आज दिनांक 24 दिसंबर को पशुपालन निदेशालय के सभागार में नंदबाबा पुरस्कार वर्ष 2019-20 का वितरण श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी माननीय मंत्री दुग्ध विकास द्वारा किया गयाl यह पुरस्कार तीन स्तरों पर प्रदान किया जाता है पहला विकास खंड दूसरा जनपद एवं तीसरा राज्य स्तरीय पुरस्कार । यह पुरस्कार ऐसे दूध उत्पादक को प्रदान किया जाता है जो भारतीय गोवंश से उत्पादित सर्वाधिक दूध जनपद में कार्यरत पंजीकृत दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के माध्यम से अपने दुग्ध संघ को दिया जाता है l. पुरस्कार के रूप में विकास खंड स्तर के विजेता को रुपया 5100, जनपद स्तर के विजेता को रुपया 21,000 एवं राज्य स्तर के विजेता को रुपया 51,000 रुपए की धनराशि के साथ नंद बाबा के साथ दूध पीते हुए बछड़े की पीतल की मूर्ति प्रतीक चिन्ह के रूप में तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है। यह पुरस्कार योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आने पर वर्ष 2017-18 के गोकुल पुरस्कार वितरण के समय दिनांक 6 अगस्त 2018 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में भारतीय गोवंश की संख्या बढ़ाने दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने , दुग्ध उत्पादक कृषकों को आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से किया जाता हैl
राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता श्री रामविलास वर्मा दुग्ध संघ अयोध्या के जनपद बाराबंकी की दुग्ध समिति लखौरा के रहने वाले हैं जिन्होंने वर्ष 2019-20 में भारतीय गोवंश में उत्पादित कुल 1 4494 किलोग्राम दूध अपनी समिति को आपूर्ति किए हैं इसके साथ ही 44 जिला स्तरीय नंदबाबा पुरस्कारों में लखनऊ से 06 मुरादाबाद 5 कानपुर 4 मेरठ 4 फिरोजाबाद 3 गोरखपुर 3 अलीगढ़ 2, बस्ती 2 झांसी 2 विंध्याचल 2 मथुरा 1 बरेली 1 प्रयागराज 1 वाराणसी 1 देवीपाटन 1 एवं मुजफ्फरनगर 1 के विजेता सम्मिलित हैं ।
इस प्रकार 128 नंदबाबा पुरस्कार विजेताओं को कुल 29-99 लाख रुपए का पुरस्कार धनराशि के साथ प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
उक्त अवसर पर श्री जयप्रकाश निषाद राज्यमंत्री दुग्ध विकास के साथ श्री सुधीर कुमार गर्ग प्रमुख सचिव दुग्ध विकास ,श्री शशि भूषण लाल सुशील दुग्ध आयुक्त ,श्री कुणाल सिल्कू प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ , श्री रवि शंकर गुप्ता विशेष सचिव दुग्ध विकास के साथ दुग्ध संघ
के निर्वाचित अध्यक्ष गण प्रधान प्रबंधक एवं पीसीडीएफ के संघों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment