दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र (BJP's manifesto launch) जारी कर दिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया है कि पानी और बिजली पर दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही छूट, अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है तो भी जारी रहेगी. यह एक लगातार प्रक्रिया रहेगी, हम इसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे. सभी योजनाएं जारी रहेंगी.
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर गरीब विधवा महिलाओं की पुत्री के विवाह पर सरकार 51 हजार रुपये का विशेष उपहार देगी. सभी दिव्यांगों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं एवं बुजुर्गों की मौजूदा पेंशन राशि बढ़ाई जाएगी. यमुना नदी के धार्मिक महत्व को अधिक उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर ‘यमुना महोत्सव’ मनाया जाएगा.
मनोज तिवारी ने बताया कि सरकार में आते ही फिट इंडिया और खेलों इंडिया की तर्ज़ पर दिल्ली के लिए एक नई खेल नीति बनाएंगे. आधुनिक और किफ़ायती स्वास्थ्य सेवाएं - 5 लाख रुपये के मुफ़्त इलाज का लाभ देने वाली प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा. शिक्षा के नवीनतम अवसर - दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल शुरू किए जाएंगे.
Comments
Post a Comment