168 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आर के चौधरी ने किया चुनाव प्रचार
समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय आर० के० चौधरी जी ने विधान सभा क्षेत्र मलिहाबाद 168 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार (सोनू कनौजिया) के समर्थन में चौपाल, जनसंपर्क करके सोनू कनौजिया को विजय बनाने की अपील की और ग्राम पंचायत मुजासा के प्रधान हाफिज जुबैर, महेंद्र रावत, मोहित रावत, नसीम अहमद की नर्सरी पर चौपाल लगाया एवं ग्राम पंचायत मुजासा में जनसंपर्क किया,
जिसमें पूर्व राज्यमंत्री हाजी इंसाराम अली, अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव अमान हसन खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सैयद फिरोज खान पूर्व सभासद हसनैन अली, विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार यादव, सेक्टर पर्वेक्षक मसूद हसन खान, वर्तमान सभासद चांद मियां व मंजू खान, अनुपम गौतम जिला उपाध्यक्ष शहजाद अहमद खा और तमाम लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया, दूसरा कार्यक्रम केवलहर में माला पहनाकर सभासद चांद मिया और मंजू मियां का जोरदार स्वागत किया जिनके साथ राजा, बाली, सलीम खान अल्पसंख्यक सभा ओर तीसरा कार्यक्रम ग्राम पंचायत बख्तियार नगर बाबा साहब की मूर्ति पर माला पहना कर जनसंपर्क किया। चौथा कार्यक्रम ग्राम पंचायत दुलारमऊ में पूर्व प्रधान नसीम बेग, गुड्डू रावत मंत्री जी को माला पहना कर जनसंपर्क कराया और चौपाल किया और उसके उपरांत ग्राम सैफलपुर, ढेंडेमऊ, पूर्वा वा कसमंडी खुर्द में पूर्व प्रधान वासी अहमद और मदारी लाल रावत ने जनसंपर्क करा कर मॉल को रवाना हुए!
Comments
Post a Comment