चीन में कोरोना वायरस महामारी बन गया है. चीन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,788 हो गया है. भारत में कोरोना वायरस के मामले भले ही सामने न आए हों लेकिन तरह-तरह की अफवाहें जरूर फैलाई जा रही हैं. कोरोना वायरस को लेकर तेलंगाना में भी अफवाहों का बाजार गर्म है.
लोगों ने अफवाह फैलाई है कि चिकन और अंडा खाने से कोरोना वायरस फैल रहा है. यह अफवाह इस हद तक फैल गई कि तेलंगाना के मंत्रियों को इस अफवाह को दूर करने के लिए उतरना पड़ा. मंत्रियों ने अफवाह दूर करने के लिए मंच से चिकन खाया और कहा कि कोरोना वायरस चिकन और अंडा खाने से नहीं फैलता है.
तेलंगाना के मंत्री केटी राम राव, एटेला राजेंद्र, तलासनी श्रीनिवास यादव और कई अन्य मंत्रियों ने हैदराबाद में शुक्रवार को मंच पर सामूहिक रूप से चिकन खाया. कोरोना वायरस चिकन या अंडे खाने से बिलकुल भी नहीं फैलता, न ही कोरोना का मुर्गियों से कोई संबंध है. दरअसल यह बातें उन्होंने चिकन एंड एग मेला के एक आयोजन में कहीं.
पॉल्ट्री उद्योग कोरोना वायरस पर फैली अफवाहों से बुरी तरह से प्रभावित है. गोदरेज एग्रोवेट के मुताबिक ग्रुप की पॉल्ट्री शाखा- गोदरेज टायसन फूड्स को भी कठिनाई आई है क्योंकि पिछले एक महीने में इनकी बिक्री में 40 प्रतिशत की भारी कमी आई है. इससे पहले कंपनी की हफ्ते भर में 6 लाख चिकन की बिक्री होती थी, जिसमें काफी गिरावट आई है.
तेलंगाना में कोरोना वायरस फैलने के अफवाहों की वजह से पोल्ट्री इंडस्ट्री प्रभावित हो गई है. अफवाहों के चलते लोग चिकन खरीदने से परहेज कर रहे हैं. बिजनेस को ट्रैक पर लाने के लिए शुक्रवार को हैदराबाद के नेकलस रोड स्थित पीपल्स प्लाजा में चिकन-एग मेला आयोजित किया गया था. यहां कोरोना वायरस पर लोगों ने जागरूकता भी फैलाई.
केंद्र सरकार ने भी किया है खंडन
चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. इस वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं. इसी तरह की एक अफवाह पोल्ट्री चिकन को लेकर उड़ाई जा रही थी. दावा किया जा रहा था कि कोरोना वायरस की वजह से पोल्ट्री चिकन खाना खतरनाक है. इन अफवाहों पर केंद्र सरकार को भी खंडन करना पड़ा था.
क्या कहा सरकार ने?
भारत सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ किया था कि किसी भी मनगढ़ंत सूचनाओं पर ध्यान ना दें क्योंकि पोल्ट्री उत्पादों का कोरोना वायरस से कोई भी संबंध नहीं है. ये चिकन पूरी तरह सुरक्षित है. लोग निश्चिन्त होकर पोल्ट्री चिकन का उपभोग कर सकते हैं. पशुपालन मंत्रालय ने इस बात की भी पुष्टि कि है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का पोल्ट्री उत्पादों से कोई कनेक्शन नहीं पाया गया है और ना ही पोल्ट्री बर्ड या पोल्ट्री उत्पाद से किसी भी व्यक्ति में ये वायरस फैला है.
Comments
Post a Comment