Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

रिया चक्रवर्ती और शौविक को बड़ा झटका, दोस्त की एक करोड़ की कार जब्त

सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नॉरकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (एनसीबी) बॉलीवुड के ड्रग्स रैकेट के करीब पहुंचता जा रहा है। मंगलवार को एनसीबी ने इस मामले की प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती के दोस्त करमजीत सिंह की एक करोड़ की कार जब्त कर ली।ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी को लगातार सफलता मिल रही है। शौविक के कॉलेज के साथी सूर्यदीप मल्होत्रा को पूछताछ के बाद और गोवा से पकड़े गए ड्रग्स पेडलर क्रिस कोस्टा को गिरफ्तार कर लिया गया। क्रिस कोस्टा को 17 सितंबर और सूर्यदीप को 18 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सुशांत सिंह मौत की जांच के सिलसिले में इन दोनो की गिरफ्तारी की गई है। इस तरह अब तक रिया और शौविक सहित कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। रिया की जमानत याचिका खारिज विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने ड्रग्स मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती को जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि यदि उसे जमानत पर रिहा किया गया तो वह अन्य लोगों को सतर्क कर देगी और वे सुबूतों को नष्ट कर देंगे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जीबी गुरा

सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी और जया शाह एनसीबी के सामने पेश होंगी , कई मामलों पर होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और जया शाह को बुधवार पेश होने को कहा है। ED की जांच में भी श्रुति मोदी और जया शाह का नाम सामने आया था। रिया चक्रवर्ती की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ED को मिली थी।  बीते दिनों श्रुति मोदी के वकील ने सुशांत के परिवार और रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। , सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती ने खुलासा किया था कि जब भी सुशांत, श्रुति मोदी से बैंक स्टेटमेंट दिखाने को कहते थे तो वो ऐसा नहीं करती थीं। वो मामला सुलझाने के लिए रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं और इसके बाद स्टेटमेंट दिखाने वाली बात टल जाती थी।  मंगलवार को एनसीबी ने इस मामले की प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती के दोस्त करमजीत सिंह की एक करोड़ की कार जब्त कर ली।

इंडस हॉस्पिटल पर छापा, भारी मात्रा में आइवरमेक्टिन व विटामिन सी की गोलियां बरामद

राजधानी के इंडस हॉस्पिटल पर मारे गए ड्रग विभाग के छापे में मंगलवार को भारी मात्रा में आइवरमेक्टिन व विटामिन सी की गोलियां बरामद की गई हैं। औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी व जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। छापे में कई अन्य तरह की औषधियां भी बरामद की गई हैं। विक्रेता के पास औषध बिक्री का कोई लाइसेंस भी नहीं पाया गया। औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार व माधुरी सिंह में बताया कि आइवरमेक्टिन व विटामिन सी की टेबलेट के उपलब्धता के संबंध में दुबग्गा स्थित इंडस हॉस्पिटल पर छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी मात्रा में विटामिन सी की टेबलेट एवं अन्य एलोपैथिक औषधियां बरामद हुई हैं। फर्म द्वारा कोई लाइसेंस भी प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछने पर अवगत कराया कि मेरे पास कोई औषधि विक्रय लाइसेंस नहीं है जिस के क्रम में लगभग 70 हज़ार रुपये कीमत की अवैध औषधियों को सीज किया गया। मौके से दो संदिग्ध औषधियों के नमूने भी लिए गए। ड्रग निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि फर्म के मालिक ओम प्रकाश मौके पर उपस्थित नहीं थे। फर्म के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 18/27 में मुकदमा न्याय

पीएम के जन्मदिन से लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू होंगी क्लास, निकाला जाएगा भर्तियों के लिए विज्ञापन

  शिक्षा का अर्थ मनुष्य की आंतरिक शक्तियों को बाहर की तरफ आने के लिए प्रेरित करना है। इसी शिक्षा व्यवस्था को पुनर्जीवित एवं पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से ढ़ाई साल, ढ़ाई लाख जमीनी स्तर पर लोगों ने काम किया, तब‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दी है। यह कहना था राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का। मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की 6 नई डिजिटल सेवाओं के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से प्राप्त अंकों य क्रेडिट को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिये एक ‘एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट दिया जाएगा। उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिये एक एकल निकाय के रूप में भारत उच्च शिक्षा आयोग का तथा वैश्विक मानकों के ‘बहुविषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय’ की स्थापना , शिक्षा, मूल्यांकन योजनाओं के निर्माण और प्रशासनिक क्षेत्र में तकनीकी के प्रयोग पर विचारों के स्वतंत्र आदान-प्रदान के लिए ‘राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच की स्थापना की जाएगी।   6 नई डिजिटल सुविधाओं का हुआ शुभारंभ:-  स्लेट: स्ट्रैटेजिक लर्निंग एप्लीकेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेटिव एजु

योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का कंगना रणौत ने किया समर्थन, अपने पूर्वजों का संबंध शिवाजी महाराज से बताया

कंगना रणौत और महाराष्ट्र सरकार की तनातनी बरकरार है। कंगना सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। इस बीच उन्होंने अपने पूर्वजों का संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से बताया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि आगरा के मुगल संग्रहालय का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगा। कंगना ने मुख्यमंत्री के इस ट्वीट का समर्थन करते हुए अपनी बात कही।योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा। आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं है। हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं। जय हिन्द, जय भारत।' योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने दावा किया कि उनके पूर्वजों का संबंध शिवाजी महाराज से है।कंगना लिखती हैं, 'जिस तरह से महान नेता बाला साहेब ठाकरे के पूर्वज बिहार से आते हैं। उसी तरह कई थ्योरीज में महान शिवाजी महाराज का संबंध जयपुर के राजघराना से भी बताया गया है। मैं हिमाचल में पैदा हुई हूं लेकिन लेकिन मेरे पूर्वजों 'रणौत' का संबंध उदयपुर से है। हम

यूपी : निजीकरण की साजिश के खिलाफ विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की आशंका को देखते हुए उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग में जनहित याचिका दायर की। याचिका के माध्यम से मांग की है कि निजी क्षेत्र की विफलताएं सामने आने के बाद भी राज्य के दूसरे डिस्काम के निजीकरण की कोशिशों पर रोक लगाई जाए। आयोग ने परिषद की याचिका पर पावर कारपोरेशन से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने याचिका के माध्यम से यह मुद्दा उठाया है कि जांच में यह खुलासा हो सका है कि निजी क्षेत्र की कंपनी टोरेंट पावर कंपनी ने करीब 2221 करोड़ रुपये पुराना बकाया अभी तक दबा रखा है। एटीएंडसी हानियां 15 फीसदी पर नहीं आ सकी है। कंपनी ने रेग्यूलेटरी सरचार्ज का करोड़ों रुपये दबा लिया। इसके साथ ही बिजली कंपनी 5.26 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदकर टोरंट पावर को 4.24 रुपये प्रति यूनिट में बेच रही है, जिससे हर साल 162 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। इन गलतियों का खामियाजा बिजली दर के रूप में उपभोक्ता भुगत रहे हैं। इसके बाद भी दूसरे डिस्काम पूर्वांचल के निजीकरण की साजिश जनविरोधी है। मांग की ह

मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला : अब छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा का मुगल म्यूजियम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम स्थापित होगा। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है। गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते। शिवाजी महराज हमारे नायक हैं। मंडलायुक्त के साथ-साथ जनपद आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के जिलाधिकारियों से जनपद में प्रस्तावित और जारी विभिन्न योजनाओं की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए जारी परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की सुविधा हर नागरिक का अधिकार है, इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगरा मेट्रो और एयरपोर्ट परियोजनाओं में कतई देरी न की जाए, अगर कहीं समस्या आ रही है तो तत्काल बताएं, जरूरत पड़ी तो केंद्र स

एसआईटी करेगी महोबा प्रकरण की जांच, वाराणसी के आईजी को दी गई कमान

तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर छह लाख रुपये की घूस मांगने व उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने वाराणसी के आईजी विजय सिंह मीना को इसकी कमान सौंपी है। डीआईजी शलभ माथुर व एसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को इसका सदस्य बनाया गया है। एसआईटी को सात दिन में रिपोर्ट देनी होगी। इस मामले में पाटीदार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है मामले में तत्कालीन एसपी व कुछ अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। लखनऊ के नीतीश पांडेय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। त्रिपाठी की मौत के बाद दर्ज मुकदमे में हत्या व साजिश की धाराएं बढ़ा दी गई हैं। इस मामले में तत्कालीन एसपी की संपत्ति की जांच के लिए विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए जा चुके हैं। महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो वायरल कर तत्कालीन एसपी पाटीदार पर वसूली का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया था। अगले ही दिन 8 सितंबर को त्रिपाठी को गोली मार दी गई। घायल अवस्था में उ

छह साल बाद मिला नया चैंपियन, डॉमिनिक थीम ने रचा इतिहास

यूएस ओपन 2020 में पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में डॉमिनिक थीम ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 (6) के सेट से हरा दिया है। इसके साथ ही छह साल बाद यूएस ओपन को उसका नया चैंपियन मिल गया।   बता दें कि जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम दोनों ही पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। 23 साल के एलेक्जेंडर ज्वेरेव करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेल रहे थे तो 27 साल के थीम यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी थे।

दिग्गज ओड़िया अभिनेता अजीत दास का निधन, कोरोना वायरस से थे पीड़ित

दिग्गज ओड़िया अभिनेता अजीत दास का 71 वर्ष की उम्र में रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के पूर्व छात्र, दास ने 60 से अधिक उड़िया फिल्मों में अभिनय किया है.  कई प्ले भी किए थे प्रोड्यूस  उन्होंने कई प्ले भी प्रोड्यूस किए थे. अजीत दास का जन्म 1949 में मयूरभंज जिले में हुआ था.  1976 में फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने 1976 में फिल्म 'सिंदुरा बिंदू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. सीएम ने किया शोक व्यक्त  उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया. फिल्म सहयोगियों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की.

'बहुरूपिया' कोरोना का नया खतरनाक रूप, डेंगू की तरह अचानक गिर रहीं प्लेटलेट्स

आम तौर पर डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स काउंट कम होते थे, लेकिन अब कोरोना भी डेंगू के वेश में मरीजों पर वार कर रहा है। इसमें अचानक मरीज की प्लेटलेट्स काउंट गिरकर 20 हजार से भी नीचे आ जा रही है। जबकि जांच में डेंगू नहीं निकल रहा है। ऐसे मरीज ज्यादातर कोरोना की गंभीर अवस्था में पहुंचने के बाद मिल रहे हैं। पीजीआई में डॉक्टरों ने इस पर शोध भी शुरू कर दिया है। पीजीआई के प्रफेसर अनुपम वर्मा ने बताया कि अचानक मरीजों में प्लेटलेट्स काउंट गिरने से मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। पीजीआई में एडमिट लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टर की प्लेटलेट्स भर्ती होने के दूसरे दिन ही दस हजार पहुंच गई। प्राथमिक तौर पर यह सामने आ रहा है कि कोरोना मरीज के इम्यून कॉम्प्लेक्स को प्रभावित करता है, जिसमें मोनोसाइड और मैकरोफेज सेल पर अटैक होता। इससे बॉडी में प्लेटलेट्स की खपत बढ़ जाती है। जबकि उनका उत्पादन पहले के मुकाबले कम रहता है। यही कारण है कि प्लेटलेट्स काउंट अचानक से गिर जाता है। ऐसे मरीज ज्यादातर गंभीर अवस्था के होते हैं। इन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा थेरेपी भी दी जा रही है। बोन मैरो को इंफ

ऑफिस के बाद बीएमसी की अब कंगना रणौत के घर पर नजर, अवैध निर्माण को लेकर भेजा नोटिस

अभिनेत्री कंगना रणौत और शिवसेना नेता संजय राउत से बीच तकरार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि वो कंगना के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है। बीते दिनों बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को अवैध बताते हुए उसे तोड़ दिया था। अब खबर है कि बीएमसी ने कंगना को एक और नोटिस भेजा है। बीएमसी ने कंगना रणौत को उनके फ्लैट के संबंध में एक नया नोटिस भेजा है। आरोप है कि कंगना के खार स्थित घर के अंदर साल 2018 में कई बदलाव किए थे जो नियमों के तहत नहीं हैं। घर में अवैध निर्माण कराया गया है। इसी के चलते बीएमसी अब इस पर एक्शन लेने के मूड में है। कंगना रणौत मुंबई के खार वेस्ट स्थित डीबी ब्रीज (आर्किड ब्रीज) के 16 नंबर रोड पर बनी एक इमारत की पांचवी मंजिल पर रहती हैं। इसी मंजिल पर कंगना के कुल तीन फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट 797 वर्ग फुट, दूसरा फ्लैट 711 वर्ग फुट और तीसरा फ्लैट 459 वर्ग फुट का है। बीएमसी का कहना है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया गया है। बीएमसी के आरोपों के मुताबिक कंगना के फ्लैट में आठ बदलाव किए गए हैं, जो नियमों के विर

कंगना रनौत का प्रकाश राज ने उड़ाया मजाक, बोले- 'मणिकर्णिका' करने से खुद को रानी लक्ष्मीबाई समझती हैं तो...

बॉलीवुड और कॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर प्रकाश राज ने कंगना रनौत को आड़े हाथ लिया और फिल्म मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी करने के बाद खुद को रानी लक्ष्मीबाई बताने पर तंज कसा है. उन्होंने उन सभी अन्य एक्टर्स का जिक्र किया, जिन्होंने विश्वास के साथ महान ऐतिहासिक शख्सियतों की भूमिका निभाई है I प्रकाश राज ने एक कलाकारों के कोलाज शेयर किए हैं. जहां शाहरुख खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय ने सम्राट अशोक, स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे, चित्तौड़ की रानी पद्मावती, सम्राट अकबर, स्वतंत्रता सेना भगत सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार निभाए हैं. इन्हें लेकर प्रकाश राज ने तंज कसा है. इसमें कंगना के रानी लक्ष्मीबाई वाले किरदार की तस्वीर भी शामिल की गई है. इस कोलाज में लिखा कंगना रनौत के बगल में लिखा है,"अगर एक फिल्म से कंगना सोचती है कि वह 'रानी लक्ष्मीबाई' हैं, तो दीपिका पद्मावती हैं, ऋतिक अकबर हैं, शाहरुख अशोक हैं, अजय भगत सिंह हैं, आमिर मंगल पांडे हैं और विवेक मोदी जी हैं." प्रकाश राज की इस पोस्टपर कंगना के फैंस प्रतिक्रिया देने लगे. कंगना के फैंस के

नाओमी ओसाका ने जीता महिला यूएस ओपन 2020 का खिताब, फाइनल में अजारेंका को हराया

जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन 2020 महिला मुकाबले का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में बेलारूस की विक्टोरिया आजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। उनका ये दूसरा यूएस ओपन खिताब है। उन्होंने पहला सेट आसानी से 1-6 से गंवा दिया। लेकिन फिर जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दो सेट अपने नाम करते हुए मुकाबला जीत लिया। 22 साल की ओसाका का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। अजारेंका को तीसरी बार यूएस ओपन फाइनल में मायूसी हाथ लगी है। इससे पहले वह 2012 और 2013 में सेरेना विलियम्स के हाथों खिताब गंवा चुकी हैं।  

पैकिंग में अत्यधिक प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर अमेजन, फ्लिपकार्ट से जुर्माना वसूलने का आदेश

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने अत्यधिक प्लास्टिक पैकेजिंग का इस्तेमाल करने पर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई कॉमर्स कंपनियों से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है। एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को पर्यावरणीय ऑडिट करने और नियमों का उल्लंघन करने पर इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। जस्टिस एके गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने पाया कि ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ नियामक तय मानदंडों के तहत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पीठ ने कहा, सीपीसीबी ने एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कानून लागू नहीं करने का फिर से कोई न कोई कारण बताया है। लेकिन इसमें यह नहीं बताया कि अत्यधिक प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर सीपीसीबी ने या राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर क्या दंडात्मक कार्रवाई की। सीपीसीबी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ पर्यावरणीय ऑडिट कराने का आदेश भी दे सकता है। साथ ही कंपनियों से जुर्माना भी वसूल सकता है। पीठ ने 14 अक्तूबर को कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है। पीठ ने यह आदेश 16 वर्षीय आदित्य दुबे की याचिका पर दिया है। दुबे ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों क

150 रुपये खर्च कर खरीदें LIC की ये पॉलिसी मिलेंगे 19 लाख, जरूरत पड़ने पर कभी भी पैसे मिलेंगे वापस

LIC देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है. सरकार के द्वारा संचालित इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश पर ग्राहकों को कई फायदे दिए जाते हैं. बढ़ती महंगाई के इस दौर में हम सभी के लिए यह जरूरी है कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा कैसे भी करके हम बचत कर किसी पॉलिसी में निवेश में करें.   हर कि‍सी का सपना होता है कि उनके बच्‍चों का भवि‍ष्‍य अच्‍छा हो. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की भी ऐसी ही एक स्कीम है, जो बच्‍चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. हम बात कर रहे हैं एलआईसी की 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' (LIC NEW CHILDREN'S MONEY BACK PLAN) की. आइए जानते हैं इस पॉलिसी की खास बातें... इस पॉलिसी की खास बातें (1) इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है (2) बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष (3) न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए (4) अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं (5) प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर- ऑप्शन उपलब्ध मनी बैक इंस्टॉलमेंट-  पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा. मैच्युरिटी बेनिफिट-  पॉलिसी मैच्योरिटी के सम

500 रुपये से कम के इंटरनेट प्लान, जानिये कौन सा प्लान है आपके लिये फिट

कोरोना के टाइम पर काफी लोगों का वर्क फ्रॉम होम बढ़ गया है. कुछ कंपनी तो अपने कर्मचारियों के इंटरनेट के बिल पे कर रही हैं लेकिन बहुत सारे लोग अपनी जेब से घर में इंटरनेट लगवा कर काम कर रहे हैं. ऐसे में यूजर चाहते हैं कि उनको कम पैसों में अच्छा इंटरनेट प्लान मिल जाये, जिससे उनका काम भी चलता रहे और ज्यादा खर्चा भी ना करना पड़े. ऐसे में आपको हर महीने 500 रुपये से कम में एयरटेल , जियो और बीएसएनएल के कुछ ब्रॉडबैंड प्लान मिल जायेंगे. हम आपको बतायेंगे इन इंटरनेट प्लान में कितना डेटा मिल रहा है, स्पीड क्या है और बाकी क्या सुविधा हैं जियो का 399 में इंटरनेट प्लान टेलीकॉम कंपनी में जियो तेजी से अपना मार्केट बढ़ा रहा है. मोबाइल नेटवर्क में तो जियो के प्लान अच्छे हैं ही साथ ही अब ब्रॉडबैंड में भी जियो मार्केट में कड़ी टक्कर वाले प्लान लेकर आ रहा है. जियो का एक इंटरनेट प्लान हर महीने सिर्फ 399 रुपये में मिल रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. स्पीड की बात करें तो इस प्लान में 30 एमबीपीएस स्पीड है. ये प्लान उन लोगों के लिये अच्छा है जिनको हाई स्पीड इंटरनेट की बजाय अनल

प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पी के मिश्रा ने की कोरोना पर हाई लेवल समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पी के मिश्रा ने आज कोरोना के मुद्दे पर हाई लेवल समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों और मौजूदा हालात पर चर्चा हुई. मीटिंग में राज्य और जिला स्तर पर भी चर्चा हुई. इस मीटिंग में वैक्सीन के विकास और उसके वितरण पर भी बातचीत हुई. मीटिंग में कैबिनेट सचिव, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल, प्रिंसिपल साइंटीफिक एडवाइजर समेत सम्बंधित इम्पॉवर्ड ग्रुप के चेयरमैन मौजूद रहे. प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने प्रभावशीलता के लिए जिलों और राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ कोविड-19 के सभी पहलुओं की एक साक्ष्य आधारित तैयारी के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. नीति आयोग के सदस्य ने इस बैठक में वैक्सीन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने दो मीटर की दूरी, मास्क और हाथ धोने के उपयोग को बनाए रखते हुए निरंतर सावधानी और रोकथाम की आवश्यकता पर जोर दिया. बुजुर्गों की देखभाल और भौतिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता और निवारक उपायों पर फिर से जोर दिया गया.

थम सकते हैं एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के पहिए

यूपी में जल्द ही एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के पहिए थम सकते हैं. एंबुलेंस संचालन का काम देख रही कंपनी GVK EMRI ने एंबुलेंस कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया है. जिसमें 16 अक्टूबर से सेवाएं समाप्त करने की बात कही गई है. आपको बता दें कि प्रदेश में करीब 250 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी हैं. दरअसल सेवा प्रदत्त कंपनी का प्रदेश सरकार से अनुबंध 16 अक्टूबर से खत्म हो रहा है. जिसको लेकर कंपनी ने एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया है. सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि अपनी ड्यूटी के अंतिम दिन वो लोग सभी ऑफिसियल डॉक्यूमेंट, फाइल्स, रिकॉर्ड व संस्थान का बाकी समान वापस कर दें.

मानसून सत्र: सरकार के पास कामकाज की लंबी लिस्ट, 18 दिनों तक लगातार चलेगी संसद

बीते बुधवार को राज्यसभा के अंदर की कुछ तस्वीरें सार्वजनिक की गईं. तस्वीरों में सभापति की कुर्सी पर तो खुद सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विराजमान थे, लेकिन सदस्यों की सीट पर राज्यसभा सांसद नहीं बल्कि राज्यसभा सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारियों को बिठाया गया था. 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र का ये एक मौक ड्रिल था और सभी अधिकारी और कर्मचारी सांसदों की जगह उनकी सीटों पर बैठे थे. इसी तरह की तस्वीर लोकसभा से भी आईं. शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लोकसभा के चैंबर में संसद सत्र चलाने की तैयारियों का मुआयना करने दर्शक दीर्घा पहुंचे. लोकसभा के चैंबर में भी यही नज़ारा दिखा. सांसदों की जगह लोकसभा सचिवालय के कर्मचारी बैठे थे और सत्र चलाने का अभ्यास कर रहे थे. लोकसभा चैंबर में सांसदों के बैठने के लिए बनी सीटों के अगल-बगल और पीछे शीशे की एक छोटी दीवार बनाई गई है ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके. हालांकि इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा के बीच का अंतर पट जाएगा. उसकी वजह ये है कि इस बार लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के बैठने के लिए दोनों ही सदनों में व्यवस्था की गई. सबसे पहले बात निचले सदन य

गृह मंत्री अमित शाह फिर एम्स में हुए भर्ती, देर रात अचानक बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में परेशानी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण शनिवार देर रात को उन्हें दोबारा एम्स में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी है। पल्मोनरी व मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। शाह गत दो अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद निगेटिव होने पर उनको 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। कोरोना से ठीक होने के बाद 18 अगस्त को उन्हें सांस लेने में परेशानी और थकान के कारण एम्स में भर्ती किया गया था। 31 अगस्त को उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। उस समय एम्स ने बयान जारी कर कहा था कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। लेकिन उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि इस बीच एक अच्‍छी खबर यह भी है कि केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा से लोकसभा सदस्य नाइक कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। 12 अगस्त को उन्हें पणजी के एक निजी अस्पताल में भर्ती

पीएम मोदी आज बिहार को देंगे चुनावी सौगात, तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार को चुनावी तोहफे के तौर पर तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस परियोजना में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन का दुर्गापुर बांका खंड सहित दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं। पीएम ने इन पाइपलाइन का शिलान्यास 17 फरवरी 2019 को किया था। राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर लंबी दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड को भी राष्ट्र को सौंपा जाएगा। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस परियोजना को देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। इंडियन ऑयल का यह एलपीजी बॉटलिंग प्लांट बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह परियोजना लगभग 131.75 करोड़ की लागत से तैयार हुई है। इसके शुरू होने से बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा इसके साथ ही झारखंड के गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज और पाकुर के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो

देशभर में आज से शुरू हुआ 80 ट्रेनों का संचालन, जानिए क्या होगा रूट

भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रही है. इसके लिए 10 सितंबर से टिकट की बुकिंग भी खोल दी गई हैं. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व होंगी और इनमें बिना कन्फर्म टिकट के यात्री सफर नहीं कर सकेंगे, ऐसे में यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना ही होगा. लेकिन कोरोना के संक्रमण काल में ट्रेनों में सफर के दौरान लोगों को तमाम तरह की सावधानियां बरतनी होगी. राजधानी लखनऊ के उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के दोनों स्टेशनों से एक दर्जन के आसपास ट्रेनों का संचालन होगा. जिनमें कई ट्रेनें लखनऊ से शुरू होंगी और कई ट्रेन है लखनऊ मंडल से होकर गुजरेगी. लेकिन सफर से पहले लोगों को इन नियमों का पालन करना होगा. यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन पर आने की अनुमति दी जायेगी. सहूलियत के लिए अपने ई-टिकट की फोटो कापी साथ में लेकर यात्रा करें. वहीं प्रत्येक यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करना आवश्यक होगा तथा यात्रा से पूर्व एप को सक्रिय करना सुनिश्चित करना होगा. रेल यात्रियों को यात्रा के लिये एवं यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

2022 चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रियंका को बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाया यूपी का महासचिव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया है। प्रियंका गांधी को पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी। अब पूरा प्रदेश उनके जिम्मे है। शुक्रवार को पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिव और प्रभारियों की नियुक्ति की है। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे। कांग्रेस ने उसी को ध्यान में रखकर प्रियंका गांधी को राजनीतिक रूप से अति महत्वपूर्ण राज्य की जिम्मेदारी दी है। अक्सर प्रियंका गांधी ट्विटर के जरिए उत्तर प्रदेश के मुद्दे उठाती रहती हैं और प्रदेश की योगी सरकार को घेरती हैं। आगामी विधानसभा की तैयारियों के लिए वे उत्तर प्रदेश में ही अपना ठिकाना भी बनाने वाली हैं। दिल्ली का सरकारी बंगला खाली करने के बाद लखनऊ में उनके लिए एक आवास की व्यवस्थी की खबरें भी मीडिया में आई थी। हालांकि वे अभी तक वहां शिफ्ट नहीं हुई हैं। दूसरी तरफ, सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के

कासगंज के दो सगे भाइयों का हुआ चयन, बोले- सब मां-पिता का आर्शीवाद

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को PCS-2018 का परिणाम जारी कर द‍िया है. इसी कड़ी में कासगंज जिले के दो सगे भाइयों ने सफलता पाई है. बड़े भाई गौरव सिंह ने सहायक आयुक्त वाणिज्य कर के पद के लिए 38वीं रैंक हासिल की है. जबकि छोटे भाई अंकित सिंह ने यूपी पुलिस में डीएसपी पद के लिए 86वीं रैंक प्राप्त की है. बता दें कि शहर के मोहल्ला जय जयराम निवासी इन दोनों भाइयों के पिता डॉ. राम प्रसाद स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं. उनकी मां पुष्पा देवी कासगंज के गांव नगला बिदारी के परिषदीय स्कूल में शिक्षिका हैं. दोनों की सफलता पर परिवार में खुशियां छाई हैं. दोनों बेटों की कामयाबी पर माता-पिता को गर्व है. गौरव और अंकित को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. गौरव सिंह ने प्राथमिक शिक्षा कासगंज से, माध्यमिक शिक्षा एटा से और उच्च शिक्षा कानपुर से हासिल की. बीटेक करने के बाद उन्होंने वर्ष 2014 में चयन सेवा आयोग के तहत समीक्षा अधिकारी के लिए परीक्षा दी. बीते वर्ष 2015 में वे समीक्षा अधिकारी बन गए. इसके बाद उन्होंने एसएससी की परीक्षा दी. इसमें उनका चयन जीएसटी अधिकारी के रूप में हुआ. वह अपनी सफलता का श्

उत्तर प्रदेश में तीन IPS अफसरों के साथ 49 डिप्टी एसपी के तबादले, देखें पूरी लिस्ट...

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस अफसरों के साथ ही 49 पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) के तबादले कर दिए। इनमें से दो के आदेश संशोधित किए गए हैं। दोनों के नाम गुरुवार को देर रात जारी की गई 13 आइपीएस अफसरों की तबादला सूची में थे। रोहन पी कनय का सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज तबादला किया गया था, इसमें संशोधन करते हुए अब उन्हें 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है। सत्येन्द्र कुमार का तबादला भी 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद किया गया था, इसमें भी संशोधन कर 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक बनाया गया है। धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव से अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार, प्रयागराज बनाए गए हैं। इसके अलावा 49 डिप्टी एसपी के तबादले कर दिए गए। उत्तर प्रदेश में 49 पुलिस उपाधीक्षकों के जो तबादले कर दिए गए हैं, उनमें लखनऊ (नगर), बुलंदशहर, आगरा और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं। 

नीट 2020: परीक्षा केंद्र में मोबाइल, बैग और किताब नहीं ले जाएंगे छात्र, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एसओपी

नीट 2020 में छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल, बैग और किताब लाने पर रोक लगा दी है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के चलते 13 सितंबर (रविवार)को आयोजित होने वाली नीट 2020 और अन्य परीक्षाओं के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को संशोधित एसओपी जारी की है। खास बात यह है कि अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को एडमिट कार्ड के साथ-साथ छात्र-अभिभावकों के लिए परीक्षा केंद्र में क्या ला सकते हैं और क्या नहीं की सूची अनिवार्य रूप से जारी करनी होगी। एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। अब 3863 केंद्रो में परीक्षा आयोजित होगी।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की एसओपी के तहत रविवार को नीट 2020 का आयोजन होगा। कागज और पेन पर आधारित नीट में छात्रों को स्वयं सत्यापित प्रमाण-पत्र  देना होगा कि वे कोविड-19 पॉजीटिव नहीं हैं  साथ ही पैन छात्र अपना घर से लेकर आएंगे। पैन या पैङ्क्षसल का छात्र आपस में आदान-प्रदान नहीं कर सकेंगे। बुखार, सर्दी, खांसी वाले छात्र या किसी भी अन्य  कर्मी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि गेट पर कोई ऐसा पाया जाता है तो फिर कोवि

मेडिकल उपकरण खरीद घोटाले की जांच एसआईटी को, 10 दिन का वक्त

सुल्तानपुर गाजीपुर समेत कुछ जिलों में ग्राम पंचायतों के लिए कोरोना काल में बाजार मूल्य से दो-तीन गुना अधिक दर पर पल्स ऑक्जीमटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उनके आदेश पर बाजार मूल्य से अधिक रेट पर मेडिकल उपकरणों की खरीद की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार होगी। एसआईटी को 10 दिन में शासन को अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सैनेटाइजर का सेट राज्य वित्त आयोग की धनराशि से खरीदने के निर्देश दिए थे। इसकेलिए 23 जून 2020 को शासनादेश जारी किया गया था। शासन को सुल्तानपुर व गाजीपुर के साथ ही कुछ अन्य जिलों में ग्राम पंचायतों में बाजार मूल्य से अधिक इन उपकरणों को क्रय किए जाने की जानकारी शासन को मिली है। सुल्तानपुर में कोरोना किट खरीद में घोटाले की शिकायत तो लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने ही की थी। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद 7 सितंबर को

JEE Main के आंकड़ों पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर दिया जवाब

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जेईई मेन में छात्रों के आंकड़ों पर सवाल उठाया है। एक से छह सितंबर को आयोजित परीक्षा पर स्वामी ने ट्विटर के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से जवाब भी मांगा। उन्होंने मंत्रालय पर अलग-अलग आंकड़े जारी करने का आरोप भी लगाया। उधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों की परीक्षा में कम संख्या पर हम आकलन कर रहे हैं। स्वामी ने मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जेईई मेन को स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत को जमा करवाये गए आंकड़े भी जारी किए। दरअसल दोनों आंकड़ें अलग-अलग थे। मंत्रालय के ट्विटर में जेईई मेन में 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जबकि एनटीए के आंकड़ों के मुताबिक, 953473 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जेईई मेन की जनवरी परीक्षा में 94.32 फीसदी ने परीक्षा दी थी। जबकि सितंबर परीक्षा में यह आंकड़ा 75 से 80 फीसदी रहा है। जबकि जेईई मेन 2019 की जनवरी परीक्षा में 94.11 फीसदी और अप्रैल परीक्षा में यह आंकड़ा  94.15 फीसदी था। इसी अंतर के चलते विवाद शुरू हुआ। केंद्रीय शिक्षा मंत्रा

झाड़ू के रख-रखाव में इन बातों का रखें ध्यान, न करें ये गलतियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। ये नियम झाड़ू के रख-रखाव को लेकर हैं। दरअसल वास्तु विज्ञान ये मानता है कि झाड़ू के रख-रखाव को लेकर जो हम गलतियां करते हैं उसका असर सीधे हमारे आर्थिक जीवन पर पड़ता है। क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी जी का स्वरूप माना जाता है। आइए जानते हैं झाड़ू के रख-रखाव में हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू पर कभी पैर नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर में दरिद्रता का आगमन होता है। झाड़ू का अनादर माता लक्ष्मी का अनादर माना जाता है।घर में झाड़ू कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। वास्तु का नियम ये कहता है कि अगर झाड़ू को उल्टा रखा जाता है तो इससे घर में पारिवारिक कलह बढ़ती है।झाड़ू को कभी भी घर से बाहर नहीं रखना चाहिए और न ही इसे घर की छत पर रखना चाहिए। वास्तु के नियमानुसार झाड़ू को घर से बाहर या छत पर रखने से घर में चोरी होने का भय रहता है।झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। वास्तु विज्ञान का नियम ये कहता है कि झाड़ू ऐसी जगह हो जहां से यह घर या बाहर के लोगों को दिखाई नहीं देनी चाहिए।

सरकार ने जारी की स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन, रखना होगा इन बातों का ध्यान

देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। भारत में अब तक  4,370,128 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं देश के सभी राज्यों ने ज्यादातर पाबंदियों को हटा दिया है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी। जिसमें परीक्षा के समय सावधानी के कई नियमों के बारे में बताया गया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि सभी को छींकते या खांसते समय मुंह ढंंकना होगा। साथ ही किसी भी जगह थूकने की इजाजत नहीं है। जो छात्र कोरोना से पीड़ित हैं उन भी विचार चल रहा है। जो छात्र कंटेनमेंट जोन में हैं, उन पर परीक्षा एजेंसियां को विचार करने को कहा गया है जिसमें विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। सभी स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी पड़ सकती है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि परीक्षार्थियों को इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी, एडमिट कार्ड के साथ उन्हें पानी और सैनिटाइजर जैसी कौन सी वस्तुएं ले जाने की अनुमति होगी। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षार्थियों के साथ बड़ी संख्या में अभिवावक  भी आते हैं, वे लगातार वहीं रहते  हैं, उस दौरान सुरक्षा मान

क्रिकेटर हरभजन सिंह से ठगी, चेन्नई के उद्योगपति ने लगाया 4 करोड़ रुपये का चूना

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ठगी का शिकार हो गए हैं। उनके साथ 1-2 लाख रुपये की नहीं बल्कि पूरे 4 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इसके लिए हरभजन ने चेन्नई के उद्योगपति के खिलाफ वहां की सिटी पुलिस को शिकायत दी है। हालांकि उद्योगपति ने अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ले ली है। दरअसल हरभजन सिंह ने साल 2015 में एक दोस्त के कहने पर चेन्नई के एक व्यापारी जी. महेश को चार करोड़ रुपये उधार दिए थे। भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन का आरोप है कि वे लगातार महेश से अपना पैसा वापस मांग रहे थे, लेकिन वह हर बार थोड़ा समय मांग लेता था। बार-बार तगादा करने पर पिछले महीने महेश ने 25 लाख रुपये का एक चेक हरभजन को दिया था, जो बैंक में जमा कराने के बाद महेश के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं होने के चलते बाउंस हो गया। इसके बाद हरभजन ने चेन्नई जाकर तमिलनाडु पुलिस से संपर्क किया और औपचारिक तौर पर अपनी शिकायत सौंपी। इस शिकायत पर फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन एसीपी विश्वेश्वरैया को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जिन्होंने महेश को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उधर, समन मिलने के बाद महेश ने गिरफ्तार

चीन में कोरोना संक्रमण पर चौंकाने वाला खुलासा, बिल्लियों के शरीर में भी बन गई एंटीबॉडी

एक शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं। चीन के वुहान में हाल में किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। ‘इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शंस’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च, 2020 के बीच 102 बिल्लियों के रक्त के नमूने लिए गए। शोधकर्ताओं ने उनके अन्य नमूनों की भी जांच की थी। शोध में यह पाया गया कि 15 बिल्लियों के खून में ‘एंटीबॉडी’ (रोग प्रतिरोधक क्षमता) मौजूद थी, लेकिन उनमें से किसी भी बिल्ली के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी और न ही उनमें कोरोना का कोई लक्षण ही दिखा था। महत्वपूर्ण बात यह है कि उनमें से एक भी बिल्ली की कोरोना वायरस के कारण मौत नहीं हुई। जिन 102 बिल्लियों के नमूने शोध के लिए लिए गए थे, उनमें से तीन पशु आश्रयों से छोड़ी गईं 46 बिल्लियां थीं, पांच पशु अस्पतालों की 41 और 15 बिल्लियां कोरोना संक्रमित परिवारों से थीं। उनके मुताबिक, इनमें से तीन बिल्लियां ऐसी थीं, जिनके शरीर में उच्चतम स्तर पर एंटीबॉडी थी और ये बिल्लियां कोरोना पीड़ितों के संरक्षण में थीं। इस शोध का नेतृत्व कर रहीं मेलिन

रिया चक्रवर्ती ने जेल में बिताई बीती रात, आज होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद अब तक एनसीबी कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस लिस्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल है। रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मुंबई के एक लोकल मजिस्ट्रेट ने रिया की बेल को खारिज करते हुए को मंगलवार देर रात 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। वहीं इसके बाद बुधवार को उन्हें मुंबई के भायखला जेल भेज दिया गया। बुधवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। जिसपर गुरुवार को फैसला लिया जाएगा। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी।" याद दिला दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों के सिलसिले में तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी के उप निदेशक के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया था, रिया को गिरफ्तार

टर्म और मनीबैक बीमा पॉलिसियों में क्या फर्क है?

जीवन बीमा से जुड़े भ्रम भी हैं, और इसी कारण रश्मि त्रिपाठी ने मनीबैक और टर्म लाइफ इंश्योरेंस का फर्क जानने के लिए अपनी छह बीमा पॉलिसियों को ध्यान से समझना शुरू किया। कोविड महामारी का एक लाभ यह हुआ है कि दिल्ली में रहने वाली 46 साल की रश्मि त्रिपाठी अब उन तमाम दस्तावेजों को जांच-परख सकती हैं, जो महत्वपूर्ण हैं और जिनके बारे में पहले वह कुछ नहीं जानती थीं। चूंकि अब नौकरी पर जाने और वहां से लौटने में उनके तीन घंटे खर्च नहीं होते, ऐसे में, दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस प्रोफेसर के पास अपनी आर्थिक स्थिति को समझ पाने के लिए समय ही समय था। अलबत्ता समझने की बहुत कोशिश करने के बाद भी उन्हें समझ में नहीं आया कि उनके और उनके पति के पास जो टर्म इंश्योरेंस और मनीबैक पॉलिसियां हैं, वे वास्तव में हैं क्या। जीवन बीमा बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन जीवन बीमा की भाषा इतनी कठिन है कि अच्छे-अच्छे लोगों के लिए भी अलग-अलग पॉलिसियों का फर्क समझ पाना मुश्किल है। जीवन बीमा दरअसल नौकरीपेशा लोगों की अचानक मृत्यु के बाद उन पर निर्भर लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। जो जीवन बीमा सिर्फ इस तरह का बीमा मुहैया कराता है,

कंगना रनौत विवाद में कूदे अभिजीत भट्टाचार्य, खान अभिनेताओं सहित अजय देवगन पर साधा निशाना

कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद विवाद और बढ़ गया। अभी तक कंगना शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधती आ रही थीं लेकिन अब उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। बीएमसी की कार्रवाई के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने कंगना का समर्थन किया है। इस बीच गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कंगना रनौत का पक्ष लेते हुए बॉलीवुड के अन्य बड़े नामों पर हमला किया है। अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- 'सलमान खान, सूरज पंचोली को बचाते हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। अजय देवगन, संजय दत्त का समर्थन करते हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा का बचाव करते हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं है लेकिन कंगना रनौत अगर सुशांत सिंह राजपूत का समर्थन कर रही हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट है। ओके।' ये पहली बार नहीं है जब अभिजीत भट्टाचार्य ने खुलकर बॉलीवुड के इन बड़े नामों के खिलाफ हमला बोला हो। इससे पहले भी वो शाहरुख खान और सलमान खान पर बयानबाजी करते आए हैं। अब जब कंगना रनौत का मामला गरमाया हुआ है तो उन्होंने एक बार फिर से शाहर

ईपीएफ से जुड़े कर्मचारियों को मिलेगा सात लाख रुपये का बीमा लाभ

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से जुड़े कर्मचारियों को जमा लिंक्ड बीमा योजना 1976 के तहत अब 6 लाख की जगह सात लाख रुपये का बीमा लाभ मिलेगा। देशभर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 6 करोड़ से अधिक अंशधारक हैं ईपीएफ के केंद्रीय न्यास बोर्ड (सीबीटी) ने कर्मचारियों के बीमा लाभ की राशि बढ़ाने के लिए कर्मचारी जमा लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम-1976 के पैराग्राफ 22 (3) में संशोधन की मंजूरी दे दी है। ईपीएफओ की कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (ईडीएलआई) योजना के तहत पीएफ खाताधारकों को यह सुविधा मिलती है। इसके तहत किसी कर्मचारी को न्यूनतम 2.5 लाख और अधिकतम 6 लाख रुपये तक की बीमा सुविधा मुफ्त में मिलती है। अगर किसी कर्मचारी की आकस्मिक मौत हो जाती है तो उसके परिवार वाले बीमा राशि के लिए दावा कर सकते हैं। इस योजना में कर्मचारी को किसी तरह का योगदान नहीं करना पड़ता है। कर्मचारी के बदले कंपनी प्रीमियम जमा करती है। प्रीमियम राशि कर्मचारी के मूल वेतन और महंगाई भत्ता का 0.50 फीसदी होता है। हालांकि, अधिकतम मूल वेतन 15 हजार रुपये ही इसके दायरे में आता है।

रैपर रफ्तार का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

31 वर्षीय रैपर रफ्तार का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। रफ्तार ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी दी। वो एमटीवी रोडीज के लिए शूटिंग करने वाले थे। उससे पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। रफ्तार कहते हैं कि 'मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मैं रोडीज के लिए जाने वाला था। वहां मेरा कोविड 19 टेस्ट हुआ। मेरे पहले दो टेस्ट निगेटिव आए लेकिन तीसरा टेस्ट जो आया वो पॉजिटिव आया। बीएमसी ने मुझे सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा है। मैं घर पर होम क्वारंटीन हूं  रफ्तार आगे कहते हैं कि 'मैं अगले टेस्ट का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मुझे लग रहा है कि यह तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है क्योंकि मैं बिल्कुल फिट और ठीक हूं। मैं किसी तरह का लक्षण भी महसूस नहीं कर रहा हूं लेकिन ये मेरी ड्यूटी है कि मैं खुद को आइसोलेट कर लूं। मैं फिट हूं। आगे मेरे स्वास्थ्य के बारे में जो भी जानकारी होगी मैं अपडेट देता रहूंगा।'

पहली महिला राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं कमला हैरिस, ये अमेरिका का अपमान होगा: ट्रंप  

अमेरिका में चुनाव को लेकर घमासान तेज होता जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस को भी निशाने पर लिया।  ट्रंप ने कहा कि लोग कमला हैरिस को पसंद नहीं करते हैं। वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति नहीं बन सकती हैं। ये हमारे देश का अपमान होगा।   ऐसे कभी राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं हैरिस : ट्रंप ट्रंप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कमला हैरिस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे इस तरह की बयानबाजी से कभी भी देश की राष्ट्रपति नहीं बन सकती हैं। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, हैरिस टीके की उपेक्षा कर रही हैं ताकि लोगों को लगे कि यह कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। मैं यह उपलब्धि मेरे लिए नहीं हासिल करना चाहता हूं, मैं कुछ ऐसा चाहता हूं जो लोगों को बेहतर करे, जिससे लोग बीमार ना हों। बता दें कि इससे पहले कमला हैरिस ने वैक्सीन पर सवाल उठाए थे। ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस और बिडेन को टीके के खिलाफ बयानबाजी पर लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। चीन पर भी निशाना  इसके साथ ही उन्होंने चीन पर भी निशाना साधा। ट

हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें कैसे करें बचाव

स्वस्थ रहने के लिए शरीर में हीमोग्लीबिन का स्तर ठीक रहना चाहिए। हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से कई तरहों की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी अधिक होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें शरीर में आयरन और विटामिन बी की कमी होने पर हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने लगता है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से किन गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। साथ ही आपको शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बताने के उपाय भी बताएंगे।  आइए जानते हैं शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर किन बीमारियों का खतरा रहता है और हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के उपाय...   हीमोग्लोबिन की कमी के कारण होने वाली बीमारियां एनीमिया शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर एनीमिया की समस्या हो सकती है। आमतौर पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में एनीमिया की समस्या अधिक होती है। एनीमिया खून की कमी के कारण होने वाली बीमारी है। हीमोग्लीबन का स्तर कम होने पर शरीर में खून की कमी होने लगती है।   गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक है शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी ह

Coronavirus Test: क्या कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट गलत भी आ सकती है? शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वैज्ञानिकों का कहना है कि मानव शरीर में कोरोना वायरस का टेस्ट करने का जो सबसे महत्वपूर्ण तरीका है वो इतना संवेदनशील है कि इसमें पहले हुए संक्रमण के मृत वायरस या उनके टुकड़े भी मिल सकते हैं। वो मानते हैं कि कोरोना वायरस से व्यक्ति करीब एक सप्ताह तक संक्रमित रहता है, लेकिन इसके बाद भी कई सप्ताह तक उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसका कारण ये भी हो सकता है कि कोरोना महामारी के पैमाने पर जिन आंकड़ों की बात हो रही है वो अनुमान से अधिक हों। हालांकि कुछ विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना की जांच के लिए एक भरोसेमंद जांच का तरीका कैसे निकाला जाए जिसमें संक्रमण का हर मामला दर्ज हो सके, ये अब तक तय नहीं हो सका है। इस शोध में शामिल एक शोधकर्ता प्रोफेसर कार्ल हेनेगन कहते हैं टेस्ट के नए तरीके में जोर वायरस के मिलने या न मिलने पर न होकर एक कट-ऑफ पॉइंट पर यानी एक निश्चित बिंदु पर होना चाहिए जो ये इशारा करे कि उस मात्रा में कम वायरस के होने से टेस्ट का नतीजा नेगेटिव आ सकता है। वो मानते हैं कोरोना वायरस के टेस्ट में पुराने वायरस के अंश या टुकड़े मिलना एक तरह ये समझाने में मदद करत