Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

नागपुर म्यूजियम ने वर्ल्ड म्यूजियम डे के अवसर पर बच्चो की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगीता कराई

वर्ल्ड म्यूजियम ड़े के अवसर पर  नागपुर म्यूजियम ने बच्चो की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगीता कराई । चित्रकला मे बच्चो को भारत के एतिहासिक इमारतो को बनाना था ।यह चित्रकला कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के बच्चो के मध्य आयोजित थी । जिसमे लखनऊ के चिरंजीव भारती स्कूल के बच्चो  आनेंद्र दिक्षित ,अवनी दिक्षित ,अंश सिंह, रध्या सिंह , निहाल गुप्ता ,जसराज सिंह ,जिया  आर्या,शुभम मौर्या,मोहम्मद कैफ अली,  अनुषका सिंह ,सूरज शुक्ला ,गरीमा सिंह वैष्णवी श्रीवास्तव, स्मृति सिंह ,सौम्या सिंह ने ,बढचढ़ कर प्रतिभागीता की और अपनी कलाकृती को ऑनलाइन जमा किया ।

अरशद अंसारी द्वारा भारत के मॉडल और फ्रेशर्स के लिए ग्लैमर प्रोडक्शंस द्वारा कराई गयी ऑनलाइन प्रतियोगिता

शो- "मिस्टर एंड मिस ग्लैमर फेस 2020" संस्थापक अरशद अंसारी द्वारा  भारत के मॉडल और फ्रेशर्स के लिए ग्लैमर प्रोडक्शंस द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कि गयी । कोरोना वायरस की वर्तमान महामारी की स्थिति के कारण संगरोध की इस अवधि में घर पर अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ग्लैमर प्रोडक्शन सभी मॉडलों के साथ-साथ फ्रेशर्स को भी बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है। भविष्य के शो में विजेताओं और शीर्ष पांच प्रतिभागियों को मंच प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हमारे विशेषज्ञ, सुपर स्टार और पेशेवर - श्रीमती रानी श्रीवास्तव (श्रीमती दिवा क्वीन), देवेश आहूजा (मिस्टर  एशिया) और भावना कश्यप (मिस युनिवर्स ) ने प्रतिभागियों के लिये शुभकामनाएं दि और प्रोत्साहित किया। संस्थापक अरशद अंसारी और निर्देशक श्रीश राजवंशी प्रतिभागियों की प्रतिभा को विशेषज्ञों की मदद से बढ़ाएंगे, जिसके द्वारा प्रतिभागी अपने माता-पिता और देश को उन पर गौरवान्वित  करेंगे। मिस्टर एंड मिस ग्लैमर फेस 2020 1 मई से 15 मई तक चला। परिणाम 17 मई, 2020 को घोषित किए गये।जिसमें अमित व शाम्भवि ने विजेता का खिताब जीता और प्रथम रनर

गुरुनानक नगर वार्ड की पार्षद रेखा भटनागर ने किया राशन की किट वितरण

लाकडाउन में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इस लिए माननीय राजनाथ सिंह जी सांसद एवं गृह मंत्री भारत सरकार के सहयोग से एवं श्री मुकेश शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा के सहयोग से  गुरुनानक नगर वार्ड की पार्षद रेखा भटनागर द्वारा राशन की किट वितरण किया गया।

संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी, पर इसके भी हैं कई खतरे

कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप फेस मास्क लगाकर ही घर से निकलें। फेस मास्क को लेकर एक नई बात सामने आ रही है।   कई लोगों का कहना है कि लगातार मास्क इस्तेमाल करने से शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो रहा है जिसके कारण कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) में वृद्धि हो रही है, लेकिन क्या सच में मास्क के अधिक इस्तेमाल से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है? आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है? फेस मास्क के कारण हुई कार दुर्घटना पिछले महीने 23 अप्रैल को लिंकन पार्क, न्यू जर्सी में एक ड्राइवर ने पोल में अपनी कार से टक्कर मार दी और उसने इस दुर्घटना के लिए अपने फेस मास्क को जिम्मेदार ठहराया। उसने पुलिस को बताया कि लंबे समय से एन95 मास्क पहनने के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और टक्कर हो गई। शुरुआती जांच में भी पुलिस ने इस बात को स्वीकार किया कि मास्क पहनने के कारण ड्राइवर के शरीर में ऑक्सीजन कम हो गया था और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई थी। पुलिस ने इस वाकये को फेसबुक पर शेयर किया जिसपर भारी संख्या

यूपी और बिहार के श्रमिकों की भीड़ मध्यप्रदेश सीमा पर , सरकार ने कहा-सभी को निःशुल्क भेजा जा रहा है घर

कोरोना संकट के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को मध्यप्रदेश वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। अपर मुख्य सचिव श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि श्रमिकों को लाने-ले जाने के लिए अभी तक 16 हजार 218 बसों की व्यवस्था की गई है।    वहीं लॉकडाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक श्रमिक बड़ी बिजासन से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश सरकार ने 1042 बसों के माध्यम से 46 हजार 890 श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक नि:शुल्क भेजा है। बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार ने घोषणा की थी कि जो भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने गृह प्रदेश लौट रहे हैं, उनके रेल किराये का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा। श्रमिकों से किसी भी तरह का किराया वसूल नहीं किया जाएगा। मध्यप्रदेश में अब केवल रेड और ग्रीन जोन, ऐसा होगा लॉकडाउन का चौथा चरण दूरदर्शन पर चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, लॉकडाउन के संबंध में प्रदेश की जनता, सभी वर्ग और जिलों के आपदा प्रबंधन समूहों से मिले सुझावों के आधार पर निर्णय लिया गया है। राज्

एशिया के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का म्यांमार में पर्दाफाश, 20 करोड़ मेथ की गोलियां जब्त

म्यांमार की पुलिस ने एशिया के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान अरबों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित 20 करोड़ मेथ की गोलियां जब्त की गईं हैं, जो कि खतरनाक रूप से शक्तिशाली सिंथेटिक ओपिओइड बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।   इस मामले में पुलिस ने कुटखाई टाउनशिप के ल्वे खाम गांव से 33 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन को तीन महीने में अंजाम दिया गया।   संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) के क्षेत्रीय समन्वयक जेरेमी डगलस के अनुसार जब्त की गई गोलियों की संख्या वाकई में चौकाने वाला था।    पुलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस ऑपरेशन में लगभग 20 करोड़ मेथ की गोलियां, 500 किलोग्राम से अधिक क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, 3,750 लीटर तरल मिथाइलफेंटेनल के साथ-साथ और भी कई तरह के रसायन जब्त किए गए। यह माना जा रहा है कि पुलिस ने दक्षिण-पूर्व एशिया के अब तक के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि एशिया में ड्रग उत्पादकों द्वारा उन्हीं लोगों को इसकी आपूर्ति की जाती है जो सिंथेटिक ओपिओइड के साथ-साथ हेरोइन जैसी ओपियेट ड्रग्स का भी

परिवहन सेवाएं शुरू करने में आदेश जारी होने के बाद लगेंगे दो दिन

प्रदेश में परिवहन सेवाएं एकदम शुरू नहीं की जा सकती हैं। इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम को आदेश के बाद कम से कम दो दिन का समय लगेगा। अफसरों ने इसको लेकर सरकार से भी बात कर ली है। परिवहन सेवाओं को लेकर बसों में आने-जाने को लेकर भगदड़ न मचे, इसके लिए प्रयोग के तौर पर पहले दिन सीट बुक करने का भी सरकार विचार कर रही है। जानकारी मिली है कि समय मांगने के पीछे अफसरों ने यह तर्क दिया है कि हिमाचल डिपो की बसें प्रदेश के कई जगह खड़ी हैं। चालकों- परिचालकों को भी संबंधित स्थानों पर पहुंचाया जाना है। बसों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था के लिए अफसरों ने समय लगने की बात कही है। बसों की सफाई, बस स्टैंड के सैनिटाइजेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा को सैनिटाइजेशन का प्रबंध करना है। इसके लिए करीब 2 दिन तो निगम प्रबंधन को चाहिए होंगे। सूत्र बताते हैं कि इस बारे में प्रबंधन और सरकार के बीच पत्राचार भी हो चुका है।

ईमो से करते कॉल, रिटायर्ड डिप्टी एसपी की कार से रेकी

लखनऊ। राजधानी के 12 थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ 50 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले हाईटेक चोर गिरोह को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस से बचने के लिए ये ईमो एप के जरिये एक दूसरे के संपर्क में रहते थे और रेकी के लिए रिटायर्ड डिप्टी एसपी की कार का इस्तेमाल करते थे। इंदिरा नगर पुलिस और डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सदस्यों के पास से दो कारें, एक बाइक सहित लाखों रुपये के जेवरात और अन्य चोरी का सामान बरामद हुआ है। इसमें एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी शामिल है। सभी को जेल भेज दिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक यह गिरोह पिछले सात सालों से राजधानी में सक्रिय है। गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात दबोचा है। पकड़े गए शातिर चोरों में चिनहट के अनौराकला आश्रम रोड निवासी आशीष लोधी, बाराबंकी दुर्गा पुरवा का हनी उर्फ विक्की उर्फ इमरान, फतेहपुर बाराबंकी का पवन कुमार, लखपेड़ाबाग बाराबंकी का मेराज, गोमती नगर सरस्वती अपार्टमेंट निवासी साहेब आलम शामिल हैं। यह गिरोह चिनहट, गोमती नगर, इंदिरा नगर, गाजीपुर, महानग

भारत में पेमेंट सर्विस लॉन्च होने से WhatsApp के खिलाफ जांच शुरू

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्चिंग को तैयार है लेकिन इससे ठीक पहले कंपनी पर अपनी अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगा है। इसक मामले की जांच भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) कर रहा है। मार्च के मध्य में व्हाट्सएप के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था जिसे लेकर अब जांच शुरू हुई है।   समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फेसबुक पर आरोप है कि वह अपने व्हाट्सएप पेमेंट को लेकर डिजिटल दुनिया में अपनी पकड़ का गलत इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक डिजिटल पेमेंट क्षेत्र एकाधिकार चाहता है और इसके लिए वह अपने वर्चस्व का गलत इस्तेमाल करना चाहता है। यह शिकायत एक वकील ने की है, हालांकि उनकी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।     ठंडे बस्ते में पड़ सकती है व्हाट्एप की पेमेंट सर्विस इस मामले की जांच फिलहाल CCI कर रहा है, हालांकि यह प्रारंभिक चरण में है, लेकिन अगर आयोग को लगता है कि फेसबुक वास्तव में व्हाट्सएप पेमेंट की पकड़ मजबूत करने के लिए अपने वर्चस्व का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस परेशानी में पड़ सकती हैं। कंपनी ने व्हाट्स

12 राज्यों के इन 30 शहरों में जारी रह सकता है सख्त लॉकडाउन, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

देश में कोरोना का कहर अब भी लगातार जारी है। रोजाना 3000 से अधिक मामले आ रहे हैं। इन बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन 4.0 में 30 जिलों और नगरपालिका क्षेत्रों में कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिनमें इन जिलों की समीक्षा की गई।   सूत्रों का कहना है कि इन जिलों में लॉकडाउन के चौथे चरण में भी कोई राहत नहीं दी जाएगी। क्योंकि, सरकार ने कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए जो दिशा-निर्देश तैयार किए हैं, उनमें अत्यंत संक्रमण वाले क्षेत्रों में इस महामारी की रोकथाम के लिए सख्ती बरतने की बात कही गई है।  इन 30 नगरपालिका क्षेत्रों में दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब और ओडिशा राज्य के इलाके शामिल हैं। बैठक के दौरान जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति का लेखा-जोखा तैयार किया गया जिसमें संक्रमण पुष्टि दर, घातक दर, दोगुनी दर, प्रति 10 लाख पर परीक्षण आदि तथ्यों पर रोशनी डाली गई है। यहां जानिए इन राज्यों में कौन-कौन से 30 शहरों को शामिल किया गया

लेकिन आरोग्य सेतु एप के बिना एंट्री नहीं खान मार्केट खोलने की तैयारी

राजधानी की सबसे पॉश माने जाने वाली खान मार्केट को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मार्केट में आरोग्य सेतु एप के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। यहां के व्यापारियों ने सामाजिक दूरी से लेकर सैनिटाइजेशन, मास्क और आरोग्य सेतु एप सुनिश्चित करने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। अब इंतजार है सरकार से हरी झंडी मिलने का।    खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि मार्केट को खोलने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मार्केट में लोगों के प्रवेश से लेकर निकास तक का पूरा रोडमैप तैयार किया गया है।  लॉकडाउन में मुख्यमंत्री को लोगों ने जो सुझाव भेजे हैं। उनसे मार्केट को खोलने का इशारा मिल रहा है। लोगों के सुरक्षा के लिए यहां व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं। दोनों प्रवेश द्वार पर एक टनल लगाई जा रही है।      कोई भी व्यक्ति जब यहां आएगा, तो टनल के अंदर होते हुए ही मार्केट में प्रवेश करेगा। साथ ही यहां आने वाले सभी ग्राहकों की थर्मल स्कैनिंग भी होगी। किसी भी व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप के बिना मार्केट में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।  दुकानों के बाहर बनाए गए ग

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न को रेस्टोरेंट ने लौटाया, कहा- जगह नहीं है

न्यूजीलैंड सरकार ने दो दिन पहले ही लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए रेस्तरां और कैफे को खोलने की अनुमति दी है। सामाजिक दूरी के इन्हीं नियमों के मद्देनजर जब प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न एक रेस्तरां पहुंची तो उन्हें वहां कोई विशेष छूट नहीं मिली और उन्हें अंदर आने से मना कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें वहां से लौटना पड़ा। दरअसल, जेसिंडा अपने मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड के साथ शनिवार शाम को राजधानी वेलिंगटन स्थित ऑलिव रेस्तरां पहुंची थीं लेकिन नियमों के तहत रेस्तरां में एक मीटर की दूरी बनाना जरूरी है। इसके कारण रेस्तरां ने मेहमानों की क्षमता को कम कर दिया है। इसके बाद जो हुआ उसकी जानकारी रेस्तरां में मौजूद शख्स ने ट्वीटर पर दी। जोए नाम के यूजर ने ट्वीट किया, 'हे भगवान जेसिंडा अर्डर्न ने ऑलिव में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन जगह नहीं होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया।' प्रधानमंत्री के मंगेतर ने बाद में इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, मैं अन्य स्थान पर बुकिंग की व्यवस्था नहीं कर सका। जब कोई जगह खाली होती है तो उसे पाने की कोशिश करना बहुत अच्छा लगता है।&

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 31500 और निफ्टी 9200 के नीचे बंद

एमएसएमई, एनबीएफसी, डिस्कॉम, रियल एस्टेट, टैक्स, पीएफ खाताधारक, आदि के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई एलान किए। आज सरकार आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण के बारे में जानकारी देगी। लेकिन इसके बावजूद आज शेयकर बाजार में गिरावट देखी गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 885.72 अंक नीचे 31122.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ 240.80 अंक नीचे 9142.75 के स्तर पर बंद हुआ।  ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, जी लिमिटेड, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, ब्रिटानिया, सन फार्मा, यूपीएल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टेक महिंद्रा, इंफोसिस, हिंडाल्को, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, गेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी

चाइनीज हैकर्स बना सकते हैं शिकार ,कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे वैज्ञानिकों को

कोरोना से पहले चीन और अमेरिका के बीच पहले से ही ट्रेड वॉर चल रहा है जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण ने और तेज कर दिया है। अमेरिका लगातार कह रहा है कि चीन ने कोरोना को लेकर दुनिया को गुमराह किया है। इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन बना रहे शोधकर्ताओं को चाइनीज हैकर्स अपना शिकार बना सकते हैं। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के लिए काम कर रहे संस्था और शोधकर्ताओं को चीन के हैकर्स अपना शिकार बना सकते हैं, हालांकि एजेंसी ने कोई सबूत या उदाहरण नहीं दिया है। एफबीआई ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन, इलाज और टेस्टिंग पर काम कर रहीं एजेंसियों और शोधकर्ताओं को डाटा सिक्योरिटी का खास ख्याल रखने की जरूरत है। चीन ने कहा- बिना सबूत आरोप ना लगाए अमेरिका अमेरिका के साइबर सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी के एक बयान में कहा गया है कि वैक्सीन पर काम कर रही हैं एजेंसियों पर साइबर अटैक का खतरा है। यह चेतावनी का उद्देश्य अनुसंधान संस्थानों और अमेरिकी जनता को अलर्ट करता है जिन्हें साइबर शिकार बनाया जा सकता है। एफबीआ

रेल मंत्रालय ने दिया आदेश यात्रियों के लिए अनिवार्य हुआ आरोग्य सेतु एप,

12 मई से देश के कुछ इलाकों के लिए 15 ट्रेन चालू की गई हैं जिनमें ऑनलाइन कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की जा सकती है। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 11 मई को हुई थी, वहीं आज यानी 12 मई को रेलवे ने कहा है कि ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य है।  रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। रेल मंत्रालय की ओर से यह ट्वीट रात को 12.24 बजे किया गया है। गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिनके फोन में आरोग्य सेतु एप नहीं होगा, उन्हें स्टेशन पर ही एप को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएग फिलहाल 15 ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में केवल एसी कोच होंगे और इसका किराया राजधानी ट्रेनों के समान होगा। इसके अलावा यदि आप इन ट्रेनों में टिकट लेते हैं और कैंसिल कराते हैं तो 50 फीसदी कैंसिलेशन शुल्क कट जाएगा।बता दें कि आरोग्य सेतु एप की प्राइवेसी को लेकर बव

नए दिशा-निर्देश जारी आरोग्य सेतु को लेकर, डाटा से छेड़छाड़ पर होगी जेल

केंद्र सरकार ने सोमवार को आरोग्य सेतु एप के लिए डाटा प्रोसेसिंग से संबंधित कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं और इसके उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के लिए जेल की सजा का प्रावधान भी जोड़ा है। नए नियमों के तहत 180 दिन से अधिक डाटा स्टोर नहीं किया जा सकता। यूजर की अपील पर 30 दिनों में आरोग्य सेतु के रिकॉर्ड को हटाना होगा।   नए नियम केवल डेमोग्राफिक, कॉन्टैक्ट, सेल्फ-असेसमेंट और संक्रमितों के लोकेशन डाटा के संग्रह की ही अनुमति देते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी ने बताया, व्यक्तिगत डाटा का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए बेहतर डाटा प्राइवेसी नीति बनाई गई है। निर्देशों के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के अनुसार दंड व अन्य कानूनी प्रावधान लागू हो सकते हैं।   विमान यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु हो सकता है अनिवार्य लॉकडाउन के बाद हवाई यात्रा करने वालों के लिए आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना अनिवार्य हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि हवाई यात्रियों के लिए एप अनिवार्य करने के लिए विमानन कंपनियों के साथ बात की जा रही है। यदि उड्डयन मंत्रालय में इस प्रस्ताव को

FD की दरें आज से बदली, पहले ही जान लें SBI कितना दे रहा है ब्याज निवेश करने से

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी कर दी है। दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई की नई दरें आज यानी 12 मई 2020 से लागू हो गई हैं। तीन साल की अवधि के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर अब 20 आधार अंक कम ब्याज मिलेगा। वहीं तीन से 10 साल तक की एफडी पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।  आइए जानते हैं कि दो करोड़ से कम की एफडी पर आपको कितना ब्याज मिलेगा।   अवधि आम नागरिकों के लिए नई दर (12 मई 2020 से) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (12 मई 2020 से) सात से 45 दिन 3.3 फीसदी 3.8 फीसदी 46 से 179 दिन 4.3 फीसदी 4.8 फीसदी 180 से 210 दिन 4.8 फीसदी 5.3 फीसदी 211 से एक साल 4.8 फीसदी 5.3 फीसदी एक साल से दो साल 5.5 फीसदी 6.0 फीसदी दो साल से तीन साल 5.5 फीसदी 6.0 फीसदी तीन साल से पांच साल  5.7 फीसदी 6.2 फीसदी पांच साल से 10 साल 5.7 फीसदी 6.2 फीसदी अगली स्लाइड में जानते हैं सही एफडी चुनने के लिए जरूरी बातें और ऑनलाइन एफडी खाता खोलने का तरीका। ऐसे चुनें सही एफडी बैंक हर अवधि की एफडी पर अलग ब्याज दर देते हैं। निवेश के लक्ष्य को देखकर सही अवधि

जल्दी मोबाइल डाटा खत्म हो जाता है लॉकडाउन के दौरान , तो अपनाएं ये खास तरीके

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में अधिकतर लोग ऑफिस का काम घर से कर रहे हैं। यही वजह है कि डाटा की खपत एकदम से बढ़ गई है। अगर ऐसे में आपका डाटा भी समय से पहले खत्म हो गया है, तो हम आपको यहां कुछ खास तरीके बताएंगे। इन तरीकों के जरिए आप काफी हद तक डाटा सेव कर सकेंगे। आइए इन तरीकों पर डालते हैं एक नजर... डाटा की लिमिट करें तय  अगर आपका मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है, तो आप अपने फोन में डाटा लिमिट सेट कर सकते है। इसके अलावा आप डाटा की यूसेज को भी ट्रैक कर सकेंगे। डाटा लिमिट सेट करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद डाटा यूसेज के विकल्प पर टैप करें। अब बिलिंग साइकल में जाकर डाटा लिमिट और बिलिंग साइकल पर क्लिक करके डाटा की लिमिट सेट कर पाएंगे। रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा करें ऑन मोबाइल की सेटिंग में जाकर डाटा यूसेज का विकल्प चुनें और जिस ऐप का डाटा यूज कम करना है उस पर क्लिक करके रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा को ऑन कर दें। इससे आपका डाटा काफी हद तक बच जाएगा। ब्राउजर में पेज को कम्प्रेस करें यदि आप मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं तो उसकी सेट

तस्वीर खींचते समय स्मार्टफोन से इन बातों को जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी फोटो खराब

जब से स्मार्टफोन में बेहतर कैमरे आने लगे हैं, तब से फोन फोटोग्राफी का चलन तेजी से बढ़ा है। यूजर्स कहीं भी जाते हैं, तो तस्वीर क्लिक करना नहीं भूलते हैं। लेकिन एक बात यह भी है कि फोन से शानदार तस्वीर क्लिक करना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में यूजर्स कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से फोटो पूरी तरह से खराब हो जाती है। आज हम आपको यहां फोन फोटोग्राफी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताएंगे, जो तस्वीर क्लिक करते समय आपके बहुत काम आएंगी। आइए जानते हैं इन बातों के बारे में विस्तार से... ग्रिडलाइन का करें उपयोग  अगर आप शानदार तस्वीर क्लिक करना चाहते है, तो आप अपने स्मार्टफोन की कैमरा सेटिंग में जाकर ग्रिडलाइन को ऑन करें। इसके ऑन होते ही आपको स्क्रीन पर कई सारी लाइन दिखाई देंगी। यह लाइनें फोटोग्राफी के रूल ऑफ थर्ड पर काम करती है। आप इन लाइनों की मदद से ऑब्जेक्ट पर फोकस करने के साथ शानदार तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। लीडिंग लाइन का रखें ध्यान आपने देखा होगा कि कई तस्वीरों में कई सारी लाइनें मौजूद होती हैं, जो यूजर्स को काफी दूर ले जाती हैं। इन लाइनों को लीडिंग लाइन कहा जाता है। यह लाइन सीधी और ग

अतंर्राष्टीय श्रमिक दिवस पर सम्मानित किये गये सफ़ाई एवं उधान कर्मचारी --(सौरभ सिंह 'मोनू')पार्षद हिन्द नगर वार्ड लखनऊ

हर वर्ष की भाँति इस बार भी अत्यधिक व्यस्तताओं के कारण कल के महान दिवस का एक आयोजन अवशेष रह गया था, जिसे आज पार्षद सौरभ  सिंह मोनू के तत्वावधान में सी एफ सी क्लब के नागरिकों के साथ सफाई कर्मचारियों को सम्मान देकर मनाया।    विगत कल सम्पूर्ण विश्व में मनाए गए 'अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस' के उपलक्ष्य में आज शनिवार को  सोशल-डिस्टेंसिंग का अति विशेष ध्यान रखते हुए अपने उत्तरदायित्वों के अनुक्रम में अपने हिन्द नगर वार्ड में कार्य करने वाले 70 नगर निगम सफ़ाई कर्मचारियों व 10 उद्यान कर्मचारियों को "एक-एक जग, दो-दो फेसमास्क, सेनेटाइज़र व बिस्कुट के पैकेट" देकर उनका सम्मान व उत्साहवर्द्धन किया, एवं पूर्व श्रमिक दिवस की पार्षद सौरभ सिंह मोनू ने शुभकामनाएं दीं। यह सम्मान समारोह हिन्द नगर वार्ड के सम्मानित नागरिकों द्वारा संचालित CFC क्लब के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर उक्त क्लब के समस्त सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। हिन्द नगर वार्ड में इस प्रकार का यह सम्मान समारोह तीसरी बार आयोजित किया गया।  इसके उपरांत हिन्दनगर वार्ड के सेक्टर डी व सेक्टर सी1 में संचालित 'राशन वितरण केंद्र&

चीनी छात्रों ने निकाला सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका, कक्षा में विशेष टोपी में आए नजर

एक समय कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे चीन ने अब काफी हद तक कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। अब वहां चुनिंदा मामले ही सामने आ रहे हैं। चीन ने स्कूलों को खोलने की भी इजाजत भी दे दी है। ऐसे में स्कूल के छात्र अनोखे तरीके से सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन कर रहे हैं। चीनी छात्र सिर पर विशेष टोपी लगाकर स्कूल जा रहे हैं। चीन के येंगझेंग एलिमेंट्री स्कूल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बच्चे अपने सिर पर अनोखे तरीके के टोपीनुमा हेडगियर पहने हुए हैं। इस टोपी में दोनों तरफ करीब तीन फीट लंबा डंडा निकला हुआ है।इसके साथ ही छात्र अपने मुंह पर मास्क भी पहने हुए हैं। एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि पहली कक्षा के बच्चे स्कूल वापस आ गए हैं, वो भी सोशल डिंस्टेंसिंग हेड गियर के साथ। उन्होंने कहा कि सॉन्ग वंश के शासन के दौरान इस तरह की टोपी का इस्तेमाल चीन में किया जाता था। इस टोपी का प्रयोग चीनी अदालत में बैठने वाले अधिकारी करते थे, जिससे अधिकारियों को अदालत में एक-दूसरे के साथ कानाफूसी और साजिश करने से रोका जा सके। अब यह स्कूल के छात्रों के लिए मददगार हो रही है।स

दिल्ली में एक ही बिल्डिंग के 41 लोग पॉजिटिव, कापसहेड़ा में कोरोना का कहर,

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिख रहा है. दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.असल में, दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था. घनी आबादी का इलाका देखते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे.इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए. यह सैंपल नोएडा की NIB लैब को भेजे गए. कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है. इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि 10-11 दिन में जो रिपोर्ट आई है, वह भी पूरी नहीं है.टेस्ट रिपोर्ट में देरी की वजह नोएडा की NIB लैब में भेजे जा रहे अधिक सैंपल को बताया जा रहा है. लेकिन वहीं साउथ वेस्ट जिलाधिकारी कार्यालय के मुताबिक 25 अप्रैल के बाद साउथ वेस्ट जिले की तरफ से नोएडा लैब को कोई सैंपल नहीं भेजा गया है.बहरहाल, लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश को तीन जोन में बांटा गया है. जोन के हिसाब से लॉकडाउन में राहत भी दी गई है. राजधानी दिल्ली को रेड जोन मे