प्रयागराज के घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा ने साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख किसानों की सब्जियों को थाने की गाड़ी से रौंद डाला. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि घूरपुर बाज़ार की अस्थाई सब्जी मंडी में भीड़ को देखकर गुस्साए दारोगा ने अपना आपा खो दिया और सड़क किनारे लगी सब्जियों की दुकानों पर गाड़ी चढ़ा दी. दारोगा की सनक देख वहां अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों और ग्राहकों ने इधर-उधर भाग कर खुद को बचाया. इस बीच किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजा, जिन्होंने किसानों से दारोगा के इस कार्य के लिए माफी मांगी और उनके नुकसान की भरपाई की.
किसानों को दिया गया मुआवज़ा-
सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि किसानों को दी गई मुआवजे की रकम आरोपी दारोगा की सैलरी से काटी जाएगी. उन्होंने बताया कि मामले के सामने आने के बाद उन्होंने किसानों को बुलाया और पूछताछ के बाद 12 किसानों को उनके नुकसान की भरपाई की. उन्होंने आगे कहा कि बाकी किसानों के नुकसान की भरपाई भी शनिवार को की जाएगी. सीओ ने आगे बताया कि आरोपी दारोगा सुमित आनंद के साथ-साथ उनके साथ गए सिपाहियों के खिलाफ भी जांच चल रही है।
Comments
Post a Comment