Skip to main content

कैसे दिखेगी दुल्हन सबसे सुंदर,मेकअप आर्टिस्ट ने बताया


शादी के दिन दुल्हन को देखते ही हर किसी की नजर ठहर जाती है। वहीं, लड़कियों की ख्वाहिश होती है कि इस खास मौके पर वह ऐसी दिखें कि उनके हमसफर की नजर उनसे न हटे। इसके लिए खूबसूरत लहंगे के साथ जरूरी होता है परफेक्ट मेकअप। मेकअप आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर से जानिए कि किन मेकअप स्टाइल को आजमाकर दुल्हन चांद-सी नजर आएगी..


एयरब्रश ब्राइडल लुक
मेकअप आर्टिस्ट : रीत मित्तल, गाजियाबाद


फेसः चेहरा साफ कर मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि ड्राइनेस न हो, फिर प्राइमर लगाएं। उसके बाद कलर करेक्टर से कंसील करें। मेकअप स्पॉन्ज से अच्छी तरह ब्लेंड करें। क्रीम बेस लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। नाक, माथा, गाल और जॉ लाइन पर कॉन्टूर लगाएं और ब्लेंड करें। बेस सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर लगाएं। चीक बोन, नाक, माथा और अपर लिप्स पर हाइलाइटर लगाएं।

हेयर: शैंपू किए हुए बालों की क्रिम्पिंग करें। इससे बालों को वॉल्यूम मिलेगा, फिर सेंटर पार्टिंग कर मांग टीका लगाएं। फिर मांग टीका के ऊपर से बालों को ले जाते हुए सेंटर पार्टिंग कर पिनअप करें और क्राउन एरिया के बालों का कुछ सेक्शन निकलकर पफ बनाएं। शेष बालों से क्लीन जूड़ा बनाएं।


ग्लिटर आई मेकअपः 
आंखों पर आई प्राइमर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें, फिर बेस लगाकर ब्लेंड करें। अब आईलिड के बीचोंबीच गोल्डन शेडो से क्रीज बनाएं और हल्का ब्लेंड करें, फिर डार्क ब्राउन आईशेडो से सेंटर और कॉर्नर को ब्लेंड करें। अब गोल्डन शेडो के ऊपर गोल्डन ग्लिटर लगाएं। पलकों को आकर्षक बनाने के लिए लैशेज लगाएं। अब नीचे और ऊपर दोनों लेश लाइन पर आईलाइनर लगाएं। आईब्रो को पेंसिल से हाइलाइट करें।

लिप्स: वाइन मैट शेड की लिक्विड लिपकलर लगाएं।

जरूरी बात:
 मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए सेटिंग स्प्रे जरूर लगाएं।

बदला है ब्राइडल फैशन
मेकअप आर्टिस्ट: यानिका क्वात्रा, गाजियाबाद
वैशाली की फैशन डिजाइनर जॉली अस्थाना बताती हैं कि हिंदू शादियों में लाल या मिलते-जुलते रंग का लहंगा पहनने की परंपरा है। आप भी इस परंपरा को निभाना चाहती हैं तो बेझिझक डीप बार्गेंडी कलर के साथ रस्ट कलर की चुनरी वाला लाल लहंगा चुन सकती हैं। लहंगे पर एंटीक जारदोजी, स्टोंस और मोती वर्क खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक देता है। पहले की तरह केवल जरी वाले भारी लहंगों का फैशन आउट हो चुका है। अब दुलहन को लाइटवेट लहंगे पहनना पसंद है। इस समय प्लाजो के साथ लॉन्ग कुर्ती, शरारा और लहंगे के साथ लॉन्ग कुर्ती भी लड़कियों को पसंद आ रही है। डिजाइंस और पैटर्न के साथ-साथ ब्राइडल लहंगों में अब अलग-अलग रंग का फैशन है। अब नियो कलर्स के ब्राइडल लहंगे नजर आने लगे हैं।

मेहंदी लुक
हेयरः शैंपू किए हुए बालों की कल्र कर सेंटर पार्टिंग कर मांग टीका लगाएं और सारे बालों को पिनअप कर खुले छोड़ दें।

आई मेकअपः आंकों पर आई प्राइमर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें, फिर बेस लगाकर ब्लेंड करें। अब आईलिड बीचोंबीच गोल्डन शेडो लगाएं और हल्का ब्लेंड करें, फिर क्रीज पर पिंक आईशेडो लगाकर मर्ज करें। ब्रो बोन हाइलाइट करें।

फेसः चेहरा साफ कर मॉइस्चराइजर लगाएं, फिर प्राइमर लगाएं। उसके बाद कलर करेक्टर से कंसील करें। मेकअप स्पॉन्ज से अच्छी तरह ब्लेंड करें। क्रीम बेस लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। नाक, माथा, गाल और जॉ लाइन पर कॉन्टूर लगाएं और ब्लेंड करें। बेस सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर लगाएं। पीच ब्लशर से गालों को आकर्षक बनाएं। चीक बोन, नाक, माथा और अपर लिप्स पर हाइलाइटर लगाएं।

लिप्स: मीडियम पिंक शेड की लिक्विड लिपकलर लगाएं।

जरूरी बात: मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए सेटिंग स्प्रे जरूर लगाएं।

इंडियन ब्राइडल लुक
हेयरः शैंपू किए हुए बालों की क्रिम्पिंग करें। इससे बालों को वॉल्यूम मिलेगा। फिर सेंटर पार्टिंग कर मांग टीका लगाएं। फिर मांग टीका के ऊपर से बालों को ले जाते हुए सेंटर पार्टिंग कर पिनअप करें और क्राउन एरिया के बालों का कुछ सेक्शन निकलकर पफ बनाएं। शेष बालों से क्लीन जूड़ा बनाएं।

आई मेकअपः आंखों पर आई प्राइमर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें, फिर बेस लगाकर ब्लेंड करें। अब आईलिड के बीचोंबीच गोल्डन शेडो से क्रीज बनाएं और हल्का ब्लेंड करें, फिर अलग-अलग ब्राउन के कई आईशेडो लगाकर सेंटर और कॉर्नर को ब्लेंड करें। अब गोल्डन शेडो के ऊपर बीचोंबीच गोल्डन ग्लिटर लगाएं, पलकों को आकर्षक बनाने के लिए लैशेज लगाएं। अब नीचे और ऊपर दोनों लेश लाइन पर आईलाइनर लगाएं। आईब्रो को पेंसिल से हाइलाइट करें।

लिप्स: रस्ट शेड का लिपकलर लगाएं।


Popular posts from this blog

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन के क्रम में  कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नामित पर्यवेक्षक डा0 दुर्गेश श्रीवास्तव, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के संचालन में हुये निर्वाचन को अपने पत्रांक संख्या MF-26883/सम्बद्धता अनु0/2023 दिनाॅक 28.11.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष डा0 सत्यकाम आर्य, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मौर्या तथा 07 सदस्य निर्वाचित किये गये व 05 सदस्य पदेन नामित हुये।

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &