तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को लेकर हाइप फिल्म के ट्रेलर रिलीज से ही बनी हुई है. सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने के लिए तापसी इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की फिल्म थप्पड़ एक ऐसी कहानी पर बनी है जो लगभग हर दूसरे घर में दोहराई जाती है. समाज में किसी पुरुष का स्त्री को थप्पड़ मारना कैसे एक आम बात बन गई है. ये फिल्म यही सवाल खड़ा करती है. हाल ही में मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म देखी है और इसकी तारीफ की है.
जावेद ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसका उल्लेख किया. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- आज मैंने मौजूदा दौर की सबसे संवेदनशील और सामाजिक प्रासंगिक फिल्मों में से एक थप्पड़ देखी. ये काफी अच्छी तरीके से फिल्माई जाने वाली फिल्म है. फिल्म के लेखक, निर्देशक क्रू और कलाकारों को भारतीय सिनेमा की ये मील का पत्थर साबित होने वाली फिल्म बनाने के लिए मेरी बधाइयां.
Comments
Post a Comment