जय महा भारत पार्टी का आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा में 9 सूत्री चुनावी एजेंडा
1) प्रदूषण मुक्त नदियां
नदियों के दोनों तटों पर गंदगी फैलाने खाली फैक्ट्यों को हटाना व डैम हाइड्रो पावर जनेशन यूनिटी एवं सोलर पायर जनेशन पायर यूनिट लगाना जिसे लाभ मिल सके।
2) अधिक दाम नियंत्रण पॉलिसी
खड़े हुए खाद्य पदार्थों के दामों पर रोक लगाना व मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसना।
3) निशुल्क शिक्षा एवं स्कॉलरशिप पॉलिसी
विद्यार्थियों को बिना जाति धर्म के स्कॉलरशिप दी जाएगी , खेलों में भी रुच्चि दिलाने के लिए सरकार कार्य करेगी व जिलास्तर पर तकनिकी शिक्षा देना।
4) निशुल्क चिकित्सा एवं दवा पॉलिसी
सपूर्ण उत्तर प्रदेश में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा एवं दवाई दवाइयां उपलब्ध करवाना
एवं मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए आधुनिक अस्पतालों का निर्माण करना व तहसील स्तर पर एम्बुलेंस देना।
5) गारंटीड रोजगार योजना
उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए गारंटीड रोजगार योजना कही व्यवस्था करना
6) भ्रष्टाचार नियंत्रण पॉलिसी
बढ़ते हुए हर प्रकार के भ्रष्टाचार को रोकना हमारी प्राथमिकता होगी ।
7) कानून व्यवस्था पॉलिसी
बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को सुधार करके महिलाओं के ऊपर हो रहे हर प्रकार के अत्याचारों पर रोक
लगाकर हर तरह से सुरक्षा की भावना पैदा करना।
8) विधायकों को क्षेत्र में सरकारी स्थाई ऑफिस एवं आवास
जनप्रतिनिधियों को उन्हीं के परी क्षेत्र में अस्थाई सरकारी युवा आवास एवं कार्यालय की व्यवस्था करके
जनता की समस्याओं का समाधान करना।
9) उत्तर प्रदेश सरकार सेक्टर (कंपनी)पॉलिसी
उत्तर प्रदेश सरकार सेक्टर (कंपनी) को निजी कंपनी से मुक्त करा कर सरकार के नियंत्रण में चलाते ‘ सामाजिक न्याय की रक्षा करें करेंगे।
Comments
Post a Comment