सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित न्यूज बुलेटिन के लिए पाकिस्तान के सरकारी प्रसारणकर्ता पाकिस्तान प्रसारण निगम (पीबीसी) की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी। यह दावा सोमवार को पीबीसी ने किया। उसने यह भी कहा कि इसके चलते रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिनों पर भी असर पड़ा है।
रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिनों की लाइव स्ट्रीमिंग जारी रखने के लिए यूट्यूब पर अस्थायी व्यवस्था की गई है। रेडियो पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक से मिले पूर्व चेतावनी संदेशों के स्क्रीनशॉट शामिल किए हैं, जिसमें सार्वजनिक प्रसारक को खतरनाक व्यक्तियों और संगठनों पर मानकों के उल्लंघन पर चेतावनी दी गई है।
यह पोस्ट विशेष रूप से जुलाई में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के दिन और मई में इसके कमांडर जाकिर मूसा की मौत के बाद लगाए गए कर्फ्यू से संबंधित समाचारों को लेकर थे। रेडियो पाकिस्तान ने कहा कि फेसबुक प्रशासन ने कश्मीर में सैन्य उत्पीड़न, कर्फ्यू और दमन के खिलाफ उठ रही आवाजों से संबंधित पीबीसी न्यूज बुलेटिनों की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है।
पाकिस्तान सरकार की मुख्य प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि फेसबुक द्वारा रोक लगाया जाना मानवाधिकारों का उल्लंघन है। सरकार रेडियो पाकिस्तान की खबरों को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की बहाली के प्रयास करेगी।
फेसबुक द्वारा नवंबर में जारी की गई पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से जुलाई 2019 के बीच वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंधित की गई कुल 17807 सामग्री (कंटेंट) में से 31 फीसदी पाकिस्तान से थी। फेसबुक ने 2019 की पहली छमाही के दौरान पाकिस्तान की कुल 5690 सामग्रियों पर प्रतिबंध लगाया। इससे पहले 2018 की दूसरी छमाही के दौरान पाकिस्तान की 4174 सामग्री पर प्रतिबंध लगाया गया था।
Comments
Post a Comment