लखनऊ/यूपी। देश में वायु प्रदूषण का स्तर हर साल बद से बदतर होता जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। भले ही नए वाहन कानून के तहत डीजल और पेट्रोल की पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लग गया हो लेकिन लखनऊ की दम घोटू हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
ऐसे में कुछ भारतीय कंपनियों ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझा और प्रदूषण की रोकथाम के लिए तरह-तरह के सार्थक कदम उठा रही हैं।
इनमें से ही एक नाम है डॉ अभय बंसल, जिन्होंने अपनी कंपनी एबी मोटर्स के तहत एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल नीति के तहत ही इस इलेक्टिक स्कूटर का निर्माण पूरी तरह से भारत में ही किया गया है। जिनका मकसद प्रदूषण मुक्त नए भारत के निर्माण में योगदान देना है।
कारोबारी डॉक्टर अभय बंसल की इस मुहिम में कई केंद्रीय मंत्री भी उनका सहयोग दे रहे है।
लखनऊ में स्थित ग्रेंड हैलोजन रिजोर्ट में एबी मॉटस कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अभय बंसल ने इलैक्ट्रिक व्हिकल की नई तकनीकों के बारे में बताया और कहा कि यूपी लखनऊ सबसे कैपिटल होने के कारण लखनऊ वासियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम लाई गई हैं। लीगल एडवाइजर रिषभ जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एबी मॉटस कम्पनी द्वारा लखनऊ में ग्रेंड लॉन्चिंग की जानकारी दी और बताया कि इस लॉन्चिंग में कई केंद्रीय मंत्री व नामचिन्ह हस्तियां शिरकत करेंगी।
Comments
Post a Comment