Skip to main content

अवसर देता है नववर्ष अपनी स्लेट को साफ कर नया लिखने का


थक प्रयासों के बावजूद भी बहुत लोगों को जीवन में असफलता ही मिलती है। ऐसे में लोग ऐसा सोचने लग जाते हैं कि सफलता उनके भाग्य में ही नहीं है। लेकिन व्यक्ति को कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए और उन लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने कड़ी परिश्रम कर मुकाम हासिल किया है। आज हम आपको दिग्गज कारोबारियों की कही हुई कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आपको सफलता प्राप्त होगी और साल 2020 में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।


फोर्ब्स की सूची के मुताबिक, जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ आठ लाख करोड़ रुपये है। जेफ बेजोस ने 16 जुलाई 1995 को अमेजन की शुरुआत की थी। आज अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में शुमार है। लेकिन जेफ बेजोस का यह सफर आसान नहीं रहा है। बेजोस ने 16 साल की उम्र में मैकडोनाल्ड में पहली नौकरी की थी। वहां उन्हें सफाई का काम मिला था, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था। यहां से मिली सीख को उन्होंने आगे अपनी कंपनी अमेजन में लागू किया। बेजोस ने कहा था कि अमेजन ने दुनिया भर में ग्राहकों का दिल जीता है। अमेजन ने ग्राहकों को कम से कम कीमतों में उत्पाद मुहैया कराए हैं। 

जेफ बेजोस ने कहा था कि, 'जीवन बहुत छोटा है, इसलिए गैर-जरूरी लोगों के लिए इसे व्यर्थ न करें।'


अपने ग्राहकों को कभी न भूलें


अमेरिका के लास वेगास में कंपनी की रि-मार्स कांफ्रेंस के दौरान अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने उभरते उद्यमियों को एक खास सलाह दी थी। उन्होंने बिजनेस में सफलता का मूल मंत्र बताया था और कहा कि कभी भी अपने ग्राहकों को न भूलें। ग्राहकों को नजरअंदाज करना गलत होता है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हमें गलतियां करने से घबराना नहीं चाहिए और चीजें गलत होने पर भी सहजता बनाए रखनी चाहिए। बता दें कि यह आयोजन छह जून को हुआ था। 

बेजोस ने कहा था कि अमेजन ने दुनिया भर में ग्राहकों का दिल जीता है। अमेजन ने ग्राहकों को कम से कम कीमतों में उत्पाद मुहैया कराए हैं। आगे उन्होंने बताया कि कारोबारियों को आने वाले कल के लिए तैयार रहना चाहिए और असफलताओं से नहीं घबराना चाहिए। उन्होंने कहा कि साहसिक कदम ही जीवन में आगे लेकर जाते हैं। 


दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की बातें निवेशक बहुत ध्यान से सुनते हैं। निवेशक उनसे इतने प्रभावित हैं कि कई निवेशक तो बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन की नकल निवेश के मामलों में करते हैं। फोर्ब्स के अनुसार, वॉरेन बफे की नेटवर्थ 6.20 लाख करोड़ रुपये है और वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। वॉरेन बफे अपने अनुभवों से निवेश समुदाय को सलाह देते रहे हैं। बफे ने 2019 में निवेशकों को एक खास सलाह दी थी। 

वॉरेन बफे ने कहा था कि, 'मुझे छोटे और वैकल्पिक निवेश के माध्यम आकर्षित नहीं कर पाते हैं।'

निवेशक खुद में निवेश करें


वॉरेन बफे ने कहा था कि निवेशक खुद में निवेश करें। अपनी मौजूदा संपत्ति में 50 फीसदी इजाफा करने के लिए संचार क्षमता को मजबूत बनाना चाहिए। यह बेहतरी लिखित और बोलचाल, दोनों रूप में होनी चाहिए। इसका उन्होंने एक उदाहरण भी दिया। उन्होंने बताया कि पहले वे काफी शर्मीले व्यक्ति थे और सार्वजनिक बैठकों में बोलने से उन्हें डर लगता था। अपने डर को भगाने के लिए उन्होंने एक कोर्स भी किया। उन्होंने कहा कि यदि वे ऐसा न करते, तो वे इतने कामयाब न होते। उन्होंने बताया कि लोगों को उनके दफ्तर में न तो नेब्रास्का विश्वविद्यालय से हासिल की गई स्नातक की डिग्री मिलेगी और न ही मास्टर्स की डिग्री। लेकिन आपको डेल कार्नेगी के कोर्स का प्रमाण पत्र जरूर मिलेगा। 


 

चीन के सबसे अमीर शख्स और अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा के जीवन से भी हम बहुत प्रेरणा ले सकते हैं। एक अध्यापक से अलीबाबा जैसी बड़ी कंपनी खड़ी करने के सफर में उन्होंने कड़ी मेहनत की है। मा का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। अलीबाबा का कारोबार 18 लोगों ने मिलकर शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों से 43 लाख रुपये उधार लिए थे। मेहनत की वजह से अगले 20 सालों में उनकी कंपनी चीन की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। जैक मा की कुल नेटवर्थ 2.88 लाख करोड़ रुपये है। 

जैक मा ने कहा था कि, 'आपको अपने साथ सही लोगों को रखने की जरूरत है, सबसे अच्छे लोगों को नहीं।'

हर कोई सफल हो सकता है अगर वह कड़ी मेहनत करे तो


आप ये जानकर हैरान होंगे कि एक समय था जब जैक मा ने 30 जगह नौकरी के लिए आवेदन किया था और उन्हें हर जगह खारिज कर दिया गया था। चीन में केएफसी की एक ब्रांच खुलने वाली थी, जिसके लिए 24 लोगों ने इंडरव्यू दिया था। इनमें से 23 लोगों का चयन हुआ। जबकि केवल जैक मा का चयन नहीं हुआ। मई 2019 में पैरिस में हुई एक कांफ्रेंस में जैक मा ने कहा था कि हर कोई सफल हो सकता है अगर वह कड़ी मेहनत करे तो। उन्होंने 1999 में अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा ग्रुर की शुरुआत की थी। उनकी मेहनत की वजह से आज अलीबाबा चीन की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। 


दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में शुमार और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क के पास तीन देशों की नागरिकता है। लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन के पास यूएस, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है।

30 साल की उम्र में ही एलन 300 मिलियन डॉलर (तकरीबन 20 अरब रुपये) से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक बन गए थे। उनके पास अपना निजी विमान भी है। वो अक्सर अपने बच्चों के साथ वीकेंड्स पर आईलैंड में छुटि्टयां मनाने जाते हैं। वीकेंड्स पर जाने के लिए वो अपने गल्फस्ट्रीम जी650 विमान का इस्तेमाल करते हैं। इसकी कीमत करीब 500 करोड़ से ऊपर की बताई जाती है। लॉस एंजिलिस के बेल एयर इलाके में उन्होंने पांच अलग-अलग घर खरीदे हैं। आइए जानते हैं सफलता के लिए एलन मस्क के कुछ बातें।


  • नकारात्मक फीडबैक पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। खासतौर पर जब वह आपके दोस्तों से आया हो। यह आपकी उन्नति के लिए जरूरी है।

  • सफलता का सबसे पहला कदम सकारात्मक सोच होती है। हमेशा सोचना चाहिए कि ये काम संभव हैं तभी संभावनाएं उजागर होंगी।

  • अगर आप सुबह उठ के ये सोचते हैं कि आपका भविष्य उज्ज्वल है, तो वो दिन आपके लिए अच्छा होगा।

  • स्नेह के साथ काम करें। ये जरूरी है कि आप जिनके साथ काम करते हैं, उनके साथ अच्छे से रहें, नहीं तो काम करना बहुत कठिन हो जाएगा।

  • एक हफ्ते में 100 घंटे काम करें। अगर कोई 40 घंटे काम कर रहा है और आप 100 घंटे, तो आप अपना लक्ष्य चार महीने में ही पूरा कर लेंगे। जबकि दूसरों को एक साल लग जाएगा। 

  • जिस काम में रूचि है, वही काम करें। अपने पसंद का काम करने से खुशी और सफलता मिलती है।

  • जोखिम लेने से घबराएं नहीं।
    दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में शुमार और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क के पास तीन देशों की नागरिकता है। लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन के पास यूएस, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है।

    30 साल की उम्र में ही एलन 300 मिलियन डॉलर (तकरीबन 20 अरब रुपये) से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक बन गए थे। उनके पास अपना निजी विमान भी है। वो अक्सर अपने बच्चों के साथ वीकेंड्स पर आईलैंड में छुटि्टयां मनाने जाते हैं। वीकेंड्स पर जाने के लिए वो अपने गल्फस्ट्रीम जी650 विमान का इस्तेमाल करते हैं। इसकी कीमत करीब 500 करोड़ से ऊपर की बताई जाती है। लॉस एंजिलिस के बेल एयर इलाके में उन्होंने पांच अलग-अलग घर खरीदे हैं। आइए जानते हैं सफलता के लिए एलन मस्क के कुछ बातें।


    • नकारात्मक फीडबैक पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। खासतौर पर जब वह आपके दोस्तों से आया हो। यह आपकी उन्नति के लिए जरूरी है।

    • सफलता का सबसे पहला कदम सकारात्मक सोच होती है। हमेशा सोचना चाहिए कि ये काम संभव हैं तभी संभावनाएं उजागर होंगी।

    • अगर आप सुबह उठ के ये सोचते हैं कि आपका भविष्य उज्ज्वल है, तो वो दिन आपके लिए अच्छा होगा।

    • स्नेह के साथ काम करें। ये जरूरी है कि आप जिनके साथ काम करते हैं, उनके साथ अच्छे से रहें, नहीं तो काम करना बहुत कठिन हो जाएगा।

    • एक हफ्ते में 100 घंटे काम करें। अगर कोई 40 घंटे काम कर रहा है और आप 100 घंटे, तो आप अपना लक्ष्य चार महीने में ही पूरा कर लेंगे। जबकि दूसरों को एक साल लग जाएगा। 

    • जिस काम में रूचि है, वही काम करें। अपने पसंद का काम करने से खुशी और सफलता मिलती है।

    • जोखिम लेने से घबराएं नहीं।
      दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में शुमार और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क के पास तीन देशों की नागरिकता है। लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन के पास यूएस, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है।

      30 साल की उम्र में ही एलन 300 मिलियन डॉलर (तकरीबन 20 अरब रुपये) से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक बन गए थे। उनके पास अपना निजी विमान भी है। वो अक्सर अपने बच्चों के साथ वीकेंड्स पर आईलैंड में छुटि्टयां मनाने जाते हैं। वीकेंड्स पर जाने के लिए वो अपने गल्फस्ट्रीम जी650 विमान का इस्तेमाल करते हैं। इसकी कीमत करीब 500 करोड़ से ऊपर की बताई जाती है। लॉस एंजिलिस के बेल एयर इलाके में उन्होंने पांच अलग-अलग घर खरीदे हैं। आइए जानते हैं सफलता के लिए एलन मस्क के कुछ बातें।


      • नकारात्मक फीडबैक पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। खासतौर पर जब वह आपके दोस्तों से आया हो। यह आपकी उन्नति के लिए जरूरी है।

      • सफलता का सबसे पहला कदम सकारात्मक सोच होती है। हमेशा सोचना चाहिए कि ये काम संभव हैं तभी संभावनाएं उजागर होंगी।

      • अगर आप सुबह उठ के ये सोचते हैं कि आपका भविष्य उज्ज्वल है, तो वो दिन आपके लिए अच्छा होगा।

      • स्नेह के साथ काम करें। ये जरूरी है कि आप जिनके साथ काम करते हैं, उनके साथ अच्छे से रहें, नहीं तो काम करना बहुत कठिन हो जाएगा।

      • एक हफ्ते में 100 घंटे काम करें। अगर कोई 40 घंटे काम कर रहा है और आप 100 घंटे, तो आप अपना लक्ष्य चार महीने में ही पूरा कर लेंगे। जबकि दूसरों को एक साल लग जाएगा। 

      • जिस काम में रूचि है, वही काम करें। अपने पसंद का काम करने से खुशी और सफलता मिलती है।

      • जोखिम लेने से घबराएं नहीं।








Comments

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...