कॉमेडी शो के दौरान ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और निर्माता-निर्देशक फराह खान ने माफी मांग ली है। विवाद बढ़ता देख रवीना ने ट्वीट किया है, 'हमारा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। अगर किसी को ठेस लगी है तो हम माफी मांगते हैं।' इस बीच निर्माता-निर्देशक फराह खान ने भी इस मामले में माफी मांग ली है, लेकिन कॉमेडियन भारती सिंह की तरफ से इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।
इस दौरान ईसाई समुदाय की तरफ से रवीना, फराह और भारती के पुतले फूंकते हुए पंजाब में जगह-जगह प्रदर्शन किये गए। पंजाब भंडारण निगम के चेयरमैन राजकुमार वेरका ने इन तीनों बॉलीवुड कलाकारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बीच अजनाला पुलिस स्टेशन में ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर इन तीनों को पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि फराह खान के टीवी शो 'बैक बेंचर्स' में भारती सिंह और रवीना टंडन को एक अंग्रेजी अक्षर की स्पेलिंग लिखने के लिए कहा गया था। यह शब्द पवित्र बाइबल से लिया गया था। भारती सिंह इसका अर्थ नहीं जानती थी. उन्होंने अपनी तरफ से ही इसका मतलब बताते हुए मजाक उड़ाया था। रवीना टंडन और फराह खान पर आरोप है कि उन्होंने इसके लिए भारती को रोका नहीं, बल्कि खुद भी मजाक में शामिल हो गई थीं।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment