सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीमा नियामक इरडा ने सभी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि अब नया वाहन खरीदने वालों के लिए थर्ड पार्टी व्हीकल इंश्योरेंस लेना अनिवार्य हो गया है। नए नियम के बाद आपके सामने व्हीकल इंश्योरेंस के लिए तीन विकल्प मौजूद हैं- लॉन्ग टर्म पैकेज, बंडल्ड पैकेज और अलग से थर्ड पार्टी कवर। वैसे पैकेज पॉलिसी खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा।
आइए इन तीनों विकल्पों को ऐसे समझें
लॉन्ग टर्म पैकेज कवर
3 या 5 वर्ष वाले इस थर्ड पार्टी बीमा में वाहन को होने वाले नुकसान (दोपहिया) के लिए कवर देगा। इसमें थर्ड पार्टी के साथ फर्स्ट पार्टी बीमा (ओडी यानी ऑन डैमेज) भी शामिल है। एकमुश्त भुगतान करने वालों के लिए यह विकल्प ठीक है। हालांकि, एक वर्ष बाद ऑन डैमेज प्रीमियम की कम दरों की पेशकश करने वाली बीमा कंपनी में स्विच करने का विकल्प नहीं होगा।
अलग थर्ड पार्टी कवर
इसमें बिना ओडी के साथ 3 वर्ष का थर्ड पार्टी कवर मिलेगा। यानी थर्ड पार्टी कवर आपको अलग से लेना पड़ेगा। ऐसा करने से प्रीमियम जरूर बचेगा, लेकिन वाहन को नुकसान के लिए आपके पास कोर्इ कवर नहीं होगा। वाहन चोरी या दुर्घटना में बीमा कंपनी हर्जाना नहीं देगी।
बंडल्ड कवर
3 या 5 वर्ष के इस थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में ऑन डैमेज कवर 1 वर्ष का ही मिलेगा। यानी जो लोग कम प्रीमियम देना चाहते हैं, वे इस विकल्प को चुन सकते हैं। हालांकि, इसमें भी स्विच करने का विकल्प नहीं होगा। इस विकल्प में दूसरी बीमा कंपनी की सेवा लेने के लिए पुरानी पॉलिसी की ओडी को दो वर्ष के लिए कैंसल कराकर सिर्फ ओडी के लिए पॉलिसी लेनी होगी।
ठीक से समझें प्लान
कार या बाइक खरीदते समय ज्यादातर लोग डीलर से ही इंश्योरेंस खरीद लेते हैं। पहले की तुलना में अब अग्रिम भुगतान की रकम ज्यादा होगी, इसलिए सोच-समझकर पॉलिसी लें। साथ ही इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले सभी तरह के विकल्पों को देख लें। याद रखें कि यदि आप केवल लायबिलिटी ओनली पॉलिसी लेते हैं, तो आपके वाहन की क्षति को कवर नहीं किया जाएगा। इसलिए, पैकेज पॉलिसी लेना समझदारी होगी जो आपके वाहन के लिए कवर सहित एक व्यापक कवर देगी।
Comments
Post a Comment