प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ में दिनांक 14 सितंबर 2021 को श्रीराधाष्टमी का आयोजन कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए मंदिर भक्तों,मंदिर कोर कमेटी सदस्यों व अन्य वरिष्ठ भक्तों के द्वारा राधाष्टमी के उपलक्ष्य में श्री राधा~ रानी के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के अभिषेक एवं पूजन कर के किया गया,जिसके बाद क्रमानुसार अन्य सभी कार्यक्रम मंदिर भक्तों,मंदिर कर कमेटी के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ भक्तों के द्वारा सम्पन्न किए गए।
श्रीमद्भागवत कथा के साथ ही भगवान का भजन, कीर्तन एवं नृत्य आदि उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ,कार्यक्रम का समापन आरती एवं भोजन प्रसादम के साथ हुआ।
श्रीमद् भागवत कथा में इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्री अपरिमेय श्यामदास जी ने बताया श्री राधा रानी को जानने के लिए श्रीकृष्ण को जानना अत्यंत आवश्यक है,श्रीकृष्ण के स्वरूप को जाने बिना हम श्रीराधा रानी के स्वरूप को जान नहीं सकते,उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण और राधा एक ही हैं इसलिए यदि आपको श्री राधा रानी के बारे में जानना है तो पहले श्री कृष्ण के बारे मे जानना पड़ेगा।अंत में उन्होंने सभी भक्तों से श्रीमद् भगवद्गीता का स्वाध्याय एवं हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करने का आग्रह किया।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment