आज साल 2019 का अंतिम दिन है। मात्र कुछ ही घंटों के बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। इस नए साल के साथ एक नए दशक की भी शुरुआत हो रही है। दुनियाभर के लोग आने वाले नए साल का विशेष स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। कई लोग पार्टी की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ लोग कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं। 31 दिसंबर की शाम यानी नए साल की पूर्व संध्या को धूमधाम से मनाया जाएगा। आपको बता दें कि इस New Year's Eve को इंटरनेट का मशहूर सर्च इंजन गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है।
गूगल पर मौसम बताने वाले मेंढक से आप जरूर अवगत होंगे। यह मेंढक New Year's Eve के डूडल में आतिशबाजी होते देख रहा है। इस मेंढक के बगल में एक टोपी लगाए हुए एक चिड़िया बैठी हुई है। इस चिड़िया को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये जश्न मनाने की तैयारी में है।
मौसम बताने वाला गूगल New Year's Eve के डूडल में खुश नजर आ रहा है। इसके खुश होने का राज 2020 का लीप इयर होना है। बता दें कि 2020 में फरवरी कुल 29 दिनों की होगी। गूगल हर खास मौकों पर एक डूडल बनाकर अपने इंजन पर जरूर लगाता है।
New Year's Eve के डूडल में अलग-अलग रंगों की आतिशबाजी दिखाई गई है। नीली, लाल, पीली, पिंक और हरे रंग की यह आतिशबाजी देखने में काफी सुंदर लग रही है। 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे के मौके पर भी गूगल ने खास डूडल तैयार किया था।
क्रिसमस डे पर गूगल ने जो डूडल बनाया था वो एक एनिमेटेड डूडल था। उस एनिमेटेड डूडल पर क्लिक करने से पहले 'हैपी हॉलीडेज' नजर आ रहा था। डूडल में दो कुर्सियों पर सैंटा क्लोज भी बैठे थे। इसके अलावा गूगल के L अक्षर की जगह क्रिसमस ट्री बनाया गया था।
Comments
Post a Comment