लखनऊ। फिल्म ‘मिल गया मेरा प्यार’ का मुहूर्त शॉट रविवार को राजधानी में लिया गया। लव स्टोरी बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी और अप्रैल तक फिल्म रिलीज हो जाएगी।फिल्म के प्रोड्यूसर अर्पित अवस्थी ने बताया कि लगभग दो करोड़ के बजट में यह हिन्दी मूवी तैयार हो रही है। रोमांस से भरपूर इस फिल्म में लखनऊ के सीनियर अभिनेता अनिल रस्तोगी के साथ-साथ मुख्य भूमिका में करिश्मा सक्सेना, आशू मालिक, वरुण जोशी, निशा सिंह, अनीता, हर्षित व शिवा दुबे दिखाई देंगे।
राजधानी के मशहूर रंगमंचीय अभिनेता अनिल रस्तोगी ने नए कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि अब लखनऊ में शूटिंग होने से ना केवल नए कलाकारों को काम मिल रहा है बल्कि मुम्बई का टिकट भी आसानी से प्राप्त हो जा रहा है।
मुम्बई से आए मुख्य खलनायक का किरदार निभा रहे मशहूर कलाकार वरुण जोशी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह हीरो बनने आएं थे लेकिन चेहरे और आंखों ने उन्हें विलेन बना दिया।
लेखक सत्यदेव शर्मा ने कहा कि यह एक सुखद अंत वाली फिल्म है जिसमें एक रेल यात्रा के दौरान हीरो हिरोइन मिलते हैं और प्यार हो जाता है
अभिनेत्री निशा सिंह ने कहा कि यह बहुत ही मनोरंजक लव स्टोरी है जिसमें मैं हीरो की बुआ का किरदार निभा रही हूं
मुहुर्त शॉट के अवसर पर अर्पित अवस्थी निर्माता, निर्देशक मोबीन वारसी, एसोसिएट डायरेक्टर वी बी संतोष कुमार, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रोहित मिश्रा एवं उमा देवी, कैमरामैन राजू धिमान के साथ कलाकार आशू मालिक, करिश्मा सक्सेना (प्रोड्यूसर व मुख्य अभिनेत्री), अनिल रस्तोगी, निशा सिंह, वरुण जोशी, शिवा दुबे, हर्षित पाण्डेय, उत्कर्ष बाजपेई, रोहित और अनीता मौजूद रहें।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment