राजधानी लखनऊ क्लार्क अवध होटल में10 और 11अक्तूबर 2021 दो दिवसीय Indian treasure fashion and lifestyle exhibition का अयोजन किया गया। इस एग्जिबिशन का आयोजन मिर्जा तनवीर द्वारा किया गया ।एग्जिबिशन का आयोजन मिर्जा तनवीर बताया की एग्जिबिशन में कोविड-19 के सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया है।फैशन, होम डेकोर, फुटवियर ,प्लांट्स ,ज्वैलरी आदि के स्टाल देखने को मिले । एक्सबिशन में लखनऊ समेत भारत के कई शहरों से आकर लोगो ने स्टोल्स लगाए जिसे यहां पर आने वाले लोगों ने बहुत पसंद किया।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment