कोरोना वायरस के आतंक ने गूगल, फेसबुक और एपल जैसी कंपनियों पर गंभीर असर डाला है। जहां गूगल ने चीन में स्थित अपने दफ्तर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है वहीं फेसबुक और एपल ने अपने कामकाज वहां बेहद सीमित कर लिए हैं। गूगल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि जबतक बेहद जरूरी न हो वे घर से बाहर न निकलें। गूगल के इस ऑफिस के बंद होने का असर हांगकांग और ताइवान पर भी पड़ रहा है और गूगल ने इन दोनों देशों के अपने कर्मचारियों से भी कहा है कि वो चीन न जाएं।
नए साल की छुट्टियां को 31 जनवरी से तीन फरवरी तक बढ़ाए जाने के निर्देश के बाद और व्यावसायिक गतिविधियों पर भी लगी रोक का असर साफ नजर आ रहा है। कोरोना वायरस की वजह से अस्त व्यस्त हुए जीवन और कामकाज को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि कई कंपनियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस साल शुरु होने वाले एपल के तमाम नए उत्पादों के आने में काफी देरी हो सकती है।
गूगल के चीन में चार ऑफिस हैं जबकि ताइवान में पांच। चीन के दफ्तरों में सेल्स, इंजीनियरिंग और विज्ञापन का काम होता है। गूगल ने अपने कर्मचारियों को अगले दो हफ्तों तक अपने घर से ही काम करने का निर्देश दिया है। साथ ही गूगल ने इस वायरस से निपटने के लिए चीन की रेडक्रॉस सोसाइटी को ढाई लाख डॉलर दिए हैं। रेडक्रॉस पहले ही इस वायरस से प्रभावित मरीजों की मदद के लिए पांच लाख डॉलर का फंड जुटा चुकी है।
गौरतलब है कि गूगल पिछले कई सालों से चीन में कामकाज करने की कोशिश में लगी रही थी। 2010 में में उसने वहां अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था, लेकिन फिर 2018 से वह चीन में अपना कामकाज शुरू करने में कामयाब हो गई थी।
Comments
Post a Comment