आर्थिक मोर्चे पर सुस्ती के बीच देश की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी हो गए हैं. ये आधिकारिक आंकड़े वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) के हैं. ताजा आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी पर आ गई है.
इसके अलावा 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को संशोधित कर 5.6 फीसदी और दूसरी तिमाही के लिए 5.1 फीसदी कर दिया गया है.
बहरहाल, जीडीपी ग्रोथ रेट के ताजा आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मंदी जैसा माहौल है. यही वजह है कि तमाम एजेंसियां ये अनुमान लगा रही थीं कि दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, कोरोना वायरस के संकट से देश की इकोनॉमी अब भी अछूती नहीं है.
बता दें कि देश की सुस्त पड़ी इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए सरकार ने बीते साल कई अहम फैसले लिए थे. सरकार की ओर से ये कहा गया था कि इन फैसलों का असर धीरे-धीरे देखने को मिलेगा
पहले 6 तिमाही के ये थे आंकड़े
अगर बीते 6 तिमाही की बात करें तो देश की जीडीपी ग्रोथ रेट लगातार गिरी है. बीते वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 8 फीसदी पर थी तो दूसरी तिमाही में यह लुढ़क कर 7 फीसदी पर आ गई. इसी तरह तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ की दर 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी पर रही.
Comments
Post a Comment