ग्लोरिया मेकअप स्टूडियो द्वारा आयोजित करवा क्वीन 2019 इस कार्यक्रम की कोरियोग्राफर मधु सिंह ने की एवम औगनाइज़र अमरीश कौर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे कई प्रकार कि प्रतियोगिताओ मे 60 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाओं ने करवा क्वीन 2019 का खूब आनन्द उठाया ।
स्पैशल गेस्ट में लवीना गुर्नानी और मीनाक्षी जायसवाल जी मौजूद थी जहां सभी प्रतिभागियो का मेकअप ग्लोरिया मेकअप स्टूडियो ने कराया था।
जिसमें करवा क्वीन 2019 शालू डोगरा रही,वहीं फ़र्स्ट रनरअप नयनिका और सैकेण्ड रनरअप श्वेता मिश्रा रही।
Comments
Post a Comment