Skip to main content

Amazon.in पर आकर्षक ऑफर्स के साथ शुरू हुआ ‘Super Value Days’




Amazon in  पर आकर्षक ऑफर्स के साथ शुरू हुआ ‘Super Value Days’

ग्रॉसरी और हाउसहोल्डर उत्पा दों, पैकेज्डs फूड्स, पर्सनल, बेबी और पेट केयर पर 07 दिसंबर, 2021 तक उठाइए 45 प्रतिशत तक छूट का फायदा • अधिक बचत - एसबीआई क्रेडिट कार्ड से न्यूeनतम 2500 रुपये की खरीद पर अतिरिक्तॉ 10 प्रतिशत और 4 से 7 दिसंबर 2021 तक आईसीआईसीआई डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर छूट हासिल कर सकते हैं। • ग्रॉसरी पर डील्सत 1 रुपये से शुरू (ऑफर स्टॉतक रहने तक लागू) • प्राइम मेंबर्स के लिए फ्री डिलीवरी 6 December, 2021: 300 से ज्यासदा शहरों में एकीकृत स्टोगर ‘अमेजन फ्रेश’ की घोषणा करने के बाद, Amazon.in ने अब ‘Super Value Days’ को शुरू करने की घोषणा की है, जहां ग्रॉसरी और हाउसहोल्डो उत्पा्दों, पैकेज्डत फूड्स, पर्सनल, बेबी और पेट केयर आदि पर 45 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। सुपर वैल्यूं डेज 07 दिसंबर, 2021 तक चलेगी, जहां ग्रॉसरी डील्से 1 रुपये से शुरू हैं और प्राइम मेंबर्स को फ्री डिलीवरी दी जा रही है। उपभोक्तास एक सिंगल ऑनलाइन डेस्टीेनेशन से सुविधाजनक डिलीवरी ऑप्श,न के साथ प्रतिभागी विक्रेताओं और ब्रांड्स जैसे आशीार्वाद, फॉर्च्यूऑन, टाटा सम्पगन्न और डाबर आदि की आकर्षक कीमत और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। उपभोक्ताक 3 दिसंबर, 2021 तक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से न्यू्नतम 2500 रुपये की खरीद पर अतिरिक्तस 10 प्रतिशत और 4 से 7 दिसंबर 2021 तक आईसीआईसीआई डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर छूट हासिल कर सकते हैं। प्राइम मेंबर्स ग्रॉसरी की खरीद पर फ्री डिलीवरी का भी लुत्फद उठा सकते हैं। प्रतिभागी विक्रेताओं की ओर से दिए जा रहे कुछ ऑफर्स इस प्रकार हैं: ग्रॉसरी और कुकिंग उत्पािद: 1) आशीर्वाद सिलेक्टि प्रीमियम शरबती आटा, 5 किग्रा - गेहूं के राजा शरबती से बना आशीर्वाद सिलेक्ट् एक प्रीरमियम गुणवत्ताआ का आटा है, जो भारत की पहली पसंद है। शरबती गेहूं आटा मध्या प्रदेश के सीहोर क्षेत्र से 100 प्रतिशत मप्र शरबती गेहूं से बना है जो आपकी रोटी को कोमल और स्वा दिष्ट। बनाता है। इसे Amazon.in पर 245 रुपये में खरीदें। 2) दावत रोजाना बासमती चावल 5 किग्रा - दावत रोजाना सुपर मिड-प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन बासमती चावल है। इसे विशेष रूप से नियमित व्यंजनों के साथ दैनिक खाना पकाने के लिए संसाधित किया गया है, जो रोज खाने के लिए एकदम सही है। रोजाना सुपर एक मीठा स्वादद और समृद्ध खुशबू का वादा करता है क्योंुकि इसके प्रत्ये क दाने को प्राकृतिक रूप से वृद्ध होता है। Amazon.in पर इसे 309 रुपये में हासिल करें। हाउसहोल्ड उत्पाैद: 1) सेवलॉन मॉइश्च।र शील्ड: जर्म प्रोटेक्शान लिक्विड हैंडवॉश रिफिल पाउच, 1500एमएल - हमारे हाथ किटाणुओं के लिए पहला घर होते हैं। अपने परिवार को सेवलॉन हैंडवॉश के साथ सुरक्षित हाथों में रखिए जो प्रभावी सफाई प्रदान करता है और आपको एवं आपके परिवार को लाखों किटाणुओं से सुरक्षित रखता है। मॉइश्चंर शील्डी हैंडवॉश आपके हाथों को अच्छीक तरह से साफ करता है और उन्हेंे मॉइश्च र भी रखता है। Amazon.in पर आप इसे 189 रुपये में खरीद सकते हैं। 2) कॉलगेट मैक्साफ्रेश ब्रीथ फ्रेशनर टूथपेस्टर (150ग्रा x 2) - कॉलगेट मैक्सतफ्रेश टूथपेस्ट के साथ ताजगी की ताकत को अपनाइए, जो आपको तरोताजा रखता है और आपको पूरे दिन फ्रेश रखता है क्यों0कि हर सुबह की शुरुआत ताजगी के साथ होनी चाहिए। ब्लूज जेल टूथपेस्ट में अनूठे कूलिंग क्रिस्टकल हैं जो आपको ब्रश करने के दौरान एक तीव्र कूलिंग प्रदान करता है। आप Amazon.in पर इसे 128 रुपये में खरीद सकते हैं। 3) प्रिल डिश वॉशिंग लिक्विड (2ली) – प्रिल लिक्विड 1999 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही डिश-वॉशिंग सेगमेंट में सबसे आगे बना हुआ है। इसका हाई ग्रीस डिसोल्विंग पावडर और क्विक ड्राई फॉर्मूला प्रिल को एक सर्वश्रेष्ठ क्लींनजिंग एजेंट बनाता है। - चूंकि हमारे ग्राहक केवल सर्वश्रेष्ठ के लायक हैं, प्रिल लिक्विड का एक अनूठा फॉर्मूला है जो इसे त्वचा के लिए साफ और कोमल बनाता है, इस प्रकार यह आपके बर्तनों और आपके हाथ दोनों को साफ, चिकना और आकर्षक बनाता है। इसे आप Amazon.in पर 360 रुपये में खरीद सकते हैं। पर्सनल केयर: 1) डाबर वाटिका आयुर्वेदिक शैम्पूA, 640एमएल - यह शैम्पूा 10 प्राकृतिक तत्वों जैसे यश्ती मधु, भृंगराज, एलोवेरा, हिना, आंवला, रीठा, बादाम, रोजमरी, जावाकुसुम से बना हुआ है जो बालों की विभिन्नो समस्या ओं से निपटने में मदद करता है। - इसमें कोई पैराबेंस नहीं होता है और यह आवश्यक तेलों और जड़ी-बूटियों के अर्क के लिए जाना जात… Read more

Comments

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...