagonR का प्रीमियम वर्जन होगा। और इसे कंपनी अपने नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचेगी।

कांग्रेसी विधायक अदिति को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित विधान सभा के विशेष सत्र में शामिल होने वाली कांग्रेसी नेता आदिति सिंह को पार्टी ने कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। कांग्रेस के अजय लल्लू ने शुकवार को सत्र में अदिति की उपस्थिति को अनुशासनहीनता बताते हुए उनसे जवाब मांगा है।  अदिति को जारी कारण बताओं नोटिस में ये भी कहा गया है कि दो दिन की समयसीमा में अगर जवाब नहीं आया तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। वहीं रायबरेली में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के घर के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। वे अदिति सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।  आपको बता दें कि रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को पार्टी को करारा झटका दिया। कांग्रेस पार्टी के सदन के बहिष्कार के फैसले की अवहेलना करते हुए वह न केवल विशेष सत्र में हिस्सा लेने पहुंची वरन अपने विचार भी रखे थे। सपा के बागी नितिन अग्रवाल और बसपा के बागी अनिल सिंह ने भी अपनी पिछली सरकारों को कटघरे में खड़ा किया था। वहीं, रायबरेली में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह द्वारा विधानसभा के विशेष में भाग लेने पर कांग्रेसियों में उबाल ह

डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा नया एयरपोर्ट टर्मिनल, कई और शहरों के लिए सुलभ होगी हवाई यात्रा - कानपुर

कानपुर में चकेरी के अहिरवां में नए एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण की जिम्मेदारी शुक्र वार को केंद्र सरकार ने निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएल को दे दी। यह एजेंसी 16 महीने में टर्मिनल के भवन का निर्माण पूरा करेगी। एजेंसी जल्द ही यहां आकर निर्माण कार्य शुरू करेगी। इसके बाद कुछ तकनीकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिर नए टर्मिनल से फ्लाइट की उड़ान शुरू हो सकेगी। इस पूरी प्रक्रिया में दो से ढाई वर्ष लग सकते हैं। नए टर्मिनल के तैयार होने से कानपुर से देश के कई और स्थानों के लिए फ्लाइट मिलने लगेंगी। वर्तमान में जिस स्थान से फ्लाइट का संचालन हो रहा है, वह एयरफोर्स के अधिकार क्षेत्र में आता है। नया टर्मिनल बन जाने से इस पर पूरी तरह चकेरी एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकार होगा। ऐसे में टर्मिनल से एक साथ करीब 25 विमान अलग-अलग समय में उड़ान भर सकेंगे। विमानों के लिए रनवे के पास तीन पार्किंग भी होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी निदेशक वीके झा ने बताया कि दिल्ली से नए एयरपोर्ट निर्माण का वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। नए एयरपोर्ट के बनने से विमानों के साथ उद्योगों के उत्पाद ले जाने में आसानी होगी।