बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा प्रमुख मायावती शनिवार को चुनावी शंखनाद करेंगी। लखनऊ में होने वाली श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भर से कार्यकर्ता बुलाए गए हैं। इसे रैली का रूप दिया गया है। इसके बहाने बसपा जहां शक्ति प्रदर्शन करेगी, वहीं आगे के कार्यक्रमों की घोषणा भी करेगी।
बीते सितंबर को पार्टी कार्यालय में हुए ब्राह्मण सम्मेलन में मायावती ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया था, लेकिन यह सिर्फ एक वर्ग का सम्मेलन था। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा की ओर से शनिवार को कांशीराम स्मारक स्थल पर होने वाली यह पहली बड़ी रैली होगी जिसमें समाज के हर वर्ग से जुड़े कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सभी जिलों से दो-दो बसों में कार्यकर्ताओं को लाने को कहा गया है। लखनऊ के आसपास के जिलों में बसों की संख्या को बढ़ाने केलिए कहा गया है। पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा शुक्रवार देर रात तक तैयारियों पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि कांशीराम पुण्यतिथि पर इस बार मंडल स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। सिर्फ लखनऊ में सभा रखी गई है।
हरसिमरत कौर भी आ सकती हैं
पंजाब की अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल भी इस रैली में मायावती के साथ मंच साझा कर सकती हैं। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ बसपा का गठबंधन हो चुका है। उधर हरसिमरत शुक्रवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया प्रकरण में पीड़ितों से जाकर मिली थीं और शाम को लखनऊ में ही थीं। माना जा रहा है कि उन्हें भी मंच पर लाकर जहां बसपा पंजाब का गणित समझाएगी, वहीं इस प्रकरण में प्रदेश सरकार को घेरने की भी कोशिश की जाएगी।
आकाश आनंद हरियाणा में
कांशीराम पुण्यतिथि पर बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद एवं रामजी गौतम तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार हरियाणा में रहेंगे। चूंकि बसपा पंजाब और हरियाणा को भी गंभीरता से लेकर चल रही है। इसलिए इन तीनों को इस दिन हरियाणा में रहने को कहा गया है।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment