लखनऊ में भारत एंटरटेनमेंट फिल्म अवार्ड ( बिफा ) द्वारा अयोजित अवॉर्ड शो शामिल होगे बॉलीवुड और भोजपुरी के दिग्गज कलाकार
राज्य के कला - संस्कृति को बढ़ावा देने एवं कलाकारों को सम्मान करने के उरेश्य से लखनऊ मै भारत एंटरटेनमेंट फिल्म अवार्ड ( बिफा ) शो का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 19 टिसबर को शहर के प्रतिष्ठित संस्थान ला - मार्टीनियर कॉलेज मेँ होगा। उक्त बात की जानकारी बुधवार को लाटूस रोड स्थित होटल पी एस इंटरनेशनल में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए शो के आयोजनकर्ता दीपक ठाकुर राजीव रंजन और अभिलाष भट्ट ने कही। उन्होंने बताया की इ्स कार्यक्रम का आयोजन रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट बैनर तले(Shuga Devi Sita Ram Pranami trust ) के द्वारा होने जा रहा है। यह कार्यक्रम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रहे स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित है क्यूंकि उनका सपना था बड़े फिल्म अवार्ड शो के तरह यूपी, बिहार में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो जिसे अब उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरा किया जा रहा है।
वहीं अपने सम्बोधन में अन्य आयोजनकर्ता राजीव रंजन कुमार ने बताया कि इस अवार्ड शो में लगभग पूरी बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार माँजूद रहेंगे। इस शो में बॉलीवुड के कई गणमान्य कलाकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा और साथ ही साथ हमारी अपनी भाषा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के समस्त ख्याति प्राप्त कलाकारों को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित करना ही हमारा लक्ष्य है। बिफा यानी भारत इंटरटेनमेंट फिल्म अवार्ड के माध्यम से हम यह भी दर्शाने का प्रयास करेंगे की हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और उत्तर प्रदेश की अपनी संस्कृति कितनी धनी है। भोजपुरी भाषा को भी राष्ट्रीय एवं विश्व पटल पर अन्य भाषाओं जैसा सम्मान दिलाना भी हमारा उद्देश्य है।
आयोजकर्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में शो की शान बढ़ाने आ रहे हैं बॉलीवुड के , करिश्मा कपूर,करिश्मा तना,रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, सनी लियोनी, ज़रीन खान, राजपाल यादव, राजू श्रीवास्तव, महिमा चौधरी, अमीषा पटेल, बॉबी देओल, गुलशन ग्रोवर, रज़ा मुराद, अली खान, मुश्ताक खान, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, मनोज वाजपेयी, पद्मश्री उदित नारायण, पद्मश्री शारदा सिन्हा, सुनील पाल, तुषार कपूर, शेखर सुमन, और . अन्य..तथा इसके साथ ही भोजपुरी की शान सुपर स्टार कुणाल सिंह, दिनेश लाल यादव, रवि किशन, कह को खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडेय, अरविन्द अकेला कल्लू, चिंटू पांडेय, प्रमोद प्रेमी, अीषंल सीण्पी मह, राहुल श्रीवास्तव, मनोज टाइगर, अवधेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दूबे, पाखी हेगड़े, मोनालिसा, रानी चटर्जी, विनय बिहारी, तनुश्री, कल्पना सिंह, अलका झा, बि जितेंद्र झा, पद्मश्री मालिनी अवस्थीएवं अन्य कलाकार। कार्यक्रम के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े निर्माता, निर्देशक द संगीतकार औ म्रैजूद रहेंगे। शो के प्रसारण के लिए विशेष तौर पर एक ऐप भी बनाया गया है जिसके तहत इस कार्यक्रम को पूरी दुनिया में देखा जा सकेगा। साथ ही बिफा ने अपना एक वेबसाइट ( http:www.befa.com.co.in ) भी बनाया है जिसके तहत लोग टिकट भी खरीद सकते हैं। .
इस शो के लेखक ख्यातिप्राप्त शो लेखक सिद्धार्थ डे, निर्देशक लोकेश भारद्वाज एवं कला निर्देशक अविरल शर्म जी हैं। जबकि परे शो का छायांकन हरदीप सिंह रंधावा जी कर रहे हैं। अवाई शो का मंच संचालन विश्व विख्यात व्यंग्य कलाकार भारती सिंह एवं स॒प्रसिद्ध गायक आदित्य नारायण जी के साथ अनिता भट्ट करेंगे और खास तड़का लगाएंगे भोजपुरी कलाकार यश कुमार और निधि झा।
Comments
Post a Comment