गोमतीनगर विस्तार के बंधा रोड पर शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आदित्य भट्ट (25) और पल्लवी (22) की मौत हो गई।
जबकि शुभि गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, तीनों एक ही बाइक से दोस्त के जन्मदिन पार्टी में गोमतीनगर जा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार राजेश द्विवेदी के मुताबिक, मूलरूप से बस्ती निवासी आदित्य भट्ट, रायबरेली की पल्लवी और शुभि आपस में दोस्त हैं।
तीनों चिनहट इलाके में रहकर रायबरेली रोड स्थित पटेल डेंटल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रहे थे। शुक्रवार को तीनों एक ही बाइक से गोमतीनगर इलाके में किसी दोस्त के जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे।
तीनों बंधा रोड होते हुए निकल रहे थे। शहीद पथ से कुछ दूर एक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होेकर डिवाइडर से जा टकराई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पीछे से एक बाइक भी आ रही थी।
जो सड़क पर गिरी और युवती के चेहरे पर चढ़ गई। पुलिस ने तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आदित्य व पल्लवी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, सभी के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक, बाइक कब्जे में ले ली है, लेकिन हेल्मेट नहीं मिला। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाइक चला रहे आदित्य ने हेल्मेट नहीं पहना था।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment