इंडियन डिजाइनर रनवे देगा सिद्धार्थ शुक्ला की याद में युवा प्रतिभाओं को मौका
500 मॉडल, 200 डिज़ाइनर और 70 मेकअप आर्टिस्ट। यह है लखनऊ के सबसे बड़े फैशन शो इंडियन डिजाइनर रनवे की रूपरेखा जिसको इस बार पूरे तरीके से सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की गई है।इस सिलसिले में आज लखनऊ स्थित कैप्युचीनो ब्लास्ट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इंडियन डिजाइनर रनवे के प्रबंधक विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक यह पहला ऐसा इवेंट होगा लखनऊ में जो एक फैशन शो की तरह लगातार 3 दिन तक क्राउन मॉल मैं आयोजित होगा।
इंडियन डिजाइनर रनवे के सचिव सिद पठान और तमन्ना निगम ने बताया की इस शो का मकसद उत्तर प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना है।
थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी के मुताबिक इस तरह के शो न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए जरूरी हैं, साथ ही साथ कलाकारों को रोजगार भी देते हैं। डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश से करीब 200 फैशन डिजाइनर इस शो मैं भाग लेंगे। इंडियन डिज़ाइनर रनवे का आयोजन 29, 30 और 31 अक्टूबर को क्राउन मॉल में होगा।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment