'द कपिल शर्मा शो' के लिए साल 2019 मिला-जुला रहा है। जहां एक तरफ कपिल के शो को टीआरपी के मामले में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं दूसरी तरफ यह शो अलग-अलग कारणों से विवादों में भी रहा है। साल के खत्म होते-होते भी यह शो फिर नकारात्मक कारणों से सुर्खियों में है। दरअसल, शो में अपनी अदाकारी से दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करने वाली भारती सिंह पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद भारती को शो से बाहर किए जाने की मांग तेज हो गई है।
भारती के साथ अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्रोफर और फिल्मकार फराह खान पर पंजाब पुलिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित शो में एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज की है। शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि तीनों (भारती, रवीना, फराह) ने ईसाई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भारती को शो से बाहर किए जाने की एक पिटीशन तेजी से वायरल हो रही है। इस पर अब तक करीब सात हजार लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। विवाद को बढ़ता देख फराह खान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और किसी भी धर्म का अनादर करना मेरा उद्देश्य कभी नहीं था। रवीना टंडन, भारती सिंह और पूरी टीम की तरफ से हम लोगों से माफी मांगते हैं।'
रवीना टंडन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं कहा जिससे किसी धर्म का अनादर हो। हम तीनों का किसी धर्म का अपमान करने का कोई उद्देश्य नहीं था। अगर कोई भी आहत हुआ है तो हम तहेदिल से उनसे माफी मांगते हैं।'
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब कपिल के शो से जुड़ा कोई कलाकार विवादों में आया है। इससे पहले मेकर्स को नवजोत सिंह सिद्धू को उनके बयान के चलते शो से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा था।
Comments
Post a Comment