Skip to main content

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में लंबे समय से व्याप्त अनियमितताओ पर हुई प्रेस वार्ता


उच्चतम न्यायालय द्वारा देश में क्रिकेट के सुचारू रूप से संचालन के लिए गठित जस्टिस लोढा समिति के नियमो और दिशा निर्देशों का पूर्णतः उल्लंघन ,उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लगातार किया जा रहा है। 


1. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिंए शन द्वारा कुछ दिन पूर्व घोषित उप चुनाव भी नियमों के विपरीत और उच्च्तम न्यायालय के नियमो का उल्लघन है। नियम विरुद्ध और गलत तरीके से बनाये गए लगभग 30 लाइफ मेंबर और कारपोरेट मेंबर तथा डायरेक्टर की अयोग्यता को लेकर उच्च न्यायालय में अपैक्स कौंसिल मेंबर द्वारा रिट भी दायर की गई है जिस पर अगली सुनवाई की तारीख 3 फरवरी है। उच्च न्यायालय में विचाराधीन इस प्रकरण के बाद भी आगामी 15 फरवरी 2022 को 3 पदों और 2 अपैक्स कउन्सिल सदस्यो के चुनाव कराना सरासर उच्च न्यायालय की अवहेलना है और उच्च न्यायालय इलाहाबाद को दर किनार करके किया जा रहा है। उच्च न्यापालय इलाहाबाद द्वारा गलत तरीके से बनाये लाइफ मेंबर को पिछली सुनवाई 10 जनवरी 2022 को नोटिस भी जारी करने के आदेश दिए गए है। इसके अलावा गलत तरीके से बनाये गए अनेक लाइफ मेंबर का नाम भी आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की मतदाता सूची में शामिल है जो कि एसोसिएशन की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है। 


यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 96 सदस्यों की जारी की गई वोर्टिंग लिस्ट के मतदाताओं से चुनाव आलाइन कराया जा रहा है जबकि प्रदेश और देश में विधान सभाओं के चुनाव जिनमे करोड़ो मतदाता हिस्सा लेंगे, फिजिकली बूथ के माध्यम से 10 फरवरी से 10 मार्च के मध्य कराए जाएंगे ,जिससे साबित होता है कि आनलाइन वोर्टिंग कराने का उद्देश्य संदेहास्पद और असवैधानिक है ।जिसमे हेराफेरी की पूर्ण संभावना नजर आती है। 


यहां यह उल्लेख करना भी महत्वपूर्ण है कि जहा यू पी सी ए में वर्ष 2017 में 31 लाइफ मेंबर थे जिनमे से लगभग 435 मेंबर का स्वर्गवास हो चुका चूका है , इस सूची को वर्ष 2021 तक चुपचाप बढ़ाकर 55 कर दिया गया है। प्रदेश के 75 में से अभी भी लगभग आधे जिले मान्यता को तरस रहे है।यह विडबना है कि यू पी सी ए  में अपना एकाधिकार बनाये रखने को अपने खास लोगो को लाइफ मेंबर बना लिया गया जबकि उक्त 38 जनपद अभी तक मान्यता की राह देख रहे है। 


2    यू पी सी ए  की सर्वोच्च समिति अपैक्स कौंसिल को संविधान के अनुसार सुप्रीम मानते हुए अनेक क्रिकेट के संचालन की लगभग सारी शक्तियां दी गई है, जिनमे क्रिकेट से जुड़े सभी निर्णय जैसे विभिन्न समितियों का गठन एव मैचों के संचालन आदि शामिल है परंतु  यू पी सी ए द्वारा सरासर इसका उल्लंघन करते हुए संविधान के चैप्टर 10 के रूप में निदेशकों के जरिये निर्णय लिंए जा रहे है जोकि पूर्णतः असंवैधानिक है। यहां यह भी उललखनीय है कि चैष्टर 10 को यू पी सी ए के संविधान में बाद में सम्मिलित किया गया है। 


(प्रतिलिपि संलग्न है 


3  यू पी सी ए के तत्कालीन सचिव द्वारा उच्चतम न्यायालय मुध्बई क को दिए गए पत्र दिनांक ,15 दिसंबर 2020, में उल्लेखित है कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन में निदेशकों की कोई भूमिका नही है और उनका कार्य क्षेत्र मात्र यू पी सी ए  की स्थापना तक ही है ॥सारे निर्णय लेने का अधिकार अपैक्स कउन्सिल ,गवर्निंग और आम सभा को ही है। जबकि वास्तविकता इसके विपरीत रही है। यहां सारे निर्णय अपैक्स कउन्सिल के बजाय बोर्ड आफ डायरेक्टर के द्वारा लिए जा रहे है जो कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का सरासर उल्लघन है। जबकि तत्कालीन सचिव यू पी सी ए के इस पत्र में इस बिंदु का उल्लेख बी सी सी आई के तत्कालीन चुनाव अधिकारी श्री ए के ने ज्योति 15 दिसंबर 2020 के अपने स्क्रूटिनी पत्र में भी किया है जोकि वर्तमान में आगामी चुनाव के लिंए चुनाव अधिकारी निषुक्‍त किये गए है।  यू पी सी ए में चुनाव की तारीख और प्रकिर्या भी डायरेक्टर द्वारा तय की गई है जोकि सरासर गलत है। 


4 आगामी होने वाले चुनाव की इस आनलाइन प्रकिया का विरोध भी विभिन्न स्तर से चुनाव अधिकारी को किया गया है क्योंकि ये मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। 




5. 30 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वर्चुअल ईजी एम का आयोजन भी बिना अपैक्स कउन्सिल की स्वीकृति ति के पास कराये बिना किया गया था जोकि पूर्णत: अवैध था। एजेंडा और मीर्टिंग की तिथि नियमो केअनुसार अपैक्स कॉसिल द्वारा स्वीकृत कराना अनिवार्य है। 


 5. 21 दिसंबर को ए जी एम को भी आनलाइन आपोजित कराना भी सरासर गलत था क्योकि सर्व विदित है कि मीर्टिंग में सभी के माइक म्पूट करके 5 


10 मिनट में आनन फानन में मीटिंग खत्म कर एक तरफा निर्णय ले लिए गए जबकि क्रिकेट विकास पर किसी सदस्य के सुझाव नही लिए गए। 


6 .पिछली आम सभाओ और अपेक्स कौंसिल बैठकों की मिनट्स अभी तक बार बार मांगने पर भी उपलब्ध नही कराई गई है और वर्तमान में अंतिम बैठक की मिनट्स भी जो दी गई है वे अपूर्ण है और उस मीर्टिंग के जारी एजेंडे से कतई मेल नही खाती है। 


इस प्रेस वार्ता के माध्यम से हम अपैक्स कौंसिल सदस्य उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश में सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिकेट खेल और खिलाड़ियों के साथ हो रही मननमानियों और उनके निराकरण के लिए सबका ध्यान आकर्षेत कराना चाहते है | 




राकेश मिश्रा 


कमल चावला 


मनोज पुंडीर 


डॉ जावेद अहमद 


अभिषेक शुक्ला 


सभी अपैक्स कौंसिल सदस्य उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन

Popular posts from this blog

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन के क्रम में  कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नामित पर्यवेक्षक डा0 दुर्गेश श्रीवास्तव, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के संचालन में हुये निर्वाचन को अपने पत्रांक संख्या MF-26883/सम्बद्धता अनु0/2023 दिनाॅक 28.11.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष डा0 सत्यकाम आर्य, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मौर्या तथा 07 सदस्य निर्वाचित किये गये व 05 सदस्य पदेन नामित हुये।

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &