Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

लाकडाउन में सिद्धार्थ आनंद एडवोकेट द्वारा लखनऊ में भोजन वितरण

लखनऊ में लाकडाउन के चलते गरीबों के लिए बड़ी कठिन   स्थिति बनी हुई है , न तो कोई बाहर निकल सकता हैं और  न ही कोई काम कर सकता है। जिससे गरीबों  को अपना और अपने  घरवालो का पेट भरने भी बहुत दिक्कते आ रही हैं ।इस मुश्किल  घड़ी में  कुछ लोग अपनी परवाह किये बिना उनकी  मदद करने के लिए आगे आ रहे। शासन एव प्रशासन द्वारा भी उनकी मदद के लिए कई  इंतजाम किये गये। इसी  श्रेणी में  सिद्धार्थ आनंद एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन द्वारा तेलीबाग क्षेत्र में गरीबो एव जरूरतमंदो के लिए भोजन वितरण  किया जा रहा है ।

मौसम बदलने के साथ कोरोना के मरीजों का आंकड़ा हो सकता है कम

दुनिया के तमाम देशों पर अगर आप नजर डालें तो पाएंगे कि जिन देशों में तापमान बहुत नीचे रहा, वहां कोरोना का कहर काफी ज्यादा रहा बल्कि गरीब होने के बावजूद गरम मौसम वाले देशों पर कोरोना के वायरस की मार कम रही. अगर कोरोना पर वाकई गरमी का ऐसा असर होता है तो अप्रैल का महीना भारत के लिए अच्छा हो सकता है. अबकी बार मार्च में 120 साल का रिकॉर्ड टूट गया. ऐसी बारिश मार्च ने 120 साल में कभी देखी नहीं थी. बार-बार की बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण है लेकिन अगले 24 घंटे में ये आगे निकलेगा और ठंड पीछे रह जाएगी. 21 दिन के लॉकडाउन से जब हिंदुस्तान बाहर निकलेगा तो पारा चढ़ा होगा क्योंकि 4 अप्रैल तक ही दिल्ली समेत पश्चिमी भारत में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा. कुछ रिसर्च और कुछ डॉक्टर जो बता रहे हैं, उसके हिसाब से तो गरमी का बढ़ना कोरोना के वायरस को खात्मे में काम आएगा. अगर हम दुनिया के तमाम देशों में कोरोना का हिसाब देखें तो जहां तापमान बढ़ा है, वहां कोरोना का कहर कम है. - सूडान में औसत तापमान 52 डिग्री है. वहां कोरोना के 3 मामले आए और मौत एक हुई है. - ओमान में तापमान 50 डिग्री के करीब होता है और वह

दुनिया में चीन की गलती के कारण फैला कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया में लगभग 5,00,000 लोगों को संक्रमित कर चुका है। वहीं इसके कारण 23,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी संक्रमितों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। चीन अब इस वायरस के खिलाफ दुनिया से युद्धस्तर पर लड़ाई करने की अपील कर रहा है। जबकि यह बीमारी सबसे पहले उसके शहर वुहान में शुरू हुई और इसने धीर-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। इस वायरस की वजह से कई देशों की अर्थव्यस्था गिर गई है।   हालांकि सच्चाई ये है कि इस संख्या को समय रहते कम किया जा सकता था। यदि चीन ज्यादा पारदर्शी होता और दुनिया को इसके बारे में चेतावनी देता तो इसका इतना फैलाव नहीं हो पाता। यह वायरस सीवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) के संक्रमण की तरह है। अमेरिकन मैग्जीन नेशनल रिव्यू में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के अनुसार यह बीमारी पिछले साल चीन के हुबेई प्रांत के सीफूड मार्केट से शुरू हुई थी।  कोरोना वायरस जानवर की एक नस्ल से मनुष्य में आया और अब घातक बीमारी बन चुका है। सबसे पहले इसकी पुष्टि एक दिसंबर को वुहान के हुबेई प्रांत में एक मरीज के अंदर हुई थी। पांच दिन बाद उस बीम

कोरोना के शिकंजे में फंसा राजस्थान का भीलवाड़ा शहर,'भारत का इटली' बना

जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए भले ही भारत सरकार लाख जतन कर रही हो, लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा के हालात बेहद भयावह है। अगर इस शहर को भारत का इटली कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि जिस तरह दुनिया में कोविड-19 के मामले बढ़े ठीक उसी तेजी के साथ राजस्थान के भीलवाड़ा में भी कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के 45 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 21 कोरोना पॉजिटिव अकेले भीलवाड़ा जिले से हैं। किलों और महलों के लिए मशहूर भारत की पर्यटक राजधानी माने जाने वाले इस राज्य में कोरोना से पहली मौत भीलवाड़ा में ही हुई थी। 19 मार्च को पहला केस आया था। बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर आलोक शर्मा समेत छह लोग एक साथ पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद ही राजस्थान सरकार हरकत में आई थी। एक ही दिन में दो मौत भीलवाड़ा में कम्यूनिटी इंफेक्शन फैल चुका है। तीसरा स्टेज चल रहा है। सूबे के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मीडिया के सामने आकर बताना पड़ा कि पूरे जिले की जांच हो चुकी है। करीब 28 लाख जनसंख्या वाले भीलवाड़ा जिले को सरकार पहले ही अतिसंवेदनशील बता चुकी है। समाचार लिखे जाने

खेतों में जाकर किसान संभाल सकते हैं फल-सब्जी-सीएम अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड -19 के एहतियाती कदमों के साथ किसानों को बागबानी की पैदावार को संभालने और मंडीकरण की इजाजत देने के लिए संबंधित विभागों को आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि राज्य में गेहूं की कटाई मौसम की मौजूदा हालत के हिसाब से अप्रैल के मध्य के आसपास होगी लेकिन उन्होंने फसल की निर्विघ्न खरीद और समय पर अदायगी का भरोसा दिलाया।   शुक्रवार को आलू की कटाई और गेहूं की कटाई के लिए प्रबंधों का जायजा लेते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में गेहूं की कटाई में मौसमी हालात के कारण देरी हुई है, जो 12 -15 अप्रैल तक शुरू हो सकती है। कैप्टन ने कहा कि आलू खोदने और भंडारण करने के लिए जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गेहूं की निर्विघ्न खरीद और किसानों को फसल की समय पर अदायगी करने को भी यकीनी बनाएगी।   सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गेहूं की कटाई संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश 31 मार्च तक जारी होने की उम्मीद है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बागबानी विभाग, पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन और पंजाब मंडी बोर्ड को आदेश दिए कि किसानों को बिना किसी मुश्किल स

कोरोना संक्रमण के संदेह में 14 दिन क्वारंटीन में रह चुके ,15वें दिन दिखे लक्षण

कोरोना संक्रमण के संदेह में 14 दिन क्वारंटीन में रह चुके हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि संक्रमित होने का खतरा टल गया है। चंडीगढ़ में एक ऐसा ही आश्चर्यचकित करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवक में क्वारंटीन खत्म होने के बाद लक्षण दिखने शुरू हुए और उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।  दुबई से 22 वर्षीय एक युवक 11 मार्च को चंडीगढ़ लौटा था। 14 दिन तक घर पर क्वारंटीन में रहा। अचानक से उसे 15वें दिन बुखार की शिकायत हुई तो उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। घर-परिवार के साथ डॉक्टर भी हैरान रह गए।  चंडीगढ़ के सलाहकार मनोज परिदा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र को इस मामले की जानकारी दे दी है। इस केस के सामने आने के बाद अब यह भी कहा जा रहा है कि क्वारंटीन की समय-सीमा पूरी होने के बाद आश्वस्त मत रहिए कि आपको कोरोना नहीं होता। 

कोरोना की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में मंदी-आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा

आईएमएफ (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर धकेल दिया है, जिससे विकासशील देशों को मदद के लिए बड़े पैमाने पर धन की आवश्यकता होगी। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने एक बयान में कहा, "यह साफ हो चुका है कि हम मंदी में प्रवेश कर गए हैं" जो कि 2009 में आए वैश्विक वित्तीय संकट से भी ज्यादा खराब है।   दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में आचानक से लगी इस रोक पर जॉर्जीवा ने कहा कि उभरते हुए बाजारों को संभालने के लिए 2.5 खरब डॉलर की अनुमानित फंड की जरुरत है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह अनुमानित फंड सबसे शुरुआती है।   आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा, "उभरते बाजारों में हाल के सप्ताहों में 83 अरब डॉलर से अधिक की पूंजी निकाली गई है, जिसके चलते यहां की सरकारों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हालात को सामान्य करने के लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं, लेकिन इन बाजारों में घरेलू संसाधन अपर्याप्त हैं। वहीं, कई बाजारों पर तो पहले से ही ज्यादा लोन का भार चढ़ चुका है।" उन्होंने आगे क

झारखंड के दुमका में दिल दहलाने वाली खबर, 10 दोस्तों ने मिलकर नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप

झारखंड के दुमका में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां 16 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना इसलिए भी डराने वाली है क्योंकि लड़की अपने जिस दोस्त के पास मदद के लिए गई थी, उस लड़के ने खुद पीड़ित का रेप किया है। दरअसल यह घटना 24 मार्च की है। झारखंड के दुमका में लॉकडाउन के बीच 16 साल की एक लड़की ने अपने दोस्त को घर तक छोड़ने के लिए मदद मांगी। ऐसे में मौके का गलत फायदा उठा कर 10 लोगों ने उसका रेप कर दिया। इन आरोपियों में लड़की का वो दोस्त भी शामिल था जिसे लड़की ने मदद के लिए बुलाया था।     इस पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि उन सभी दसों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। वहीं, इस पूरे मामले को देखने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को गठित किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।    दरअसल इन दिनों कोरोना वायरस पूरी दुनियाभर में कहर बन कर गिरा है। इस महामारी ने दुनियाभर में 27,365 लोगों की जान ले ली है। वहीं, इससे 597,267 लोग प्रभावित है। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, अ

यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए यूपी में चलेंगी 1000 बसें

लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए यूपी सरकार 1000 बस उपलब्ध कराई हैं। : उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है। सीएम योगी ने परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात सीएम ने बुलाया था ताकि सभी व्यवस्थाएं की जा सकें। दिल्ली से आए लोगों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए। लॉकडाउन के दौरान भोजन, दूध नहीं मिला। भूखे लोग सड़कों पर उतरे। दिल्ली सरकार के अधिकारी बक़ायदा एनाउंसममेंट कर अफ़वाह फैलाते रहे कि यूपी बार्डर पर बसें खड़ी हैं, जो यूपी और बिहार ले जाएंगी। बहुत सारे लोगों को मदद के नाम पर डीटीसी की बसों से बॉर्डर तक पहुंचवाकर छोड़ दिया। लॉकडाउन और कथित कर्फ़्यू में दिल्ली सरकार की संवेदनहीनता सामने आई है। आरोप है कि मुफ्त बिजली और पानी देने का वादा करके केजरीवाल सत्ता में आए थे। लेकिन उन्होंने लोगों से विश्वासघात किया है।  सीएम योगी ने रात भर जाग कर नोएडा, गाजियाबाद ,बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ आदि इलाक़ों में 1000 से ज्यादा बसें लगा

दक्षिण कोरिया ने बिना लॉकडाउन ऐसे जीती कोरोना से जंग

कोरोना वायरस ने चीन के बाद सबसे पहले अगर किसी देश को प्रभावित किया तो वह था दक्षिण कोरिया। इस देश में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 139 लोगों की जान जा चुकी है।  मगर कोरोना का जो विकराल रूप मार्च की शुरुआत में था, वैसा भयावह रूप अब देखने को नहीं मिल रहा है। कारण एक महिला के नेतृत्व वाली टीम का अथक प्रयास और कोरोना को हराने का जज्बा। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) की प्रमुख जंग इयुन-केयोंग। इनके दम पर ही आज कोरिया ने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है।  इसी महीने 3 मार्च को जहां एक दिन में 851 मामले सामने आए थे, वहीं 23 मार्च को यह घटकर 64 तक पहुंच गए। कोरोना से जंग जीतने में सीडीसी प्रमुख जंग ने दिन-रात एक कर दिए। हफ्तों तक घर नहीं गईं। आराम भी बमुश्किल ही किया और जीतकर ही दम लिया।  खास बात यह रही कि उन्होंने देश को लॉकडाउन नहीं किया बल्कि कोरोना वायरस का पीछा कर उसे खत्म किया। कोरिया में वायरस के संक्रमण का प्रमुख केंद्र गुप्त धार्मिक पंथ रहा, जहां शामिल होने वाले भक्तों में यह वायरस तेजी से फैला।  जंग ने इनके साथ अनुबंध कर सभी 2,1

महाराष्ट्र सरकार कोVivo इंडिया ने दान में दिए एक लाख मास्क

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया ने भारत में फैले कोरोना वायरस के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार को दान में एक लाख मास्क दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने 5,000 एन95 मास्क भी दान दिए हैं।कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन की स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मास्क से उन्हें काफी मदद मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने वीवो के इस सराहनीय कदम की तारीफ की है।वहीं वीवो के ब्रांड स्ट्रेटडी के डायरेक्टर निपुण मार्या ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी एकजुट रहें और इस वैश्विक महामारी में अपना योगदान दें। हमने इस अवधि के दौरान हमारे सभी नए प्रोडक्ट की लॉन्च को स्थगित करने की योजना बनाई है। हम इन महत्वपूर्ण समयों में स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका को सलाम करते हैं और सरकार के साथ मदद करना चाहते हैं।'बता दें कि इससे पहले शाओमी ने भी भारत में एक लाख N95 मास्क बांटने का एलान किया है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन के मुताबिक ये सभी मास्

देश में मई तक13 लाख तक पहुंच सकते हैं कोरोना संक्रमित मामले

  देश में कोरोना वायरस के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उसके आधार पर मई के मध्य तक यह आंकड़ा 10 लाख से 13 लाख के बीच पहुंच सकता है। यह अनुमान संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के वैज्ञानिकों की एक टीम ने लगाया है। अध्ययन के मुताबिक अगर सामूहिक दूरी जैसे उपायों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो अप्रैल के अंत तक मरीजों की संख्या 30,000 से 230,000 के बीच हो सकती है।वैज्ञानिकों ने कहा कि यह केवल अनुमान है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और इटली की तुलना में कोरोना से निपटने के लिए भारत अच्छा काम कर रहा है। इसका प्रसार रोकने के लिए सख्त प्रतिबंध और उपाय किए जा रहे हैं।मिशिगन विश्वविद्यालय में बायोस्टैटिस्टिक्स और महामारी विज्ञान के प्रो भ्रामर मुखर्जी और जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के देबाश्री रे भी अध्ययन में थे। उन्होंने कहा, अगर कोरोनावायरस के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो स्थिति दर्दनाक हो सकती है।अध्ययन कोविड-इंडिया-19 स्टडी समूह के वैज्ञानिकों ने किया है। समूह यह पता लगा रहा था कि भारत में इस बीमारी का खतरा कितना बड़ा है। समूह में शामिल डाटा वैज्ञानिकों के मुताबिक भारत में जांच दर बहुत कम है। 18 मार्च

लॉकडाउन में प्रधानमंत्री मोदी की अपील को भूले भाजपा सांसद

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने वालों सख्ती बरती जा रही है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार देशवासियों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता ही उनकी अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं। फिरोजाबाद के भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन ऐसी ही गलती कर बैठे।  बृहस्पतिवार को भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन जब मास्क बांटने जसराना पहुंचे तो प्रधानमंत्री मोदी की सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील को भूल गए। उनकी गाड़ी के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच सांसद काफी देर तक मास्क बांटते रहे। न तो लोगों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखा और न ही सांसद ने खुद दूरी बनाई।  सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने जसराना के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मॉस्क का वितरण किया गया। इस दौरान कस्बा के मुख्य चौराहे पर लोगों की भीड़ लग गई। सब्जी मंडी पर मास्क बांटने के दौरान लोगों में नोकझोंक भी हुई। भीड़ देखकर मास्क वितरण करने वालों के हाथ पैर फूल गए। सांसद का कहना है कि वो मास्क बांटने जसराना गए थे, लेकिन भीड़ जुट ग

बदरीनाथ में मौसम हुआ खराब,ओलावृष्टि के साथ बारिश-बर्फबारी और बिजली गिरने का अलर्ट

उत्तराखंड के कई इलाकों में आज ओले गिर सकते हैं। कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।    वहीं आज दोपहर बाद देहरादून में बादल छा गए और धूप हल्की हो गई। बदरीनाथ में भी मौसम खराब हो गया। यहां बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। बदरीनाथ में तीन दिन से बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। हिमस्खलन का भी खतरा  मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में ओले गिरने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।  मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधम

नोबेल विजेता माइकल लेविट का दावा- अंतिम चरण में कोरोना

पूरे विश्व में फैले कोरोना की महामारी से दहशत का माहौल है। इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी अपने घरों में कैद हो गई है। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट की एक भविष्यवाणी लोगों को कुछ राहत दे सकती है। अभी तक इस बीमारी का कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है।  स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बायोफिजिसिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट ने एक भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग ने दुनिया को एक बूस्टर शॉट दिया है जो इस समय महामारी से लड़ने के लिए जरूरी है। इसलिए कोविड-19 का कहर जल्द ही खत्म हो जाएगा। रसायन विज्ञान में 2013 का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले लेविट ने इससे पहले चीन में महामारी के बारे में भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि चीन में यह महामारी विनाशकारी प्रकोप लेकर आएगी। माइकल ने कई अन्य विशेषज्ञों से पहले ही इसकी भविष्यवाणी की थी। माइकल लेविट वही हैं, जिन्होंने भविष्यावाणी की थी कि चीन में सवा तीन हजार लोग मरेंगे।  माइकल लेविट ने 'द लॉस एंजिल्स टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमें कोरोना के बढ़ते प

सरकार की तारीफ करते हुए सोनिया गांधी ने , चिट्ठी लिख पीएम को दिए सुझाव

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21 दिनों के बंद का समर्थन करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि 'न्यूनतम आय गारंटी योजना' (न्याय) लागू करके आजीविका के संकट का सामना कर रहे मजदूरों एवं गरीबों के खातों में आर्थिक मदद भेजी जाए और किसानों एवं छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए कदम उठाए जाएं। प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सोनिया ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए इस संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस की महामारी ने लाखों लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है तथा पूरे देश में खासकर समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों की आजीविका एवं रोजमर्रा के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कोरोना महामारी को रोकने व हराने के संघर्ष में पूरा देश संगठित होकर एक साथ खड़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कोराना वायरस से लड़ने के लिए आपकी सरकार द्वारा घोषित ‘21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन’ का हम समर्थन करते हैं। मैं विश्वास दिलाती हूँ कि इस महामारी को रोकने के लिए उठाए गए हर कदम में हम सरकार को अपना पूरा सहयोग देंगे

सरकार के लॉकडाउन के बीच किसानों, मनरेगा मजदूर, आदि के लिए बड़े एलान

कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 600 से अधिक हो गई है। देश को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए आर्थिक पैकेज पर एलान संभव है। कोरोना वायरस का अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसके मद्देनजर महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है। ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस इंडिया और फिच रेटिंग्स सहित अन्य एजेंसियों ने भी भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान भी घटाया है। सीतारमण के राहत पैकेज के एलान की उम्मीद से शेयर बाजार में भी भारी उछाल आया है।    मुख्य बातें एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जो लोग इस जंग को लड़ रहे हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा। 20 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले।  योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को

मप्र के वरिष्ठ पत्रकार को कोरोना के चलते दहशत में मप्र के नेता, अफसर और मंत्री

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोनावायरस के संक्रमण का जो दूसरा मामला सामने आया उससे प्रशासन, सरकार, राजनेता और पत्रकारों के होश उड़े हुए हैं। वजह है जिस पत्रकार को कोरोना पाजिटव पाया गया, उनकी बेटी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बावजूद वे विधानसभा की प्रेस दीर्घा से लेकर सेट्रल हाल में पत्रकार, अधिकारी, नेता, मंत्री और विधायक सबसे मिलते रहे थे। वे बतौर मुख्यमंत्री कमलनाथ की आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में भी थे, जिसमें कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया था। खास बाात यह है की तकरीबन 200 पत्रकार, इतने ही नेता अफसर इस पत्रकार की लापरवाही से पैदा हुए खौफ से हलाकान हैं। जिला प्रशासन भी दो तरह की बात कहकर खौफ को बढ़ा रहा है। सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है, जबकि पत्रकार के संपर्क में आए सभी लोग जनता कर्फ्यू और तब से अब तक अपने अपने परिवार के संपर्क में ही बने रहे हैं।  बीते रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में पॉजिटिव मिली लड़की के पिता में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। लड़की के पिता। अपने खुद के अखबार के प्रधान संपादक हैं। उनके भाई प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओ के पैनल में है और वे टीवी चैन

हिमाचल में मजदूर कोरोना वायरस के चलते चार दिवारी में बंद

विकास कार्य पूरा होने पर ठेकेदारों से काटे जाने वाली एक फीसदी की राशि का भुगतान मजदूरों को नहीं हो रहा है। किसी भी आपदा स्थिति में राहत देने के लिए ठेकेदारों से यह राशि काटी जाती है। हिमाचल में कर्फ्यू के चलते मजदूर चारदिवारी में बंद हैं। इनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं है। ठेकेदारों का कहना है कि एक फीसदी सेस को या मजदूरों के भरण पोषण को दिया जाए या फिर राशि ठेकेदारों को वापस की जाए।  एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार विज ने कहा कि हर साल ठेकेदार सरकार को करोड़ों की राशि सेस के तौर पर देती है। ठेकेदार से यह राशि उस समय काटी जाती है। जब सरकारी प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाता है। काम की की होने पर सरकार उसी समय इस राशि को काट लेती है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग प्रधान सचिव जे सी शर्मा और इंजीनियर इन चीफ भुवन शर्मा से इस आपदा स्थिति में सेस की राशि को मजदूरों के भरण पोषण के लिए देने की मांग की है।

ओप्पो, रियलमी और वीवो ने अस्थाई रूप से बंद किए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो, वीवो और रियलमी ने ग्रेटर नोएडा में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अस्थाई रूप से बंद कर दिए हैं। साथ ही ओप्पो और वीवो ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी ने भी अगले आदेश तक अपनी फैक्टरी में चल रहे काम-काज को भी रोक दिया है। आपको बता दें कि कल यानी 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए देश को लॉकडाउन करने का एलान किया था, जिसको ध्यान में रखकर टेक कंपनियों ने यह कदम उठाया है।इससे पहले शाओमी ने भी इस लॉकडाउन के ध्यान में रखर अपने Mi Homes को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। इस बात की जानकारी कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए दी थी। मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि इस स्थिति को ध्यान में रखकर हमने ऐसा कदम उठाया है, जिससे सरकार को कोरोना वायरस रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि लॉकडाउन नियमों के नियम के मुताबिक हम एमआई होम को बंद कर रहे है।    

900 पार हुए कोरोना वायरस के केस पाकिस्तान में, पैसेंजर ट्रेन पर रोक

दुनिया में ऐसे कम ही देश हैं जो कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचे हैं. भारत की तरह ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार दोपहर तक पाकिस्तान में कोरोना के 900 से अधिक पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं. भारत की तरह ही वहां पर भी अब रेल सर्विस को बंद कर दिया गया है मंगलवार को पाकिस्तान सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, रेल सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पड़ोसी मुल्क ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेन पर रोक लगा दी है.पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. यहां कोरोना के 903 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 6 की मौत हो गई है. इनमें से सबसे अधिक मामले सिंध प्रांत से हैं, यहां पर 394 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पंजाब, इस्लामाबाद और बलूचिस्तान में भी केस सामने आए हैं. इमरान ने किया इनकार तो राज्यों ने लागू किया लॉकडाउन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों देश को संबोधित करते हुए कहा था कि वह पूरे मुल्क को लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में 25 फीसदी के करीब आबादी गरीबी

मेरे आवास को बना लीजिए Isolation Ward- तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नेकोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच बड़ी पहल की है, उन्होंने अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के एेलान के साथ ही कहा है कि अगर बिहार की सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का isolation, जाँच केंद्र या क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती है। तेजस्वी ने बिहार के नागरिकों से अपील की है और  कहा है कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएँ। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लें। जितना बन सके, उतना करें। मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ज़रूरी वस्तुओं की कालाबाज़ारी ना करे। तेजस्वी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है और कहा है कि हम कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएँगे, बिहार को सुरक्षित बनाएँगे।   तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि बिहार में कोरोना वायरस से फैलाव और उसके चलते हुई मृत्यु दुखद है ऐसे में समय आ गया है कि हम सभी इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई तेज करें। सरकार को हर लापरवाही त्याग कर त्वरित एक्शन लेना होगा । उ

कोरोना वायरस के गंभीर संकट ने चीनी मिलों का स्वाद भी कर दिया कड़वा

कोरोना वायरस के गंभीर संकट ने चीनी मिलों का स्वाद भी कड़वा कर दिया है। चीनी उद्योग में अलग तरह का भय है। घरेलू जिंस मंडी से लेकर वैश्विक बाजार तक की मांग में भारी गिरावट से चीनी की कीमतें धराशायी हो गई हैं। घरेलू स्तर पर सामाजिक आयोजनों से दूरी, आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे उत्पादों पर परोक्ष स्वत: पाबंदी लग गई है। इसके चलते बड़े उपभोक्ताओं की मांग में भारी कमी आने से चीनी मिलों की हालत पस्त होने लगी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी के भाव 22 फीसद तक गिरे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्राजील की चीनी के आने की संभावना के मद्देनजर इसका वैश्विक बाजार बुरी तरह टूट रहा है। दुनियाभर के बाजारों में कच्चे तेल का दाम ढह जाने के चलते ब्राजील का चीनी उद्योग गन्ने से एथनॉल उत्पादन की जगह अब चीनी की ओर मुड़ गया है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी के भाव में पिछले महज एक पखवाड़े में 22 फीसद तक की गिरावट देखी गई है। घरेलू बाजार में चीनी का मूल्य लगातार नीचे खिसक रहा नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइक नवरे ने ऐसी परिस्थिति पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि

रेलवे के आठ सरकारी उत्पादन कारखाने ठप, रिकार्ड प्रोडक्शन के मंसूबों को झटका

कोरोना से लड़ाई की मुहिम में रेल यातायात के साथ रेल कारखानों में उत्पादन भी लगभग ठप पड़ गया है। रेलवे की कोच और इंजन बनाने वाली ज्यादातर इकाइयों ने न्यूनतम आवश्यक उत्पादन गतिविधियों को छोड़ फिलहाल उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे की विभिन्न उत्पादन इकाइयों ने उत्पादन बंद करने का एलान कर दिया है। इनमें कपूरथला कोच फैक्ट्री- कपूरथला, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री-चेन्नई, डीजल इंजन कारखाना-वाराणसी तथा चितरंजन लोकोमोटिव व‌र्क्स-चितरंजन प्रमुख हैं। रेलवे वर्कशॉप्स भी लगभग बंद हो गई हैं और इक्का-दुक्का लोग ही काम पर बुलाए जा रहे हैं। रोबोट से कोच निर्माण होने के कारण केवल रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री में कुछ हद तक उत्पादन करना संभव हो पा रहा है। कोच इंजन के अलावा बेंगलुरु और बेला (बिहार) की ह्वील फैक्टि्रयां भी रुक गई हैं। कुल मिलाकर रेलवे के आठ सरकारी उत्पादन कारखाने ठप हो गए हैं। इससे चालू वर्ष में इन कारखानों में रिकार्ड उत्पादन के मंसूबों को झटका लगा है। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर कारखाने पहले ही साल का लक्ष्य लगभग प्राप्त कर चुके हैं। सरकारी रेल कारखानों के अलावा संयुक्त उद्यम वाले

संयुक्त राष्ट्र ने सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने के लिए भारत की सराहना की

संयुक्त राष्ट्र ने सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने और स्वच्छ समुद्र अभियान एवं अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए भारत की सराहना की है। भारत समुद्र में कचरा, वायु प्रदूषण, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी शामिल है। पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा को भेजे गए पत्र में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के उप कार्यकारी सचिव जोयस मसुया ने माइग्रेटरी स्पेशीज के कन्वेंशन के तहत 13वें कांफ्रेंस (सीएमएस सीओपी 13) के नेतृत्व के लिए भारत की सराहना की है। उन्होंने कहा है, 'मैं सीएमएस सीओपी 13 के नेतृत्व के लिए भारत की सराहना करता हूं। सीएमएस की अध्यक्षता के दौरान भारत को समर्थन देने की संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराता हूं। मैं भारत सरकार को सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने के लिए बधाई देना चाहूंगा। इसके अलावा भारत स्वच्छ समुद्र, समुद्र में कचरा, वायु प्रदूषण और पर्यावरण एवं स्वास्थ्य समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल है।' बता दें कि भारत के सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने की राह पर और भी बहुत देश चल पड़े हैं।   भारत के पीएम भी साफ करते दिखे थे कचरा पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौ

भाजपा नेताओं से हाथापाई करने वाली कलेक्टर के नगर निगम कमिश्नर को मंगलवार को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ

मध्य प्रदेश की कमल नाथ सरकार में भाजपा नेताओं से भिड़ने वाले अफसरों के खिलाफ शिवराज सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली के दौरान भाजपा नेताओं से हाथापाई करने वाली कलेक्टर निधि निवेदिता और रीवा के नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव को मंगलवार को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया। 2012 बैच के आईएएस अफसर नीरज कुमार सिंह को राजगढ़ कलेक्टर बनाया गया है। सिंह अब तक संचालक बजट थे। वहीं, रीवा नगर निगम कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा को दिया है। विवादों में रहे हैं दोनों अफसर राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा द्वारा निकाली गई रैली में पार्टी के मीडिया प्रभारी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उन्होंने ब्यावरा में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारा। इसकी जांच दो वरिष्ठ अधिकारियों से करवाई गई और सरकार ने मामले को रफा-दफा कर दिया। इसी तरह रीवा कमिश्नर सभाजीत यादव ने पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के खिलाफ सीधा मोर्चा खोला। उन्हें पांच करोड़ रपये की वसूली का

दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, 10 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन को मंगलवार को हटा दिया गया. शाहीन बाग में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े गए. इसके साथ ही नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया. वहीं, मंगलवार देर शाम शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार सुबह प्रदर्शनकारियों से अपील की गई थी कि वे लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए प्रदर्शनस्थल से हट जाएं. महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में जारी, लेकिन इसके बावजूद भी वे वहां से नहीं हटे. पुलिस ने 4 पुरुष और 6 महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने की कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस और धारा-144 की दलील देते हुए एक घंटे में कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शनस्थल को खाली कराना चाहते थे. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हम खुद पीछे हट गए थे, लेकिन पुलिस ने धरना स्थल में बने भारत माता के नक्शे और इंडिया गेट को क्यों हटाया. लोग

डॉक्टर्स ने लिखा गृह मंत्री अमित शाह को पत्र,मकान मालिक बना रहे घर खाली करने का दबाव

देश में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं डॉक्टर्स लगातार कोरोना वायरस के मरीजों से दो-चार हो रहे हैं. इस बीच डॉक्टर्स को कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर्स के सामने कई समस्याएं आ रही हैं. कोरोना मरीजों के संपर्क में रहने के कारण मकान मालिक डॉक्टरों पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं. इसके अलावा कुछ सोसाइटी में एंट्री से भी रोका जा रहा है. वहीं एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एम्स प्रशासन से बात की है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग नर्सों को कॉलोनी और घरों में प्रवेश नहीं होने दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये लोग कोरोना वायरस के मरीजों के संपर्क में रहते हैं. ऐसा करना गलत है.

सैनिटाइजर के निर्यात पर मोदी सरकार ने रोक लगी ,राहुल गांधी निर्यात को लेकर सरकार पर कर चुके हैं हमला

केंद्र सरकार ने महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वेंटिलेटर, अन्य आईसीयू उपकरण और सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगा दी है. वाणिज्य मंत्रालय ने इसे लेकर मंगलवार को एक आदेश जारी किया है. इससे पहले 19 मार्च को सरकार ने मास्क बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी सर्जिकल, डिस्पोजेबल मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर सरकार पर सोमवार को आरोप भी लगाया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क का पर्याप्त स्टॉक रखने के विपरीत भारत सरकार ने 19 मार्च तक सभी चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दी? राहुल ने सवाल किया था कि ये खिलवाड़ किन ताकतों की शह पर हुआ और क्या ये आपराधिक साजिश नहीं है? हालांकि राहुल गांधी के आरोप से पहले ही सरकार ने 18 मार्च को संसद में साफ कर दिया था कि वो चीन को कौन-कौन से चिकित्सा उपकरण के निर्यात पर रोक लगाई. सरकार की ओर से संसद में कहा गया था कि सैनिटाइजर और वेंटिलेटर के निर्यात पर तत्क

रूस की सड़कों पर नहीं छोड़े हैं शेर-व्लादिमीर पुतिन

कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 16000 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और कई लाख लोग संक्रमित हैं. ज्यादातर देशों में प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से लॉकडाउन यानी बंदी की जा रही है. सोशल मीडिया ऐसी सूचनाओं से भर ​गया है कि तमाम देशों की सरकारें इससे लड़ने के क्या क्या उपाय कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लोगों को घरों के अंदर ही रखने के लिए देश की सड़कों पर 800 बाघ और शेर छोड़ दिए हैं, ताकि लोग घर से न निकलें. फेसबुक पेज "Humour TV" ने खाली सड़क पर एक शेर की तस्वीर पोस्ट की है और साथ में कैप्शन में लिखा है, "व्लादिमीर पुतिन ने देश भर में 800 बाघ और शेर छोड़ दिए हैं, जिससे लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर किया जा सके." स्टोरी लिखे जाने तक इस पोस्ट को 18000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. यह   पोस्ट ट्विटर  पर भी वायरल है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. यह तस्वीर दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की है और 2016 क

यूपी की जिला कमेटियों को लिखी प्रियंका ने चिट्ठी,कॉल-वॉट्सऐप के जरिए दें जानकारी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस संकट के समय सबसे ज्यादा मदद की जरूरत उन मजदूरों को है, जो दिहाड़ी पर काम करते हैं. उनकी जीविका पर एक हथौड़ा चल गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर देश के 4.4 करोड़ मजदूरों के लिए मदद उपलब्ध कराने का निवेदन किया है. साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर राज्य कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों की मदद करने का आग्रह किया है. यूपी की जिला कमेटियों को लिखी प्रियंका ने चिट्ठी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की सभी जिला कमेटियों को एक पत्र लिखा है. उन्होंने ब्लॉक-वॉर्ड में वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए एक-दूसरे के बारे में जानकारी अपडेट रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी की जानकारी होने पर संबंधित विभाग को जानकारी दी जाए ताकि तत्काल मेडिकल सेवा मिल सके. कॉल-वॉट्सऐप के जरिए दें जानकारी उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार को कोरोना के बारे में सही जानकारी कॉल और वॉट्सऐप द्वारा दी जाए. साथ ही हर वॉर्ड-ब्लॉक में कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी स्वच्छता और

अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल,लापरवाही जारी रही तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी-मोदी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों तक पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को कर्फ्यू जैसा ही समझना होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि लापरवाही जारी रही तो देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता-पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी. देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है.' पीएम ने कहा कि हमें ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ्य लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता, इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए, आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. अभी के हालात को देखते हुए देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का

चांदी के सिंहासन पर विराजमान होंगे रामलला,अयोध्या पहुंचे CM योगी

रामलला को वैकल्पिक नए मंदिर में शिफ्ट करने को लेकर आयोजित अनुष्ठान में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंच गए. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मंगलवार शाम अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे और फिर यहां से वह सर्किट हाउस गए. अयोध्या में बुधवार को रामलला को चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा, जिसके बाद मूल गर्भगृह पर राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा. भगवान श्री रामलला का चांदी का यह सिंहासन 9.5 किलोग्राम का है. जयपुर के कारीगरों ने बनाया चांदी का यह सिंहासन जयपुर के कारीगरों ने बनाया है. चांदी के सिहासन के पृष्ठ पर सूर्य देव की आकृति और दो मोर उत्कीर्ण किए गए हैं. रामलला इसी आकर्षक सिहासन पर विराजमान होंगे. मौजूदा समय में मूल गर्भगृह के अस्थायी मंडप में रामलला लकड़ी के सिहासन पर विराजित हैं. राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र यह सिंहासन लेकर अयोध्या आए. उन्होंने यह सिंहासन ट्रस्ट को समर्पित कर दिया. रामलला के अस्थायी मंदिर में शिफ्टिंग अनुष्ठान का आयोजन होगा. यह शिफ्टिंग नवरात्रि के पहले दिन यानी बुधवार को होगा. नवरात्रि के पहले दिन रामलला अस्थायी बुलेटप्रूफ मंदिर में विराजें

BCCI पर IPL रद्द करने का दबाव बढ़ा, बोर्ड कभी भी ले सकता है फैसला

कोरोना महामारी के बीच मंगलवार का दिन खेल जगत के लिए बेहद सनसनीखेज रहा. टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया. दूसरी तरफ कोरोना से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की पीएम मोदी की घोषणा के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को रद्द करने का दबाव बढ़ गया है. मंगलवार को ही बीसीसीआई ने आईपीएल के टीम मालिकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल भी टाल दी. बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया था, तब उसने कहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी केवल स्थिति में सुधार होने पर किया जाएगा. लेकिन स्थिति और गंभीर हो गई. भारत में 550 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पीटीआई से कहा कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ नहीं है. गांगुली ने कहा, ‘मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता. हम उसी स्थान पर हैं, जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे. पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है. ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है.’ उधर, किंग्स इलेवन पंजाब

भारत में अब तक कभी नहीं हुई लागू,क्या होती है इकोनॉमिक इमरजेंसी

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर में आज दूसरी बार देश को संबोधित करेंगे. खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. अब प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि वे आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया में एक खबर खूब शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुच्छेद 360 के तहत देश में आर्थिक आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं.   भारत में कभी नहीं लगा है आर्थिक आपातकाल भारत में अभी तो आर्थिक आपातकाल कभी लागू नहीं हुआ है, जबकि राष्ट्रीय आपातकाल और राष्ट्रपति शासन का इस्तेमाल हो चुका है. ऐसे में कोरोना संकट से जोड़कर जो आर्थिक आपातकाल लागू करने की बात हो रही है, वह तार्किक नहीं है, और महज एक अफवाह है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभी फाइनेंशियल इमरजेंसी लगाने का कोई प्लान नहीं है, उन्होंने सोशल मीडिया में चल रही

वैज्ञानिकों को जल्द का कोरोना वायरस टीका बनाने की उम्मीद

वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया में 18605 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत की बात करें तो इस बीमारी ने 11 लोगों की जान ले ली है। वहीं इस वायरस के जेनेटिक कोड पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अपना रूप नहीं बदल रहा है। जो शोधकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इससे वह लंबे समय तक चलने वाला टीका बना सकते हैं।   सभी वायरस समय के साथ विकसित होते हैं। वे एक होस्ट सेल के अंदर रहकर खुद को बढ़ाते हैं और फिर जनसंख्या के जरिए आस-पास फैलते जाते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान कुछ अपने प्राकृतिक रूप में ही रहते हैं जबकि कुछ अपना स्वरूप बदल लेते हैं। हालांकि कोरोना वायरस अपना रूप नहीं बदल रहा है, जिसके कारण त्रुटि दर कम हो जाती है। यह हर जगह एक जैसा ही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि एक वायरस दूसरे से ज्यादा खतरनाक है।  सार्स-कोव-2 वायरस के कारण कोविड-19 बीमारी होती है। यह कोरोना वायरस के जैसा है जो प्राकृतिक रूप से चमगादड़ों में पाया जाता है। यह पिछले साल चीन के वुहान में मनुष्यों के अंदर आया था। माना जा रहा ह

हालात के मद्देनजर ज़रूरत की वस्तुओं की होगी होम डिलीवरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। इस घोषणा के बाद से ही लोग अपनी जरूरतों का सामान लेने के लिए बाहर निकल रहे हैं। रात में ही कई जगहों पर लोगों की भीड़ देखी गई। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद एक एडवाइजरी जारी की गई। इसमें कहा गया है कि जरूरी चीजें लोगों के घर तक पहुंचेंगी। इसलिए बाहर ना निकलें। आइए जानते हैं क्या कहा गया है एडवाइजरी में...   एडवाइजरी में जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री की सलाह प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद एक एडवाइजरी जारी की गई है इसके मुताबिक उन्होंने जिला प्रशासन को सलाह दी है कि राशन, किराने, फल और सब्जियों, डेयरी उत्पादों और पशु चारे आदि इस तरह की सभी दुकानों से घरों तक होम डिलीवरी को बढ़ावा दें। ताकि लोग कम से कम घर से बाहर निकलें। एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि कौन से संस्थान बंद रहेंगे और कौन से चालू रहेंगे। कृपया उसका अध्ययन कर इन 21 दिनों को बेहतर बनाएं। गृहमंत्री ने भी दिलाया भरोसा, कहा- बिल्कुल ना घबराएं, हम सब एकसाथ गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्

पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा , देशभर में 536 संक्रमित, मृतकों की संख्या 11

वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इधर, सुप्रीम कोर्ट भी आज से सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई नहीं करेगा। अभी तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 536 हो गई है। तमिलनाडु में एक व्यक्ति की मौत के साथ देश में कुल मृतकों की संख्या 11 हो गई है। पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए   वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे। सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों घंटे और 24 दिन चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए। तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाड