Skip to main content

लखनऊ में दो दिवसीय इंडियन ट्रेजर फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन

राजधानी लखनऊ क्लार्क अवध होटल में10 और 11अक्तूबर 2021 दो दिवसीय Indian treasure fashion and lifestyle exhibition का अयोजन किया गया। इस एग्जिबिशन का आयोजन मिर्जा तनवीर द्वारा किया गया ।एग्जिबिशन का आयोजन मिर्जा तनवीर बताया की एग्जिबिशन में कोविड-19 के सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया है।फैशन, होम डेकोर, फुटवियर ,प्लांट्स ,ज्वैलरी आदि के स्टाल देखने को मिले । एक्सबिशन में लखनऊ समेत भारत के कई शहरों से आकर लोगो ने स्टोल्स लगाए जिसे यहां पर आने वाले लोगों ने बहुत पसंद किया।

Popular posts from this blog

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन के क्रम में  कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नामित पर्यवेक्षक डा0 दुर्गेश श्रीवास्तव, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के संचालन में हुये निर्वाचन को अपने पत्रांक संख्या MF-26883/सम्बद्धता अनु0/2023 दिनाॅक 28.11.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष डा0 सत्यकाम आर्य, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मौर्या तथा 07 सदस्य निर्वाचित किये गये व 05 सदस्य पदेन नामित हुये।

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &