राजधानी लखनऊ में एकीकृत ब्राहमण महासंघ संघठन ने अपने राष्ट्रिय प्रवक्ता एवम राष्ट्रीय संरक्षक के पदों पर सदस्यों को मनोनीत किया
राजधानी लखनऊ में एकीकृत ब्राहमण महासंघ संघठन ने अपने राष्ट्रिय प्रवक्ता एवम राष्ट्रीय संरक्षक के पदों पर सदस्यों को मनोनीत किया |
लखनऊ के रामा कृष्णा गोल्ड होटल में एकीकृत ब्राहमण महासंघ दवारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विवेक पांडे जी राष्ट्रीय प्रवकता माननीय श्री बी के मिश्रा जी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप दुबे जी राष्ट्रीय संरक्षक आरके मिश्रा जी पूर्व विशेष सचिव शिव प्रकाश शुक्ला जी संगठन मंत्री श्री पवन पांडे जी राष्ट्रीय मंत्री कल्राएवं संस्कृति विनोद कुमार मिश्रा (भविष्य) प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पाठक जी प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति श्रीमती निहारिका शुक्ला जी राजेश मिश्रा जी आधी अतिथि गण उपस्थित रहे इस प्रेस वार्ता का उद्देश्य राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता के पद पर माननीय श्री पी के मिश्रा जी एवम मंत्री कला एवं संस्कृति श्री विनोद कुमार मिश्रा जी को मनोनीत किया गया आगामी 21 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम एक शाम वर्दी के नाम आदर सम्मान समारोह का पोस्टल लांच किया गया |
राजधानी लखनऊ में एकीकृत ब्राहमण महासंघ संघठन ने अपने राष्ट्रिय प्रवक्ता एवम राष्ट्रीय संरक्षक के पदों पर सदस्यों को मनोनीत किया |
इस अवसर पर एकीकृत ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीके मिश्रा जी ने बताया कि एकीकृत ब्राहमण महासंघ द्वारा जो मुझे मुझे जिम्मेदारी प्रदान की गई है | मैं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी एवं अतिथियों का तहे दिल्र से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं एवं इस महासभा के द्वारा देशी तो समाज हित के लिए जो भी विशेष कार्य किया जा रहा है । मैं पूर्णता सहयोग प्रदान करूंगा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा अपने पद की गरिमा सदैव बनाए रखने के लिए निष्ठावान और कर्मठ होकर कार्य करने का हर संभव प्रयास करूंगा एकीकृत ब्राह्मण महासभा का उद्देश्य देश के सभी ब्राह्मणों को एक सूत्र में पिरो कर साथ लेकर चलना ही प्रथम कर्तव्य जीवन का | एकीकृत ब्राह्मण महासंघ एक समाजसेवी संगठन है
राजधानी लखनऊ में एकीकृत ब्राहमण महासंघ संघठन ने अपने राष्ट्रिय प्रवक्ता एवम राष्ट्रीय संरक्षक के पदों पर सदस्यों को मनोनीत किया |
यह संगठन राजनैतिक नहीं है ना ही किसी राजनैतिक पार्टी का विरोध करता है ना ही किसी जाति का विरोध करता है ना ही किसी धर्म का विरोध करता है |
यह संगठन आप सबका सम्मान करता है। एकीकृत ब्राह्मण महासंघ का हजारो ब्राहमण संत समाज एवं ब्राह्मण अग्रज एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे है।
संगठन का उद्देश
1.विलुप्त प्राय संस्कृत शिक्षा के प्रचार प्रसार का उद्देश्य ।
2.गरीब, असहाय, पीड़ित, विकलांग, विधवा परिवार की मदद का उद्देश्य ।
3.असमर्थ परिवार के बेटियों की विवाह का उद्देश्य ।
4. जीर्ण-शीर्ण संस्कृत विद्यालय की पुनः स्थापना का उद्देश्य ।
5. प्रत्येक ब्लाक , जिले में गुरुकुल की स्थापना का उद्देश्य ।
6.ब्राहमण समाज को जागरूक एकजुट करने का उद्देश्य ।
7.गृह कुटीर उदयोग द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को रोजगार का उद्देश्य
8.असमर्थ परिवार के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा का उद्देश्य ।
9.संस्कृत , संस्कृति के प्रश्नों की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति का उद्देश्य ।
Comments
Post a Comment