श्री श्री राधारमण बिहारी इस्कॉन लखनऊ मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास प्रभुजी द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर दिन शनिवार को सायं 4:30 बजे गोमती नगर में नगर संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। नगर संकीर्तन यात्रा मिठाई वाला चौराहा से प्रारंभ होकर नीलकंठ रेस्टोरेंट होते हुए ट्रिका तिराहा से पत्रकार पुराम चौराहा पहुंची, जहा से यात्रा ने मनोज पांडेय चौराहा की ओर प्रस्थान किया। यात्रा का समापन सायं 7 बजे पुन: मिठाई वाला चौराहा पर हुआ। यात्रा में 100 150 भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभी भक्तो ने मिलकर हरिनाम संकीर्तन, का आनंद लिया और हरिनाम का प्रचार किया व श्रील प्रभुपाद जी की पुस्तकों का वितारण किया। हरिनाम नगर संकीर्तन से पूरा गोमती नगर गुंजायमान हो उठा, तथा उपस्थित सभी भक्त हरिनाम ध्वनि से थिरकने लगे। यात्रा में इस्कॉन लखनऊ के भक्तो के साथ साथ इस्कॉन दिल्ली, आदि शहरों के मंदिर के भी भक्त सम्मिलित हुए।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment