युवाओं को खेलो के लिए बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब बनवाएंगे 169 बीकेटी के कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार
लखनऊ/बक्शी का तालाब, 15 नवम्बर 2022 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने बक्शी का तालाब विधानसभा के ग्राम मंझोरिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ किया। साथ ही, युवाओं को खेल हेतु प्रोत्साहित करते हुए ललन कुमार ने कहा कि बक्शी का तालाब (169)
विधानसभा में खेल के क्षेत्र में युवाओं के प्रोत्साहन के लिए कभी कोई आगे नहीं आया। जबकि बच्चों और युवाओं के लिए खेल बहुमूल्य है। यह उनके स्वस्थ रहने के लिए सर्वोत्तम गतिविधि है। विधानसभा में खेल से जुडी किसी भी प्रकार की सुविधा मौजूद नहीं है।
इस वजह से छोटे-छोटे गाँवों से निकलने वाली प्रतिभाएँ आगे नहीं बढ़ पा रहीं। कई सरकारें आयीं-गयीं मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी ज़रूरी है।
मैं चाहता हूँ कि देश में खेले जा रहे विभिन्न खेलों में बीकेटी विधानसभा के युवाओं की प्रतिभागिता बढे। मैं इस विधानसभा के युवाओं को देश का प्रतिनिधित्व करते देखना चाहता हूँ।
विधानसभा चुनाव के बाद बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के युवाओं के लिए "स्पोर्ट्स क्लब" बनवाऊंगा।
Comments
Post a Comment