गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने अंडर-19 क्रिकेट सीरीज के आखिरी मैच में भारत को दो विकेट से शिकस्त दी। हालांकि भारत ने यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, मगर उसकी पूरी टीम 49.3 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 45.3 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गफ्फारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि सुतार को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 63 रन के स्कोर पर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। बाद में ऋषभ बंसल 14) और सीटीएल रक्षण (15) ने स्कोर को आगे बढ़ाया और पूरी टीम मात्र 157 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा शफीक उल्ला गफ्फारी और आबिद मोहम्मदी ने भी दो-दो विकेट चटकाए।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन विक्रांत भदौरिया ने बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की भी शुरुआत खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज मात्र आठ रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद इमरान मीर (31) और आसिफ मूसाजई (42) ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
हालांकि बाद में अफगानिस्तान के सात विकेट मात्र 106 रन पर गिर गए। उस वक्त उसकी राह बेहद मुश्किल लग रही थी लेकिन अब्दुल रहमान रहमानी (17) और गफ्फारी (25) ने अपनी टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। बाद में गफ्फारी ने आबिद मोहम्मदी के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत के लिए मानव सुतार ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि शुभांग हेगड़े ने भी दो विकेट चटकाए।