फर्रुखाबाद में नाबालिग बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि फर्रुखाबाद में सभी बच्चे सुरक्षित बच गए. दरिंदे को वही सजा मिली, जिसका वह हकदार था.
फर्रुखाबाद मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी चिंतित थे. दरअसल गुरुवार की रात लगभग आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 23 बच्चों को छुड़ा लिया गया था. इस एनकाउंटर में बंधक बनाने वाला सुभाष बाथम मुठभेड़ में ढेर हो गया था. जबकि उसकी पत्नी की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम की पुलिस द्वारा हुई क्रॉस फायरिंग में मौत के बाद बच्चों को बचाने का ऑपरेशन खत्म हो गया. वहीं दूसरी ओर अपराधी की पत्नी रूबी जो इस दौरान बुरी तहर घायल थी, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि घायल महिला को बचाने का प्रयास किया गया. उसे फौरन इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम से साफ होगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.
बंधक बनाए गए बच्चों को मुक्त कराने के लिए चलाए गए ऑपरेशन का नेतृत्व मोहित अग्रवाल ने किया. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि टीम को 10 लाख रुपये का इनाम देने का फैसला किया गया है.
Comments
Post a Comment