Skip to main content

लंदन के जेन जेड ब्रांड डब्ल्यूके लाइफ ने लखनऊ में नए स्टोर को लांच किया

लखनऊ : लंदन स्थित जेन जेड ब्रांड डब्ल्यूके लाइफ ने भारत में अपने 16वें स्टोर का अनावरण किया। लखनऊ में लांच किये गए इस दूसरे स्टोर के खोलने की घोषणा स्थानीय ग्राहकों की भारी प्रतिक्रिया और समर्थन को देखते हुए की गयी, ब्रांड द्वारा लिया गया एक रणनीतिक फैसला था। बिल्कुल नए दूसरे स्टोर का अनावरण फीनिक्स पलासियो मॉल, लखनऊ में किया गया। लखनऊ का यह दूसरा स्टोर ‘वन अवध सेंटर मॉल, लखनऊ’ में स्थित पहले लॉन्च किए गए स्टोर की तुलना काफी बड़ी जगह में और आकार में बड़ा है। जनता की मांग को देखते हुए नया लॉन्च किया गया लाइफस्टाइल स्टोर जनता की जरूरतों को पूरा करेगा क्योंकि यह बड़े स्टोरेज वाले बड़े मॉल में स्थित है और पिछले वाले स्टोर की तुलना में इसमें स्टोरेज दोगुना है। इस नए स्टोर के लॉन्च के माध्यम से स्टोर का लक्ष्य रोजमर्रा के गैजेट्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को आसानी से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना है। युवाओं की लाइफस्टाइल के अनुरूप ब्रांड अपने स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और अन्य प्रोडक्ट को प्रदान करता है। इन प्रोडक्ट्स में ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफ़ोन, वायरलेस चार्जर, ब्लूटूथ माइक, चार्जिंग केबल, मोबाइल एक्सेसरीज़, पावर बैंक, मोबाइल केस, बैकपैक, हैंडबैग, बच्चों के फैशन के सामान, शॉवर जेल, सुगंधित मोमबत्तियां और लिप बाम आदि शामिल हैं। अक्टूबर 2018 में भारत में दस्तक देने वाला यह ब्रांड अपनी स्थापना के बाद से भारत में 15 नए स्टोर खोलकर अपनी उपस्थिति मजबूत कर चुका है। ब्रांड के अन्य स्टोर दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, जयपुर, लखनऊ, मोहाली, हैदराबाद और गुवाहाटी में है। इनके साथ 100 से ज्यादा हस्ताक्षरित फ्रैंचाइज़ी हैं जो अगले 3 महीने में लाइव होंगी। विश्व स्तर पर ब्रांड की उपस्थिति 60 से ज्यादा देशों में 1,000 से ज्यादा स्टोर, 18 कारखानों, 75 पेटेंट तक है, कंपनी में विश्व स्तर पर 4000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। ब्रांड की क्षमता बहुत बड़ी है और बड़े पैमाने पर यह कंपनी अग्रणी ईकामर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध होने के अलावा भौतिक रूप से भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। डब्ल्यूके लाइफ के को-फाउंडर श्री रोहित साहनी ने इस दूसरे स्टोर के लांच के मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “डब्ल्यूके लाइफ ने अपनी ट्रेंडी डिजाइन और प्रीमियम क्वालिटी के कारण लाखो उपभोक्ताओं के दिलों को छुआ है।‘वन अवध सेंटर मॉल, लखनऊ में हमारे पहले स्टोर की शानदार सफलता के बाद हमें विश्वास है कि गोमती नगर में हमारा ;यह दूसरा स्टोर ब्रांड के लिए एक उपयुक्त डेस्टिनेशन साबित होगा। फीनिक्स पलासियो में स्टोर सबसे अच्छी जगह पर है, हम अपने स्टोर को स्थापित करने में इस मदद के लिए संजीव सरीन, सेंटर डायरेक्टर, फीनिक्स पलासियो और पूरी मॉल मैनेजमेंट टीम के समर्थन के लिए आभारी हैं। हम अगले कुछ महीनों में डब्ल्यूके लाइफ के लिए और ज्यादा स्टोर स्थापित करके पूरे उत्तर भारत में तेजी से विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।” हाल ही में लॉन्च किया गया डब्ल्यूके लाइफ आउटलेट विशेष रूप से क्यूरेट किए गए किफायती गैजेट्स, स्मार्ट ट्रैवल बैग्स, लैपटॉप बैग्स, बैकपैक्स से लेकर थर्मल लंच बॉक्स होल्डर्स तक के अपने कुछ लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेस करेगा। स्टोर एक ठाठ और आधुनिक डिजाइन को दर्शाता है। स्ट्रकचर और फर्नीचर स्टाइल और ब्रांड के पहचान को पूरी तरह से व्यक्त करते हैं। डब्लूके लाइफ के को-फाउंडर श्री गौरव दबास ने नए स्टोर के लांच पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा, “लखनऊ में अपने दूसरे स्टोर को लांच करना हमारे रिटेल बिजनेस के विस्तार का एक रणनीतिक निर्णय है। हमें विश्वास है कि प्रोडक्ट की क्वालिटी कम्पनी के प्रति विश्वास पैदा करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए हम फिजिकल रिटेल चेन (भौतिक खुदरा श्रृंखलाओं) पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, क्योंकि लोग ऑनलाइन स्टोर पर सामान खरीदने की तुलना में अपने नजदीकी स्टोर पर ज्यादा जाने की वरीयता देते हैं। यहां तक कि पिछले साल हमारी ऑफलाइन बिक्री में भी 30% की बढ़ोतरी हुई है। हम अगले दो सालों में पूरे भारत में 125 से ज्यादा रिटेल स्टोरों को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। WK LIFE के बारे में लंदन के प्रीमियर मल्टीनेशनल कॉरपोरेट WK LIFE ने अपना बिजनेस भारत में ज्यादा से ज्यादा युवाओें को जोड़ने के उद्देश्य से लांच किया है। WK LIFE विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और एक्सेसरीज़ की एक अल्ट्रा मॉडर्न कैटलॉग पेश करता है। 2013 में हमारी स्थापना के बाद से WK LIFE 60 से ज्यादा देशों में 4000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ 1000 स्टोर स्थापित कर चुका है। बहुत ज्यादा मांग वाले उत्पादों की एक आकर्षक सूची से WK LIFE हमारे समय की युवा और उभरती पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करता है।

Comments

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...