राजधानी के इकबाल मैदान में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में 30 दिन से आंदोलन चल रहा है। गुरुवार को सभा में पहुंचीं जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो यह मुद्दे तलाशते हैं, जब इन्हें अपना काम नहीं दिखता है तो जेएनयू को टारगेट करते हैं। मैं यहां एक बात साफ कर देना चाहती हूं कि अगर आप जेएनयू में ताला भी मार देंगे, तो भी देश के युवा बेरोजगारी पर सवाल उठाना बंद नहीं करेंगे। महिलाएं फिर भी अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाएंगी।
Comments
Post a Comment