लखनऊ। फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके दक्षिण की फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू और उत्तर भारत मे नौजवानों की पहली पसंद बन चुके टाइगर श्रॉफ एक साथ पान बाहर इलायची के इस विज्ञापन में धूम मचा रहे है। सोशल मीडिया पर इसी विज्ञापन के चर्चे है। हर कोई इस एड एक बार जरूर देख रहा है। इस विज्ञापन ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। यह ऐड पान बहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पान बहार इलायची की इस नयी कैम्पेन ने हर एक उम्र के उपभोक्ताओं को इसके बारें में जानने को मजबूर कर दिया है। बता दे कि काफी दिनों के बाद किसी कैम्पेन ने लोगों के दिलों में इतनी उत्सुकता पैदा की है। पान बहार के अधिकारिक लोगों को यह जानकारी
देते हुए काफी खुशी हो रही है कि इस कैम्पेन के द्वारा वो नॉर्थ और साउथ के दो जाने माने सुपर स्टार्स को एक साथ लाने में कामयाब हुये है। इन दोनों कलाकारों की धूम भारत से लेकर विदेशों तक में हैं। दोनो कलाकार युवाओं के दिल की धडक़न है। तेलुगु फिल्मों के सम्राट महेश बाबू और बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड के सरताज टाइगर श्रॉफ को एक साथ देखना अपने आप में एक यादगार अनुभव से कम नहीं। पान बहार के अधिकारियों का कहना है कि कुछ समय से देश के दक्षिणी भाग में पान बहार इलायची ने काफी दबदबा बनाया है। इसी को देखते हुए महेश बाबू को भी पान बहार का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment