Skip to main content

बॉलीवुड भी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या से गुस्से में, अक्षय कुमार ने लिखा- सख्त क़ानून की जरूरत, यह सब खत्म होना चाहिए


गुरुवार को हैदराबाद में 26 साल की महिला वेटरनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर बॉलीवुड भी गुस्से में है। सुपरस्टार अक्षय कुमार, एक्ट्रेस शबाना आजमी, रकुल प्रीत सिंह और सीरियल क्राइम पेट्रोल के होस्ट अभिनेता अनूप सोनी समेत कई सेलेब्स ने ट्विटर के जरिए डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की है। 


अक्षय ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, "चाहे वह हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी हो, तमिलनाडु की रोजा हो या फिर रांची में लॉ स्टूडेंट का गैंगरेप हो, हम इसे समाज के नुकसान के रूप में देखते हैं। दिल दहला देने वाले निर्भया केस को 7 साल हो गए हैं, लेकिन हमारी नैतिकता के टुकड़े होते जा रहे हैं। हमें सख्त कानून की जरूरत है। यह सब खत्म होना चाहिए।"



शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "डर। क्रूरता। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं उनके परिवार और समाज के कुछ तत्वों के साथ जो हो रहा है, उसके लिए दुखी हूं।"



क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी ने लिखा है, "हमने फिर एक बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया। मैं जानता हूं कि इसके लिए मुझे ढेर सारा ज्ञान मिलने वाला है। लेकिन इस तरह के अपराध के लिए सिर्फ मृत्युदंड होना चाहिए। जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे। हमारा समाज इसी तरह का बन चुका है।"



रकुल प्रीत ने लिखा है, "मुझे तो समझ भी नहीं आ रहा कि प्रियंका रेड्डी वाली घटना पर क्या प्रतिक्रिया दूं। यह लोगों के मन में भय पैदा करने का समय है, ताकि वे इस तरह के भयावह अपराध के बारे में सोचने की भी हिम्मत न सकें


बुधवार रात हैदराबाद के बाहरी इलाके से घर लौटते समय स्कूटर पंक्चर होने के बाद लापता हुई 27 साल की डॉक्टर का गुरुवार को जला हुआ शव शमशाबाद की एक पुलिया के नीचे मिला था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू नवीन, चिंताकुंता और जोलू शिवा हैं। 


पुलिस को संदेह है कि बाहरी इलाके शमशाबाद में टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। फिर हत्या कर उसके शव को 25 किमी दूर रंगा रेड्डी जिले के चटनपल्ली पुल पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि स्कूटर साजिश के तहत पंक्चर किया गया था, ताकि डॉक्टर मदद मांगे और आरोपी घटना को अंजाम दे सकें। 


इन सेलेब्स ने भी जाहिर किया रोष



स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "अभी-अभी प्रियंका रेड्डी के भयावह गैंगरेप केस के बारे में पढ़ा। स्तब्ध और हैरान हूं कि हमारे समाज में क्रूरता जारी है। हमारी मानवता की बजाय हमें धार्मिक पंथ विभाजन एकजुट कर रहा है। ऐसा लगता है कि हमें कुरूपता एकजुट कर रही है।


अभिनेता, सिंगर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर लिखते हैं, "उन लोगों ने प्रियंका रेड्डी के साथ जो किया, वह इस बात का एक और गहरा अनुस्मारक है कि हमने अपने समाज को इन मामलों में त्वरित न्याय न देकर कितना असुरक्षित बनने दिया। उनके परिवार की यह दुखद घड़ी देखकर दिल दुखता है।"


फरहान ने आगे लिखा है, "और दोषी पाए जाने पर कथित रूप से शामिल नाबालिग के बारे में क्या किया जाएगा?इसकी कीमत क्या है? मुझे लगता है कि अगर आप जानबूझकर इस तरह के क्रूर अपराध को करने करने के लिए काफी बड़े हैं तो असल परिणाम भुगतने के लिए भी बड़े हैं।"



 


एक्ट्रेस यामी गौतम ने लिखा, "गुस्सा, दुःख, सदमा। इतने जोरदार हंगामे और जागरूकता के बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ अमानवीय, अकल्पनीय अपराध  कैसे हो सकते हैं! क्या इन दानवों को सजा या कानून का कोई डर नहीं है। एक प्रणाली और समाज के रूप में हम कहां गलत हो रहे हैं और पिछड़ रहे हैं।"


एक्ट्रेस यामी गौतम ने लिखा, "गुस्सा, दुःख, सदमा। इतने जोरदार हंगामे और जागरूकता के बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ अमानवीय, अकल्पनीय अपराध  कैसे हो सकते हैं! क्या इन दानवों को सजा या कानून का कोई डर नहीं है। एक प्रणाली और समाज के रूप में हम कहां गलत हो रहे हैं और पिछड़ रहे हैं।"



एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने लिखा, "इसने मुझे अंदर तक दुखी कर दिया है। इंसान अमानवीय हो रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है। यह वह है, जिसके बारे में हम जानते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए ऐसे कितने ही मामले हैं, जिनके बारे में हम जानते तक नहीं। महिला हो या पुरुष, सभी के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए।


 


Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नई डी पी एस जूनियर शाखा का हुआ उद्घाटन

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अंतर्गत एक नई डी पी एस जूनियर शाखा का उद्घाटन किया गया है। VOILA -ENCANTO 2023 के इस उत्सव पर लखनऊ के लगभग 22 विद्यालय शामिल थे। आई ए एस अधिकारी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्रीमती संदीप कौर और आई ए एस अधिकारी, स्पेशल होम सेक्रेटरी श्री योगेश कुमार जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन और दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के प्रोवाइस चेयरमेन श्री मुख्तारुल अमीन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना और स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य, फ्रेंच गीत जैसे कई कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जैसे एलीक्यूशन, फैंसी ड्रेस, ट्यूंस ट्रॉफ, क्विज़्ज़ी बी बज़, शो एंड टेल जिसमें प्रत्येक उपस्थित स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने बच्चों के उत्