Skip to main content

मानसून सत्र: सरकार के पास कामकाज की लंबी लिस्ट, 18 दिनों तक लगातार चलेगी संसद


बीते बुधवार को राज्यसभा के अंदर की कुछ तस्वीरें सार्वजनिक की गईं. तस्वीरों में सभापति की कुर्सी पर तो खुद सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विराजमान थे, लेकिन सदस्यों की सीट पर राज्यसभा सांसद नहीं बल्कि राज्यसभा सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारियों को बिठाया गया था. 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र का ये एक मौक ड्रिल था और सभी अधिकारी और कर्मचारी सांसदों की जगह उनकी सीटों पर बैठे थे. इसी तरह की तस्वीर लोकसभा से भी आईं. शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लोकसभा के चैंबर में संसद सत्र चलाने की तैयारियों का मुआयना करने दर्शक दीर्घा पहुंचे. लोकसभा के चैंबर में भी यही नज़ारा दिखा. सांसदों की जगह लोकसभा सचिवालय के कर्मचारी बैठे थे और सत्र चलाने का अभ्यास कर रहे थे. लोकसभा चैंबर में सांसदों के बैठने के लिए बनी सीटों के अगल-बगल और पीछे शीशे की एक छोटी दीवार बनाई गई है ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके. हालांकि इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा के बीच का अंतर पट जाएगा. उसकी वजह ये है कि इस बार लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के बैठने के लिए दोनों ही सदनों में व्यवस्था की गई. सबसे पहले बात निचले सदन यानि लोकसभा की. इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोकसभा के 257 सदस्यों को लोकसभा चैंबर, 172 सदस्यों को लोकसभा की गैलरी , 60 सदस्यों को राज्यसभा चैंबर जबकि 51 सदस्यों को राज्यसभा की गैलरी में बिठाने का इंतज़ाम किया गया है .दूसरी तरफ़, राज्यसभा के 57 सदस्य राज्यसभा के चैंबर में, 51 सदस्य राज्यसभा की गैलरी में जबकि बाक़ी बचे 136 सदस्यों के लिए लोकसभा के चैंबर में बैठने की व्यवस्था की गई है .सत्र के पहले दिन को छोड़कर बाक़ी दिन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से 1 बजे तक जबकि लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी. इस बार दोनों सदनों में सदन के नेता और विपक्ष के नेता को छोड़कर किसी भी सदस्य के बैठने की सीट तय नहीं की गई है. समय की कमी के चलते इस बार 18 दिनों तक लगातार संसद चलेगी. कोराना और लॉकडाउन के चलते इस बार दो संसद सत्रों के बीच करीब 6 महीनों का अंतर रहा है. इसके चलते सरकार के पास कामकाज की लंबी फेहरिस्त मौजूद है. 23 मार्च को बजट सत्र खत्म होने के बाद सरकार ने 11 अध्यादेशों को मंज़ूरी दी है. सरकार की पहली प्राथमिकता इन्हीं अध्यादेशों को बिल के रूप में संसद की मंज़ूरी दिलवाना है .


 


जिन अध्यादेशों को संसद से मंज़ूरी मिलनी है वो हैं:



  • Taxation & Other Laws Ordinance ( अन्य बातों के अलावा पीएम केयर्स फंड में दान देने वालों को इनकम टैक्स में छूट देने का प्रावधान है)

  • Salary, Allowances & Pensions of Members of Parliament ( Amendment ) Ordinance

  • Salary & Allowance of Ministers ( Amendment ) Ordinance

  • Epidemic Diseases ( Amendment ) Ordinance

  • Homoeopathy Central Council ( Amendment ) Ordinance

  • Indian Medicine Central Council ( Amendment ) Ordinance

  • Essential Commodities ( Amendment ) Ordinance

  • Insolvency & Bankruptcy Code ( Amendment ) Ordinance

  • Farmers Produce Trade & Commerce Ordinance

  • Farmers Agreement on Price Assurance and Farm Services Ordinance

  • Banking Regulation ( Amendment ) Ordinance


जहां तक अन्य सरकारी कामकाज की बात है, सरकार ने सत्र के दौरान 12 नए विधेयकों को संसद में पेश करने का फ़ैसला किया है. इनमें जम्मू कश्मीर में हिंदी और डोगरी समेत 4 नई भाषाओं को मान्यता देने, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के चार राज्यों में परिसीमन, एक से ज़्यादा राज्यों में संचालित कोऑपरेटिव सोसाइटी को नियमित करने और तकनीक के ज़रिए होने वाले गर्भाधान को नियमित करने से जुड़े बिल शामिल हैं. वहीं पहले से लंबित 11 बिलों में तीन राज्यसभा में जबकि 8 लोकसभा में लंबित हैं. इनमें मज़दूरों और पेशेवर वर्ग को मिलने वाले अधिकार और सुविधाओं से जुड़े 3 बिल काफ़ी अहम हैं. इनमें Code on Social Security Bill , Industrial Relations Code और Occupational Safety , Health & Working Conditions Bill शामिल हैं. हालांकि सरकार की असल चुनौती उन मुद्दों पर विपक्ष के हमले का जवाब देना होगा जिन पर सदन में हंगामा हो सकता है. इनमें भारत चीन सीमा तनाव, कोरोना की स्थिति, देश में अर्थव्यवस्था के गिरते हालात और लॉकडाउन में प्रवासी मज़दूरों की स्थिति और फेसबुक को लेकर शुरू हुआ हालिया विवाद सबसे प्रमुख हैं. इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. लॉक डाउन शुरू होने के बाद यह पहला संसद सत्र है लिहाजा विपक्ष सरकार पर हमला करने के लिए कमर कस चुका है. सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष राज्यसभा में दो-दो हाथ करेंगे जब राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में मतदान होगा. इस चुनाव के लिए एनडीए की ओर से जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह और विपक्ष की ओर से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार हैं. हालांकि राज्यसभा का आंकड़ा साफ तौर पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में है.


Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नई डी पी एस जूनियर शाखा का हुआ उद्घाटन

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अंतर्गत एक नई डी पी एस जूनियर शाखा का उद्घाटन किया गया है। VOILA -ENCANTO 2023 के इस उत्सव पर लखनऊ के लगभग 22 विद्यालय शामिल थे। आई ए एस अधिकारी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्रीमती संदीप कौर और आई ए एस अधिकारी, स्पेशल होम सेक्रेटरी श्री योगेश कुमार जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन और दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के प्रोवाइस चेयरमेन श्री मुख्तारुल अमीन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना और स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य, फ्रेंच गीत जैसे कई कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जैसे एलीक्यूशन, फैंसी ड्रेस, ट्यूंस ट्रॉफ, क्विज़्ज़ी बी बज़, शो एंड टेल जिसमें प्रत्येक उपस्थित स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने बच्चों के उत्