चिराग़ पासवान का 'नया बिहार युवा बिहार' फ़िल्म का छोटा सा हिस्सा रिलीज़ हुआ है. इस वीडियो में चिराग पासवान को कुछ लिखते हुए दिखाया गया है. पीछे से आवाज़ आती है कि चिराग़ ने बिजली दी तो पढ़ाई हो रही. बिजली से हम लोग बहुत सुखी हैं. चिराग पासवान बहुत अच्छे आदमी हैं. उन्होंने सायकिल दिए जिससे आने जाने में कठिनाई नहीं होती है. पढ़ाई होती है.
यह वीडियो महज़ 30 सेकेंड का है और इसे बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है. चिराग का पहनावा भी डिजाइनर है. सफेद कुर्ता और हाथ में कलम सामने टेबल लैंप है.
बता दें कि चिराग राजनीति में आने से पहले फिल्मों में थे. फ़िल्म में उनकी कोई खास पहचान नहीं बनी लेकिन नया बिहार युवा बिहार का ट्रेलर उन्हें राजनीति में कितना सफल करेगा इसकी परीक्षा बिहार विधान सभा चुनाव में होगी. चिराग इन दिनों बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नाम से यात्रा कर रहे हैं.
चिराग यहां तक कि ट्विटर में अपने प्रोफ़ाइल नाम में बिहारी शब्द जोड़ लिया है. चिराग़ के करीबी ने बताया कि पूरा वीडियो जल्द ही रिलीज़ होगा. बता दें कि चिराग जमुई से दूसरी बार सांसद बने हैं और सांसद होने के नाते जितने भी काम किए उसकी व्याख्या होगी.
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment