सुब्रता क्लासिक वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में पवन कुमार ने स्वर्ण पदक जीता साथ ही साथ बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया यह प्रतियोगिता टाटानगर जमशेदपुर में 24 से 27 दिसंबर 2019 को हो हो रही इसमें ओवर ऑल कंपटीशन में यूपी इंडिया के पवन कुमार ने strong man of world powerlifting championship main फर्स्ट रनर अप के रूप में जीता उम्मीद करते हैं अगली बार strongman of world की तैयारी करके पवन कुमार जाएंगे
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment