Skip to main content

आर.डी.एस.ओ. में 73वां गणतंत्र दिवस का आयोजन

 



आरडीएसओ में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस समारोह में श्री संजीव भुटानी, महानिदेशक/आरडीएसओ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आरपीएफ डक की सलामी ली। आरडीएसओ स्टेडियम में अधिकारियों और कर्मचारियों के सीमित संख्या एवं एहतियात के साथ कोविड -19 के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए, श्री संजीव भूटानी महानिदेशक/आरडीएसओ ने कोविड योद्धाओं चिकित्सा कर्मवारियों और स्वच्छता कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया! महानिदेशक महोदय ने आरडीएसओ के कई प्रमुख उपलब्धियों और विकासात्मक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला | अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि रेल मंत्रालय का एकमात्र अनुसंधान एवं मानक संस्थान आरडीएसओ भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के “एक राष्ट्र एक मानक” मिशन के अंतर्गत मानक विकास संगठन (एसडीओ) के रूप में घोषित पहली संस्था बन गया है। आरडीएसओ ने पूर्ण स्वदेशी तकनीक पर आधारित वंदे भारत ट्रेन का विकास किया एवं टक्कर ओर बचाव की महत्वपूर्ण प्रणाली कवच नामक एक नई सिग्नलिंग प्रणाली का विकास किया है।वेंडर रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने हेतु आरडीएसओ नियंत्रण मद की आपूर्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पंजीकरण शुल्क 2 .5 लाख रुपये से घटाकर मात्र 15000 रुपये कर दिया गया है ओर परीक्षण शुल्क भी पूरीतरह से माफ कर दिया गया है। इन महत्वपूर्ण निर्णयों के फलस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प॑जीकत किए गए बैंडर 76.5% अधिक है। मेट्रो के सुरक्षा प्रमाणीकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण से पारदर्शिता लाने ओर अनुमोदन प्रक्रिया में लगभग 30% की तेजी लाई गयी है। आरडीएसओ इस वर्ष 11 दोलन परीक्षण ओर 15 अन्य परीक्षणों को संपादित किया। आरडीएसओ द्वारा 130 केएमपीएच की गति क्षमता वाले डब्लू ए पी 7 इंजन के भार में 14.5 टन की कमी कर इसे 160 केएमपीएच की गति के लिए उपयुक्त बना दिया है। आरडीएसओ के वेगन निदेशालय ने एल्पुमिना, कई ऐश, सीमेंट और आयरन क्राइल के परिवहन के लिए उपयुक्त बी.टी.एफ.सी टेंक वेगन एवं बी.एफ.एन.वी वैगन का विकास किया 



आरडीएसओ द्वारा ज्वलनशील खाना पकाने वाली पेंट्री कार के लिए विदयुत्‌ योजना को अंतिम रूप दिया गया । “मेक इन इंडिया” पहल के अंतर्गत आरडीएसओ ने सीएसडबल्यू के सहयोग से 9000 एचपी के विदधुत इंजन डब्लू ए जी 9 एच एच एवं 6000 एच पी क्षमता वाले डब्लू डी जी 6जी रेल इंजन का विकास किया है। जिसके द्वारा भारी मालगाड़ियों के संचालन में सुविधा मिलेगी। आरडीएसओ ने यात्रियों के यात्रा को यादगार बनाने के लिए विस्टाडोम टुरिस्ट कोच, रेल परिवहन क्षमता में सुधार के साथ-साथ यात्रियों के भाड़े में कमी हेतु एयर स्थ्रिंगयुक्त एलएचबी वातानुकूलित प्री-टायर एकोनोमी क्लास कोच एवं एफ एम जी सी के सुगम परिवहन के लिए आई सी एफ एसी कोच का विकास किया। डबल ओर ट्रिपल डी डब्लू एआर एफ कंटेनर का विकास एवं गार्ड रहित मालगाड़ी के लिए एंड ऑन ट्रेन टेलीमेट्री ((ओटीटी) शुरू करने की भी योजना पर कार्य कर रहे हैं। अपने संबोधन में महानिदेशक महोदय ने बताया कि राष्ट्रीय डिजिटल भारत पहल के तहत आरडीएसओ द्वारा ऑनलाइन यूवीएएम पोर्टल का विकास किया गया है, जो कि रेल कार्यों से जुड़े वेंडरों को अधिक से अधिक जोड़ेगा, यह पोर्टल उद्योग जगत के लिए सरलता एवं पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण साबित होगा |कोविड से निपटने के लिए आरडीएसओ अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए 180 एल एम पी क्षमता का पीएसए संयंत्र स्थापित किया एवं आरडीएसओ अस्पताल को स्वतंत्र अस्पताल दर्जा दिया गया। इस अवसर पर आजादी के 75 वें वर्ष को “आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत आयोजित किए गए कविता, स्लोगन, पोस्टर, निबन्ध आदि विभिन्न प्रतियोगताओं में शामिल प्रतिभागियों को प्रथम,

Popular posts from this blog

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन के क्रम में  कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नामित पर्यवेक्षक डा0 दुर्गेश श्रीवास्तव, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के संचालन में हुये निर्वाचन को अपने पत्रांक संख्या MF-26883/सम्बद्धता अनु0/2023 दिनाॅक 28.11.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष डा0 सत्यकाम आर्य, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मौर्या तथा 07 सदस्य निर्वाचित किये गये व 05 सदस्य पदेन नामित हुये।

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &