169 बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस प्रत्याशी श्री ललन कुमार जी के साथ खास बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया की इस गांव की सड़के नहीं सही है, अच्छे अस्पताल नहीं है यहां ना ही अच्छे स्कूल हैं । अस्पताल जो CSC केंद्र बने हुए हैं उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है साथ ही साथ महंगाई जो आ गई है वो तो महंगाई आसमान छू रही है इसीलिए तैयारी उनको करना चाहिए जिन्होंने जनता को लूटा है । कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी है एवं कांग्रेस पार्टी के सिपाही भी है । जब कोरोना महामारी तब हमारी जनता की मदद करने कोई भी नहीं खड़ा हुआ लोग उनके घर राशन दवाइयां आगे के दिनों को काटने के लिए घर खर्च कुछ भी नहीं था लोग जहां थे वहां फंस गए तब हमारी कांग्रेस सरकार के सिपाहियों ने अपने घरों से बाहर निकल कर उन लोगों की मदद करें उनके घरों में राशन दवाइयां और बाकी सारी मूलभूत आवश्यकताओं की चीजों को पहुंचाया जो लोग राजस्थान बिहार दिल्ली आदि जगहों पर फंस गए थे उनके लिए टिकट की व्यवस्था कर उन्हें अपने गांव उनके शहरों में पहुंचाया लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए जो बीमार थे उन्हें इलाज अगर घर में मुमकिन है तो घर में नहीं तो अस्पताल में लेकर गए हमारे दिल्ली में जो लोग फंसे हुए थे ।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment